Sunday, 29 July 2018

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 9 july से 14 july 2018 तक

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 9 july से 14 july 2018 तक

•    रक्षा वेतन पैकेज पर भारतीय सेना और जिस बैंक के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ- भारतीय स्टेट बैंक

•    जिस पेमेंट्स बैंक ने बताया है कि उसे आरबीआई से एक बार फिर नए ग्राहक जोड़ने और यूआईडीएआई से आधार आधारित ई-केवाईसी के ज़रिए ग्राहकों का सत्यानपन करने की मंजूरी मिल गई है- एयरटेल पेमेंट्स बैंक

•    फोर्ब्स की 'अमेरिकाज़ रिचेस्ट सेल्फ मेड वीमेन' 2018 सूची में भारतीय मूल की जितनी महिलाएं शामिल हैं- दो

•    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 जुलाई 2018 को जिस शहर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया- नई दिल्ली

•    केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने विशाखापट्टनम में 1062 करोड़ रुपये लागत की जितने बंदरगाह परियोजनाओं का उद्घाटन किए- पांच

•    जिस भारतीय क्रिकेट ने 13 जुलाई 2018 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का घोषणा कर दिया है- मोहम्मद कैफ

•    वह शहर जिसमें वर्ष 2016 में 14,800 लोगों की समयपूर्व मौत हो गई थी – दिल्ली

•    महिलाओं के विरूद्ध अपराध रोकने के लिए मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा आरंभ किया गया एप्प – दुर्गा शक्ति

•    आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 400 मीटर फाइनल में गोल्ड स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी का नाम है – हिमा दास

•    इन्हें हाल ही में आईसीडब्ल्यूए का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया – टीसीए राघवन

•    इन्हें हाल ही में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है - नरसिम्हा रेड्डी

•    इन्हें हाल ही में भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है - जोस एलाडीयो

•    जिस राज्य ने राज्य व्यापार सुधार आकलन 2018 के अनुसार, ‘ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस’ रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है- आंध्र प्रदेश

•    केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में जितने ‘पुलिस पदक’ आरंभ किए हैं- पांच

•    इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) ने नई दिल्ली में जिस देश के मीडिया कर्मियों के लिए 5 दिवसीय क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया- भूटान

•    वह कम्पनी जिसने भारत में पहली बार इंटरनेट टेलीफोनी सेवा शुरू की है – बीएसएनएल

No comments: