Tuesday 19 June 2018

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी का गठबंधन तोड़ने का फैसला चौकाने वाला : PDP

अब google पर केवल allsarkariexam ही सर्च करें |

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी का गठबंधन टूट गया है. महबूबा मुफ्ती ने अपना इस्तीफा राज्यपाल एनएन वोहरा को भेज दिया है. बीजेपी के इस फैसले को पीडीपीने चौकाने वाला फैसला बताया है. पीडीपी के प्रवक्ता रफी अहमद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने बीजेपी के साथ सरकार चलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए. बीजेपी का यह फैसला हमारे लिए चौकाने वाला था, क्योंकि हमें इसकी कोई भनक नहीं थी.
पीडीपी प्रवक्ता ने कहा कि शाम पांच बजे पार्टी की बैठक में इस निर्णय पर विस्तार से चर्चा करेंगे. वहीं, पीडीपी नेता नइम अख्तर ने महबूबा मुफ्ती द्वारा राज्यपाल को इस्तीफा भेजने की जानकारी देते हुए कहा कि हम बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
जम्मू-कश्मीर के सियासी उठा-पटक के बीच कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह राज्य में पीडीपी को नई सरकार के गठन के लिए अपना समर्थन नहीं देगी. वहीं, दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाने की चर्चा तेज हो गई है

Source ZEE News

No comments: