Important Questions
1. भारत का बर्डसमैन किसे कहा जाता हैं ?
उत्तर --> डॉ• सलीम अली ।
2. द ओरिजिन ऑफ़ स्पेसिज किनकी रचना हैं ?
उत्तर --> डॉ• सलीम अली ।
2. द ओरिजिन ऑफ़ स्पेसिज किनकी रचना हैं ?
उत्तर --> चार्ल्स डार्विन ।
3. प्रसिद्ध बिग बैंक थ्योरी किस मुख्य सिद्धांत पर आधारित हैं ?
उत्तर --> डॉप्लर प्रभाव ।
4. डायनामाइट बनाने में किस गैस का प्रयोग किया जाता हैं ?
उत्तर --> नैट्रोगिल्सरीन ।
5. ह्विट् स्टोन ब्रिज का व्यवहार किसे मापने में किया जाता हैं ?
उत्तर --> प्रतिरोध ।
6. पृथ्वी पर सर्वाधिक मात्रा में पाए जाने वाला तत्व हैं ?
उत्तर --> ऑक्सीजन ।
7. पनडुब्बी आधारित हैं ?
उत्तर --> आर्कमिडीज के सिद्धांत पर ।
8. समुद्र में तैरना नदी की अपेक्षा आसान हैं , क्योंकि ?
उत्तर --> समुद्र के पानी का घनत्व नदी के पानी से अधिक होता हैं ।
9. यदि न होती तो दिन की अवधि होती ?
उत्तर --> कम ।
10. पारे का तापमापी किस ताप तक प्रयुक्त हो सकता हैं ?
उत्तर --> 360℃ ।
11. पानी से भरे किसी बर्तन में पड़ा हुआ सिक्का थोडा ऊपर उठा हुआ तथा पानी से भरे बर्तन में डुबोई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती हैं ?
उत्तर --> प्रकाश के अपवर्त्तन के कारण ।
No comments:
Post a Comment