Sunday 29 July 2018

कुछ अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण बिंदु

कुछ अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण बिंदु

भारत में किस वर्ष दशमलव मुद्रा प्रणाली किस वर्ष लागू हुई थी ? – 1 अप्रैल 1957
किसने ” सर्वोदय योजना ” (Sarvodaya Yojana) का विकास ? – जय प्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan)
भारत में मौद्रिक नीति किस संस्था द्वारा  बनायी जाती है ? – भारतीय रिजर्व बैंक
भारत के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा किस वर्ष लागू हुआ था ? – 1 अप्रैल 2008
भारत सर्वाधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर खर्च करता है ? – पेट्रोलियम पदार्थ
भारत में किस संगठन द्वारा  ग्रामीण मूलभूत सुविधा विकास निधि को बनाये रखता है ? – नाबार्ड NABARD
भारत में रिजर्व बैंक करेन्सी नोट जारी करने के लिए कौन सी प्रणाली अपनाता है ? – न्यूनतम कोष प्रणाली
किसकी अध्यक्षता में भारत सरकार ने एक उच्चस्तरीय “इंफ़्रा फाइनेंस कमेटी का गठन किया था ? – राकेश मोहन की अध्यक्षता में
विदेश (foreign) में वस्तुएँ घरेलू विक्रय दाम (Domestic sales) से कम दाम पर बेचने को क्या कहते है ? – पाटना (डंपिंग )
किसी अर्थव्यवस्था (Economy) में क्षेत्रों को सार्वजानिक (Public) और निजी क्षेत्रों (Private areas) में किस आधार पर वर्गीकृत (Classified) किया जाता है ? – उद्यमों का स्वामित्व (Enterprises ownership)
किसे भारत में ” रोलिंग प्लान ” (Rolling plan) को लागू करवाने का श्रेय दिया जाता है ? – डी.टी.लकड़ावाला (T. Lakdawala)
भारत की किस सरकार द्वारा   देश में ” विकेंद्रित नियोजन ” (Decentralized planning) की धारणा को लागू किया ? – (Janata Party Government) द्वारा
किस वर्ष भारत में ” किसान क्रेडिट कार्ड योजना ” (Kisan Credit Card Scheme) प्रारम्भ हुआ ? – वर्ष 1998
भारत में ” राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान ” (National agricultural marketing institute) कहाँ स्थित है ? – जयपुर (Jaipur )
HUMAN DEVELOPMENT INDEX 2015 में कौन सा देश प्रथम स्थान पर रहा ? – नार्वे
भारत में किस वर्ष ” विदेशी विनिमय प्रबंध अधिनियम ” (Foreign exchange management act) लागू किया गया ? – वर्ष 2003
भारत में संसद द्धारा किस वर्ष ” विशेष आर्थिक जोन अधिनियम ” (Special Economic Zone Act) पारित किया गया ? – वर्ष 2005
कौन ” न्यूनतम समर्थन मूल्य ” (Minimum Support Price) का निर्धारण करता है ? – कृषि लागत व मूल्य आयोग (Agricultural cost and value commission)
जिस ” विदेशी मुद्रा ” (foreign currency) में ” शीघ्र देशांतरण ” (Quick migration) की प्रवृत्ति ” हो उसे क्या कहा जाता है ? – गरम मुद्रा (Hot money)
भारत में राज्य सरकार की आय का मुख्य श्रोत क्या है ? – बिक्री कर
भारत की राष्ट्रीय आय की समिति का गठन कब किया गया ? –1949
वर्ष 2010 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार को कितने अर्थशास्त्रियों ने शेयर किया था ? – 3 अर्थशास्त्रियों ने
वार्षिक “विश्व निवेश रिपोर्ट “किस संस्था द्वारा   प्रकाशित की जाती है ? – अंकटाड
केंद्रीय बजट सामन्यता ;हर वर्ष किस महीने में पेश किया जाता है ? – फरवरी में
राष्ट्रीय आय क्या होती है ? –उत्पादन लागत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद

No comments: