#Good_Morning_News : #Daily_Top_09_Headlines in Hindi and English : 21 June 2018.
==================
1. 15th Asia & Oceania region intergovernmental ministerial meet on anti-doping was held in Colombo, Sri Lanka.
- एंटी-डोपिंग पर एशिया और ओशिनिया क्षेत्र की 15वीं अंतर सरकारी मंत्रिस्तरीय बैठक का आयोजन श्रीलंका के कोलंबिया हुआ।
2. Slovak film producer Katarina Krnacova's award-winning film 'Little Harbour' officially opened the European Union Film Festival in New Delhi.
- स्लोवाक फिल्म निर्माता कैटरीना क्रनाकोवा की पुरस्कार विजेता फिल्म 'लिटिल हार्बर' ने आधिकारिक तौर पर नई दिल्ली में यूरोपीय संघ फिल्म महोत्सव को शुरू किया।
3. World's oldest Sumatran orangutan, Puan, dies at 62.
- विश्व के सबसे वृद्ध सुमात्रन ओरंगुटान, पौन, का 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
4. Sandeep Bakhshi has been appointed as the whole-time director and chief operating officer (COO) of ICICI Bank.
- संदीप बख्शी को आईसीआईसीआई बैंक के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में नियुक्त किया गया है।
5. A Fast Patrol Vessel (FPV) ‘Rani Rashmoni’ has been commissioned in Visakhapatnam, Andhra Pradesh.
- एक तेज गश्ती पोत (एफपीवी) 'रानी रशमोनी' को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में कमीशन किया गया है।
6. Visva-Bharati University (VBU), founded by Rabindranath Tagore, will set up a yoga center inside the campus, named yoga gram (village).
- रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित विश्व-भारती विश्वविद्यालय (वीबीयू) परिसर के अंदर योग ग्राम (गांव) नामक योग केंद्र स्थापित करेगा।
7. The 3-day NATIONAL YOGA OLYMPIAD-2018 organized by NCERT begins in New Delhi.
- एनसीईआरटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय योग ओलंपियाड-2018 नई दिल्ली में शुरू है।
8. Noted Mimicry Artiste Nerella Venumadhav has passed away recently. He was 85.
- प्रसिद्घ मिमिक्री कलाकार नरेल्ला वेणु माधव का हाल ही में निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।
9. Centre will set up the country’s fifth data centre in Bhopal.
- केंद्र भोपाल में देश का पांचवां डाटा सेंटर स्थापित करेगा।
No comments:
Post a Comment