Current Affairs 1 June to 15 June 2018
®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®
®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®
• इज़रायल और जिस देश ने शिक्षा के क्षेत्र में एक समझौते किया है जिसके तहत दोनों देश एक-दूसरे की इतिहास की किताबों में सुधार कर सकेंगे- म्यांमार
• हाल ही में जिस भारतीय वेटलिफ्टर के डोप टेस्ट में फेल होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग महासंघ ने उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है- संजीता चानू
• सरकार द्वारा 31 मई 2018 को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2018 तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर जितने प्रतिशत रही जो नवंबर, 2016 में हुई नोटबंदी के बाद सर्वाधिक है-7.7 प्रतिशत
• रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) को 2017-18 में अब तक का सबसे अधिक 36,075 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ हुआ और वह लगातार जितने साल सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली भारतीय कंपनी बन गई है- तीसरे साल
• भारत के जिस दिग्गज डिस्कस थ्रोअर एथलीट ने 30 मई 2018 को एथलेटिक्स से संन्यास की घोषणा कर दी- विकास गौड़ा
• केंद्र सरकार और विश्व बैंक के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण सड़क परियोजना को अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु जितने करोड़ डॉलर के कर्ज के लिए समझौता हुआ-50 करोड़ डॉलर
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2018 को जिस देश में रुपे कार्ड, भीम और एसबीआई ऐप को लॉन्च किया- सिंगापुर
• केन्द्र सरकार ने मई 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए जितने लाख मकानों के निर्माण को मंजूरी दे दी है-1.5 लाख
• चीन ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलीबारी रोकने के लिए जिस वर्ष के संघर्षविराम समझौते का पालन करने के भारत और पाकिस्तान के फैसले का स्वागत किया- वर्ष 2003
• संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने जिस राज्य में से ताजे फल और सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है- केरल
• जिस सॉफ्टवेयर कंपनी ने हाल ही में गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट को पछाड़ विश्व की तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बनी- माइक्रोसॉफ्ट
• अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 7.5% से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-7.3%
• भारत और इंडोनेशिया के बीच रक्षा, रेलवे, अंतरिक्ष, फार्मा, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक और शिक्षा क्षेत्र समेत जितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं-15
• प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुसार बैंक धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्डरिंग रोकथाम कानून के तहत रोटोमैक कंपनी और उसके निदेशकों की जितने करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त की है-177 करोड़ रुपये
• इंडोनेशिया ने भारत को सामरिक रूप से महत्वपूर्ण किस बंदरगाह के आर्थिक और सैन्य इस्तेमाल की मंजूरी दी है – सबांग
• जिस हाईकोर्ट ने पानी की कमी का सामना कर रहे शिमला के 224 होटलों का पानी का कनेक्शन काटने का आदेश दिया है- हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई 2018 को इंडोनेशियाई नागरिकों को भारत का जितने दिनों का वीज़ा मुफ्त में देने की घोषणा की-30
• पाकिस्तान के पेशावर शहर में हाल ही में जिस सिख नेता की हत्या कर दी गई – चरणजीत सिंह
• वह भारतीय राज्य जिसने विभाजन के चार वर्ष पश्चात् अपने राजकीय चिन्हों की घोषणा की – आंध्र प्रदेश
• शोधकर्ताओं ने इस मानव अंग को 3डी प्रिंट के जरिये विकसित किये जाने की घोषणा की – कॉर्निया
• भारतीय और नेपाल के सैनिकों में आपसी सैन्य समन्वय स्थापित करने के लिए इस नाम से उत्तराखंड में संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया – सूर्य किरण
• यूएस पैसिफिक कमांड का नाम परिवर्तित करके रखा गया - यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड
• संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने 28 मई 2018 को जिस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को दुनिया के पहले पूर्ण सौर ऊर्जा संचालित हवाई अड्डे के रूप में मान्यता दी- कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
• जिस राज्य सरकार ने 'प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान परियोजना' प्रारम्भ की है- हिमाचल प्रदेश
• केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति को कार्यालय खर्च के लिए प्रति वर्ष जितने लाख रुपये देने का फैसला किया है-1 लाख रुपये
• भारत और जिस देश के बीच 2003 में हुए सीज़फायर समझौते को पूरी तरह लागू करने पर सहमति बन गई है- पाकिस्तान
• भारत ने जिस बैंक के साथ राजस्थान परियोजना के लिए 21.7 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया- विश्व बैंक
• विश्व की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भारत की सबसे उम्रदराज महिला जो बन गई हैं- संगीता बहल
• देश में हाथियों को संरक्षण प्रदान करने तथा उन्हें आवाजाही का सुरक्षित मार्ग देने हेतु चलाए गये अभियान का नाम है – गज यात्रा
• भारत के वरिष्ठ राजनयिक का क्या नाम है जिन्हें हाल ही में उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया गया है - पंकज सरन
• शोधकर्ताओं द्वारा हाल ही में इस स्थान पर समुद्र के भीतर पर्वत श्रृंखलाएं एवं गहरी घाटियाँ खोजी गईं – अंटार्कटिका
• इस खिलाड़ी को हाल ही में आईपीएल 2018 के इमर्जिंग प्लेयर के रूप में सम्मानित किया गया – ऋषभ पंत
• उत्तर भारत का वह पर्वतीय क्षेत्र जहां पानी का भीषण संकट छाया हुआ है – शिमला
• अमेरिकी फाइनेंशियल मैगज़ीन बैरंस द्वारा प्रकाशित विश्व के शीर्ष 30 सीईओ की सूची में शामिल अकेले भारतीय का नाम – आदित्य पुरी
• जिस देश में ग्लोबल विंड समिट का पहला संस्करण आयोजित किया गया- जर्मनी
• रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने रक्षा बलों के लिए जितने करोड़ से अधिक के उपकरण खरीद की स्वीकृति दी-6900 करोड़
• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जिसे पहला मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है- सुधा बालकृष्णन
• जिस देश की रग्बी बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए सिया कोलिसी को राष्ट्रीय टीम स्प्रिंगबॉक्स का कप्तान बनाया है- दक्षिण अफ्रीका
• फिल्म 'पाकीजा' से मशहूर हुईं जिस दिग्गज अभिनेत्री का मुंबई में निधन हो गया- गीता कपूर
• चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 क्रिकेट में जितने मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं-150 मैच
• इटली के राष्ट्रपति सर्जीयो मैतरेला ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के जिस पूर्व अधिकारी को देश का अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया है- कार्लो कॉटारेली
• जिस फ्रांसीसी अरबपति और दसॉल्ट समूह के चेयरमैन का 28 मई 2018 को उनके पेरिस स्थित कार्यालय में निधन हो गया- सर्ज दसॉल्ट
• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य स्वास्थ्य विभाग में अध्यापन कार्य में लगे हुए प्रोफेसरों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 58 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी है- तेलंगाना सरकार
• वह टीम जिसने वर्ष 2018 का थॉमस कप बैडमिंटन खिताब जीता है- चीन
• आईपीएल-11 में सर्वाधिक 37 छक्के लगाने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के जिस विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ने 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीज़न' का खिताब जीत लिया है- ऋषभ पंत
• लैटिन अमेरिकी देश नाटो में शामिल होने वाला पहला देश जो बन गया है- कोलंबिया
• जिस राज्य सरकार ने राज्य में प्रत्येक किसान के लिए 5 लाख रुपये तक का जीवन बीमा प्रदान करने की एक अनूठी योजना पर काम कर रही है- तेलंगाना
• जिस देश में जनमत संग्रह से ‘गर्भपात’ पर लगे प्रतिबंध को खत्म कर दिया गया- आयरलैंड
• कर्नाटक के जिस नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक की सड़क हादसे में मौत हो गई है- सिद्दू बी. न्यामगौड़ा
• केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने स्कूाली शिक्षा के समग्र विकास हेतु जिस योजना को आरंभ की है- समग्र शिक्षा
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में जिस राज्य में पतरातू सुपर थर्मल पावर परियोजना का शुभारंभ किया गया- झारखंड
• वैश्विक पवन उर्जा सम्मेलन 2018 का आयोजन जिस स्थान पर किया जायेगा- हैम्बर्ग
• हाल ही में पाकिस्तान का अंतरिम प्रधानमंत्री जिसे नियुक्त किया गया है- नासिर-उल-मुल्क
• हाल ही में विश्व बैंक द्वारा समर्थित स्वच्छ भारत विज्ञापन अभियान को जिस फिल्म अभिनेता द्वारा लॉन्च किया गया- अक्षय कुमार
• भारत ने हाल ही में जिस देश में अपना दूसरा आईटी कॉरिडोर बनाया- चीन
• भारत ने अपनी सैन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु रूस से जिस मिसाइल रोधी प्रणाली की खरीद पर बातचीत प्रक्रिया पूरी की है- एस-400
• ताइवान ने जिस देश के साथ बढ़ते तनाव के बीच 07 जून 2018 को बड़े पैमाने पर सैन्याभ्यास किया- चीन
• इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा जारी किए गए 2018 के ग्लोबल पीस इंडेक्स में भारत 163 देशों की सूची में जितने स्थान पर रहा-137वें
• ई-कचरे की समस्या पर लगाम हेतु जिस सरकार ने लोगों से पुराने फोन, कंप्यूटर, राउटर और अन्य बेकार इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने की योजना शुरू की है- राजस्थान सरकार
• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा निर्धारित वर्तमान रेपो दर जो है-6.25%
• ब्रिटेन के फाइनेंशियल आचरण प्राधिकरण (एफसीए) ने जिस बैंक की लंदन शाखा पर 8 करोड़ रुपये का जुर्माना और 5 महीने तक डिपोजिट लेने पर पाबंदी लगाई है- केनरा बैंक
• शाहरुख़ खान की चचेरी बहन का नाम जो पाकिस्तान के पेशावर से चुनाव लड़ने के कारण चर्चा में हैं – नूर जहां
• हाल ही में इस राज्य में “गोपबंधु संसद स्वास्थ्य बीमा योजना” शुरू की गई है – ओड़िशा
• हाल ही में इस मंत्रालय द्वारा “सेवा भोज योजना” शुरू की गई है – संस्कृति मंत्रालय
• वैश्विक व्यस्क तंबाकू सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2009-10 से 2016-17 के दौरान भारतीय वयस्कों में तंबाकू की लत 34.6 फीसदी से घटकर इतना प्रतिशत हो गई है – 28.6%
• भारतीय नौसेना ने यमन के सोकोट्रा द्वीप पर फंसे 38 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए इस नाम से अभियान चलाया – ऑपरेशन निस्तार
• वह राज्य जिसके द्वारा राज्य में व्यवसाय को सरल बनाने हेतु ‘बिज़नेस फर्स्ट पोर्टल’ लॉन्च किया गया – पंजाब
• आरबीआई ने हाल ही में आईडीएफसी बैंक और जिस बैंक के विलय को मंज़ूरी दे दी हैं- कैपिटल फर्स्ट
• बीसीसीआई ने जिस भारतीय खिलाड़ी को दो सीज़न (2016-17 और 2017-18) में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'बेस्ट इंटरनैशनल क्रिकेटर' चुना है- विराट कोहली
• ऑस्ट्रेलियाई थिंक टैंक 'इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड पीस' (आईईपी) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, जो देश लगातार 11वें वर्ष भी दुनिया का सर्वाधिक शांतिपूर्ण देश है- आइसलैंड
• विश्व बैंक ने भारत सरकार की ‘अटल भूजल योजना’ के लिए जीतनी राशि की मंजूरी दी है-6000 करोड़ रुपये
• जिस देश ने 'नतांज़' न्यूक्लिअर फैसिलिटी में यूरेनियम संवर्धन क्षमता को बढ़ाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है- ईरान
• जिस क्षेत्रीय क्रिकेट संघ को हाल ही में बीसीसीआई का 'सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन पुरस्कार' मिला है- दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन
• एसोचैम के अध्ययन के अनुसार, दुनिया में ई-कचरे का पांचवां सबसे बड़ा उत्पादनकर्ता देश जो है- भारत
• आरबीआई ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले महानगरों में किफायती मकानों हेतु आवास ऋण की मौजूदा सीमा को 28 लाख रुपये से बढ़ाकर जितने लाख रुपये कर दिया है-35 लाख रुपये
• फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले ऐथलीटों की सूची में जिस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी करीब 161 करोड़ रुपये के साथ 83वें नंबर पर हैं- विराट कोहली
• वर्ल्ड बैंक की ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक, भारत की वृद्धि दर 2018-19 में 7.3 प्रतिशत और 2019-20 में जितने प्रतिशत रह सकती है-7.5 प्रतिशत
• वह स्थान जहां देश का पहला एयरपोर्ट बनाया जा रहा है जिसके रनवे के नीचे से गुज़रेगा नैशनल हाइवे – वाराणसी
• उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत इस कम्पनी की फूड पार्क के लिए ग्रेटर नोएडा में दी गई ज़मीन का आवंटन रद्द कर दिया है – पतंजलि
• देश की पहली नेत्रहीन महिला आईएएस जो केरल में सहायक कलेक्टर बनीं - प्रांजल पाटिल
• वह राज्य जहां सरकारी कार्यालयों में एक बार प्रयोग होने वाली पानी की प्लास्टिक बोतलों पर बैन लगा दिया गया है – हरियाणा
• माइक्रोफाइनेंस फर्म भारत फाइनेंशियल और इस बैंक के विलय को हाल ही में बीएसई-एनएसई द्वारा मंजूरी प्राप्त हुई – इंडसइंड बैंक
• वह दूरसंचार कम्पनी जिसे दूरसंचार विभाग ने 100% एफडीआई की अनुमति प्रदान की – आइडिया
• केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने इस संग्रहालय की स्थापना के लिए तीन उच्च स्तरीय पैनल का गठन किया – भारत के प्रधानमंत्री संग्रहालय
• पर्यावरण दिवस पर जारी की गई पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (ईपीआई) की रेटिंग में भारत को मिला स्थान – 177
• केंद्र सरकार द्वारा इतने बैंकों का विलय करके नया बैंक बनाया का सकता है – चार
• इन्हें हाल ही में गो-एयर का सीईओ नियुक्त किया गया - कॉर्नेलिस रिसविक
• हरियाणा सरकार ने राज्य के पुरुष कर्मचारियों को जितने दिन की 'पैटरनिटी लीव' (पितृत्व अवकाश) देने का फैसला लिया है-15 दिन
• विश्व पर्यावरण दिवस-2018 का थीम है- प्लास्टिक से होने वाले कचरे को समाप्त करना
• दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में जिसे नामित किया गया- कगिसो रबाडा
• जिस बैंक ने हाल ही में डिजिटल माध्यम से लेनदेन बढ़ने के साथ ही ग्राहकों को इसमें होने वाली धोखाधड़ी के प्रति सतर्क किया है- भारतीय रिजर्व बैंक
• हाल ही में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर यह रखा गया है - पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन
• एसोचैम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ई-कचरा उत्पादन के मामले में विश्व में जिस देश का 5वां स्थान है- भारत
• जिस देश की कंपनी गैज़प्रोम ने लिक्विफाइड नैचुरल गैस (एलएनजी) की पहली खेप भारत भेजी है- रूस
• स्विस बैंक यूबीएस द्वारा कराए गए सर्वे में जिस शहर के लोगों को सबसे अधिक मेहनतकश बताया गया है- मुंबई
• सोशल मीडिया पर महिलाओं को अभद्र और अशिष्ट रूप में प्रस्तुत करने से रोकने के लिए इस विभाग के अंतर्गत एक केंद्रीय एजेंसी बनाने का निर्णय किया गया है – राष्ट्रीय महिला आयोग
• किसानों को उत्त म तकनीक और आय बढ़ाने के बारे में सहायता और सलाह प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया अभियान – कृषि कल्याण अभियान
• जॉर्डन के प्रधानमंत्री जिन्होंने हाल ही में देश भर में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच इस्तीफ़ा देने की घोषणा की - हानी अल-मुल्की
• इन्हें हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया – महेश कुमार जैन
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस ऐप के ज़रिए देश के लोगों से उनके क्षेत्रीय सांसदों और विधायकों का फीडबैक मांगा है- नमो ऐप
• सेबी ने शराब कारोबारी विजय माल्या के पूंजी बाज़ार में कारोबार करने पर जितने वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है-3 वर्ष
• भारत और सिंगापुर के बीच 01 जून 2018 को रक्षा, आर्थिक सहयोग समेत जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए- आठ
• वह राज्य जिसने पत्रकारों हेतु ‘गोपाबंधु संसद स्वास्थ्य बीमा योजना’ नामक योजना शुरू की- ओडिशा
• जिस राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 04 जून 2018 को शिमला और चंडीगढ़ के बीच 'हेली-टैक्सी' सेवा का उद्घाटन किया- हिमाचल प्रदेश
• न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम ने 02 जून 2018 को जितने साल बाद रग्बी मैच खेला-18 साल
• स्विट्ज़रलैंड के इन्वेस्टमेंट बैंक यूबीएस की स्टडी के मुताबिक, जिस शहर में एक कर्मचारी सालाना औसत 3,314.7 घंटे काम करता है, जो दुनिया के 77 प्रमुख शहरों में सर्वाधिक है- मुंबई
• जिस मंत्रालय ने नई योजना 'सेवा भोज योजना' शुरू की है- संस्कृति मंत्रालय
• जिस राज्य सरकार ने मई 2018 में 15 और जिलों में पीडि़त महिलाओं के लिए 'वन स्टॉप सेंटर' (ओएससी) स्थापित करने का फैसला किया है- हरियाणा
• जिस राज्य सरकार ने शून्य आधारित प्राकृतिक खेती ‘स्केल-आउट’ योजना शुरू की- आंध्र प्रदेश
• एससीओ बैठक में इस देश ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से गुज़रने वाली चीन की परियोजना 'वन बेल्ट, वन रोड' परियोजना का समर्थन नहीं किया – भारत
• जी-7 ने सम्मेलन के दौरान शरणार्थियों समेत महिलाओं और लड़कियों की सहायता व शिक्षा के लिए इतना खर्च करने की घोषणा की है – तीन बिलियन डॉलर
• भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने अब तक इतने गोल दागकर अर्जेंटीना के लियोनल मेसी के रिकॉर्ड की बराबरी की – 64
• केंद्र सरकार ने इन्हें संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का कार्यवाहक चेयरमैन नियुक्त किया है – अरविन्द सक्सेना
• तेलंगाना की वह छात्रा जो मात्र 16 साल की उम्र में बी.टेक. की पढ़ाई पूरी करके राज्य की सबसे कम उम्र की महिला इंजीनियर बन गई हैं - कासीभट्ट सम्हिता
• केंद्र सरकार ने इन्हें केंद्रीय सतर्कता आयोग का प्रमुख नियुक्त किया है – शरद कुमार
• वह देश जिसमें वर्ष 2018 का जी-7 सम्मेलन आयोजित किया गया – कनाडा
• वह पद जिसके लिए केंद्र सरकार ने यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा की अपेक्षा सीधी भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की – आईएएस अधिकारी
• इंस्टिट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017 में हुई हिंसा से भारत में जीडीपी को इतना प्रतिशत हानि हुई है – नौ प्रतिशत
• वह खिलाड़ी जिसने फ्रेंच ओपन टेनिस ख़िताब जीता है – राफेल नडाल
• भारत ने जिस देश को हराकर इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल खिताब -2018 जीता- केन्या
• जिस एशियाई देश में एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2018 आयोजित किया गया- जापान
• जिस देश ने भारत के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत भारत से गैर-बासमती चावल आयात करने पर सहमति मिली- चीन
• स्वच्छ भारत के तहत ग्रामीण स्वच्छता कवरेज जून 2018 में जितने प्रतिशत तक पहुँच गया-85%
• लघु अवधि के जिस सीमा तक के फसल ऋणों पर ब्याज में सब्सिडी देने की योजना चालू वित्त वर्ष से प्रत्यक्ष अंतरण लाभ के माध्यम से लागू की जाएगी-3 लाख रुपये
• भारत ने एनआईपीआई पहल के तहत जिस देश के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं- नॉर्वे
• इस महिला खिलाड़ी ने महिला एकल फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2018 जीता है - सिमोना हालेप
• इस देश की महिला क्रिकेट टीम ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनाया है – न्यूज़ीलैंड
• विश्व भर में इस दिन बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य बाल श्रम के विरुद्ध लोगों में जागरुकता फैलाना है – 12 जून
• रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की शिकायतों के निवारण हेतु लॉन्च किया गया एप्प – रेल मदद
• वह स्थान जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के बीच वार्ता आयोजित की गई – सेंटोसा द्वीप
• रेलवे मंत्रालय द्वारा दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को काउंटर पर लाइन लगाये बिना इस सुविधा से टिकट प्रदान किए जायेंगे – साझा सेवा केंद्र
• केंद्र सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तीसरे चरण के तहत जितने स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थानों को जोड़ा है- दस
• भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच का नाम जिनकी शिकायत पर SAI ने क्षेत्रीय केंद्रों में अधिक औचक निरीक्षण करने का आदेश जारी किया – हरेन्द्र सिंह
• वह देश जिसके अनुसार नाटो की नई सैन्य योजना पूरे महाद्वीप के लिए खतरा है – रूस
• सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने इस देश के मुख्य बंदरगाह वाले शहर होदीदाह पर हमला किया – यमन
• वह सरकारी संगठन जिसने स्टार्टअप्स को शेयर बाज़ार में सूचीबद्ध करने की सुविधा देने के लिए एक पैनल गठित किया – सेबी
• जिस हाईकोर्ट ने राज्य की सभी निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजनाओं पर रोक लगा दी है- उत्तराखंड हाईकोर्ट
• हरियाणा सरकार ने राज्य में सरकारी नौकरियों में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 से बढ़ाकर जितने वर्ष कर दी है-42 वर्ष
• दूरसंचार नियामक ट्राई के मुताबिक, जिस दूरसंचार कंपनी ने कमाई के लिहाज़ से मार्च तक करीब 20% बाज़ार हिस्सेदारी के साथ देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई है- रिलायंस जियो
• जिस राज्य के शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों के लिए पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों की सूची जारी की है, जिसमें कहा गया है कि महीने के तीसरे शनिवार छात्र संतों के प्रवचन सुनेंगे- राजस्थान
• मालदीव की एक अदालत ने जिस पूर्व राष्ट्रपति को पुलिस की जांच में सहयोग नहीं करने पर 19 महीने जेल की सज़ा सुनाई है- मामून अब्दुल गयूम
• केंद्र सरकार ने जिस बैंक को कारोबार वृद्धि की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के जरिये 24,000 करोड़ रुपये की शेयरपूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी हैं- एचडीएफसी बैंक
• जिस देश के एक संघीय न्यायाधीश ने दूरसंचार और केबल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एटीऐंडटी और मीडिया कंपनी टाइम वॉर्नर के 5.7 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावित सौदे को बिना किसी शर्त के मंज़ूरी दे दी है- अमेरिका
• गावित मुरली कुमार ने गौडेन स्पाइक प्रतियोगिता में पुरुषों की 10,000 मीटर की दौड़ में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक
• भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) देश भर में अगले दो-तीन वर्षों में जितने डोप्लर रडार जोड़ेगा-27
• जिस देश में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2018 का आयोजन होगा- नेपाल
• वह राज्य जिसकी पुलिस के लिए दो महिला बटालियनों को बनाने का निर्णय लिया गया – जम्मू एवं कश्मीर
• रेल सूचना प्रणाली केंद्र द्वारा कैशलेस टिकट के लिए विकसित किया गया मोबाइल एप्लीकेशन -अटसनमोबाइल
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन्द्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के अंतर्गत रायपुर से इस स्थान तक यात्री विमान सेवा का शिलान्यास किया - जगदलपुर
• सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा इतने क्लस्टरों में सोलर चरखा मिशन आरंभ किया जायेगा – 50
No comments:
Post a Comment