Wednesday 20 June 2018

Imp

भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में तेज पहरेदार जहाज आईसीजीएस रानी रशमोनी को चालू कर दिया है.
आईसीजी की तेज पहरेदार जहाज परियोजना की श्रृंखला में कमीशन प्राप्त करने वाला यह पांचवां और आखिरी जहाज है.
जहाज विशाखापत्तनम में कमांडर के प्रशासनिक और परिचालन नियंत्रण के तहत, तट नं. 6 रक्षक जिला मुख्यालय (आंध्र प्रदेश) में स्थित होगा.

आईसीजीएस रानी रशमोनी
आईसीजीएस रानी रश्मोनी जहाज की रूप रेखा देने और इसे बनाने का कार्य हिंदुस्तान शिप यार्ड लिमिटेड द्वारा किया गया है. यह जहाज 51 मीटर लंबा, 8.36 मीटर चौड़ा है तथा इसका वजन 346 टन है.
इसका नाम कोलकाता की महान रानी रश्मोनी के नाम पर रखा गया है. यह जहाज सबसे उन्नत और परिष्कृत संचार और नेविगेशन सेंसर और उपकरणों से युक्त है.

जहाज को 2,720 किलोवाट क्षमता के तीन एमटीयू 40000 श्रृंखला डीजल इंजनों द्वारा संचालित किया जाता है. यह अधिकतम 34 समुद्री मील प्रति घंटे (63 किमी प्रति घंटे) की गति से चल सकता है.
यह निगरानी, खोज और बचाव, हस्तक्षेप, विरोधी तस्करी और विरोधी शिकार अभियान जैसे बहुआयामी कार्यों को भी कर सकता है.
#NalandaIAS #UPSC#PCS #bestpcsinstitute #bestIasinstitute #Dehradun

No comments: