Saturday, 2 June 2018

वित्त आयोग(Finance Commission)

वित्त आयोग(Finance Commission):

* भारतीय संविधान के अनुच्छेद 280 में 'वित्त आयोग' के गठन का प्रावधान किया गया है !

*'वित्त आयोग' के गठन का अधिकार राष्ट्रपति को दिया गया है!

* राष्ट्रपति प्रत्येक 5 वर्ष के बाद इस आयोग का गठन करता है!

* इस आयोग में एक अध्यक्ष तथा चार अन्य सदस्य होते हैं !

इनके कार्य का विवरण निम्न प्रकार है-

* 'भारत की संचित निधि में' से राज्यों के राजस्व में सहायता अनुदान की सिफारिश!

* 'केंद्र व राज्य के 'मध्य 'करों के शुद्ध वितरण' के बारे में सिफारिश!

      

No comments: