Monday, 2 July 2018

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक: 25 जून से 1 जुलाई

Like & Share Our Page,,,,☝
करेंट अफेयर्स साप्ताहिक: 25 जून से 1 जुलाई
• स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य पर अपनी जीडीपी का सिर्फ जितने प्रतिशत खर्च करता है- एक प्रतिशत

• जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य में योग को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार योग आयोग का गठन करेगी- हरियाणा
• वह देश जिसने महिला चालकों पर से प्रतिबंध हटाकर उन्हें गाड़ी चलाने की अनुमति देने वाला दुनिया का आखिरी देश बन गया- सऊदी अरब
• जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए सूर्य शक्ति योजना की घोषणा की- गुजरात
• वह स्थान जहां 16,000 पेड़ काटने पर उच्च न्यायालय ने 4 जुलाई तक रोक लगा दी – दिल्ली
• वह स्थान जहां मूसलाधार बारिश से तीन लोगों की मौत हो गई और कई कारें जमीन में धंस गई – मुंबई
• तुर्की के राष्ट्रपति चुनावों में इन्होने पुनः राष्ट्रपति पद हासिल किया - तैयब एर्दोगन
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में इस लैटिन अमेरिकी देश की यात्रा के दौरान जैव प्रौद्योगिकी और नवीकरणीय ऊर्जा के समझौतों पर हस्ताक्षर किये – क्यूबा
• वह न्यायाधीश जिसकी रिटायरमेंट के दो दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामलों के आवंटन के लिए नया रोस्टर जारी किया है - जस्टिस जे चेलमेश्वर
• इनकी अध्यक्षता में मेट्रो रेल प्रणाली के लिए मानक तय करने के लिए एक समिति का गठन किये जाने की घोषणा की गई – ई. श्रीधरन
• थाईलैंड में आयोजित ‘आईफा अवॉर्ड्स 2018’ में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को ‘मॉम’ के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस और जिस ऐक्टर को ‘हिंदी मीडियम’ फिल्म के लिए बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड मिला है- इरफान खान
• मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने देश में लागू आपातकाल को जितने और महीने के लिए बढ़ा दिया है- तीन महीने
• जिस राज्य सरकार ने भूमिगत पानी की कमी की जांच करने हेतु ‘पानी बचाओ पैसे कमाओ’ योजना शुरू की है- पंजाब सरकार
• नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस' जिस दिन मनाया जाता है-26 जून
• वह यूनिवर्सिटी जिसके शोधकर्ताओं द्वारा विश्व का सबसे छोटा कंप्यूटर विकसित किया गया है – मिशिगन यूनिवर्सिटी
• नौसेना अभ्यास ‘कोआर्डिनेट पेट्रोल’ का पहला संस्करण भारत और जिस देश के बीच किया जाएगा- बांग्लादेश
• भारत के इस पड़ोसी देश द्वारा अगले महीने स्वदेश निर्मित उपग्रह का प्रक्षेपण किया जायेगा – पाकिस्तान
• इन्हें बांग्लादेश के नये सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है – जनरल अजीज अहमद
• सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉरे की भारत यात्रा के दौरान भारत और सेशेल्स के मध्य किये गये समझौतों की संख्या – छह
• यूरोजोन के मंत्रियों ने जिस देश में चल रहे वित्तीय संकट के खत्म होने की घोषणा करते हुए कर्ज माफ करने की मंजूरी दे दी- ग्रीस
• वह कम्पनी जिसने हाल ही में रत्नागिरी रिफाइनरी विकसित किये जाने के लिए भारत के साथ अनुबंध किया गया है – सऊदी अरामको
• भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बनने वाले खिलाड़ी का क्या नाम है- आर. प्रागनानांधा
• अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच घरेलू उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के मकसद से ईरान के उद्योग, खनन और व्यापार मंत्रालय ने जितने वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है-1,339
• 'आईफा अवॉर्ड्स 2018' में जिस अभिनेता को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया- अनुपम खेर
• भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों को उम्रकैद की सजा और जितने रुपये तक का दंड देने का प्रावधान किए जाने की सिफारिश की है- दस लाख रुपये
• केंद्र सरकार ने जितने वान धन केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा हैं-3000
• संयुक्त राष्ट्र कुटीर, लघु और मध्यम आकार उद्योग (एमएसएमई) दिवस मनाया जाता है-27 जून
• जिस क्षेत्र में सिंधु दर्शन महोत्सव मनाया जाता है- लद्दाख
• वह अमेरिकी संस्था जिसने डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाये गये ट्रेवल बैन को सही करार दिया – अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट
• विदेश मंत्रालय द्वारा इस नाम से मोबाइल पर पासपोर्ट सेवा आरंभ की गई है - mpassport
• वह देश जहां की महिलाओं ने 39 वर्ष बाद स्टेडियम में बैठकर मैच देखा – ईरान
• जिसने फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स-2018 का खिताब जीता- लुईस हेमिल्टन
• भारत का पहला ट्राइबल क्वीन का पुरस्कार जिसे मिला- पल्लवी दुरुआ
• वह देश जो थॉमसन रायटर्स फाउंडेशन के सर्वेक्षण के अनुसार महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक देश बन गया है – भारत
• वह राज्य जिसने दीन दयाल जन आवास योजना में संशोधन को मंजूरी प्रदान की – हरियाणा
• केंद्र सरकार ने यह भत्ते बंद करने का निर्णय लिया है – ओवरटाइम भत्ता
• अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी अकामाई की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2017 से अप्रैल 2018 के बीच वेब अटैक से सबसे अधिक प्रभावित 10 देशों की सूची में जो देश चौथे पायदान पर रहा- भारत
• केंद्रीय कैबिनेट ने चंडीखोल (ओडिशा) में 4 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) और पडूर (कर्नाटक) में 2.5 एमएमटी क्षमता वाले जितने सामरिक पेट्रोलियम रिज़र्व बनाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है-2
• जर्मनी में जारी जूनियर निशानेबाज़ी विश्व कप में भारत के सौरभ चौधरी ने जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाकर जितने मीटर एयर पिस्टल का स्वर्ण पदक जीत लिया है-10 मीटर
• मंत्रिमंडल ने नागर विमानन के क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन हस्तााक्षर को मंजूरी दे दी- जर्मनी
• जिस मंत्रालय ने ‘जेलों में महिलाएं’ नामक रिपोर्ट जारी की है- महिला और बाल विकास मंत्रालय
• फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने हाल ही में जिस देश को एक बार फिर 'ग्रे लिस्ट' में बरकरार रखा है- पाकिस्तान
• सांख्यिकी दिवस के अवसर पर इस जयंती के उपलक्ष्य में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा 125 रुपये का सिक्का जारी किया जायेगा - महालनोबिस जयंती
• संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी प्रतिनिधि जो हाल ही में भारत के दौरे पर आई हैं – निकी हेली
• पशुओं और कृषि में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए उपयोग किये जाने वाली दवा और इंजेक्शन जिसपर सरकार ने प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय लिया है – ऑक्सीटोसिन
• केंद्र सरकार द्वारा रणनीतिक पेट्रोलियम भंडारण क्षमता 65 लाख टन बढ़ाने के लिए चुने गये दो स्थानों में से ओड़िसा में स्थान है – चांदीखोल
• भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले टूटकर न्यूनतम स्तर पहुंचा - 69.10 रुपये
• वह स्थान जहां की हल्दी को हाल ही में जीआई टैग प्रदान किया गया – सांगली

No comments: