Current Affairs
1. हाल ही में हुए कैबिनेट फेरबदल के तहत किसे अस्थायी रूप से वित्त मंत्री बनाया गया है? – पीयूष गोयल
2. हाल ही में किस कम्पनी ने पहली बार तीन टायरों वाली मोटरसाइकिल लॉन्च की? – यामहा
3. पेशावर की रहने वाली पाकिस्तान की पहली सिख महिला पत्रकार का क्या नाम है? – मनमीत कौर
4. केरल में चमगादड़ों द्वारा फ़ैल रहे किस वायरस के कारण अब तक छह लोगों की मृत्यु हो गई है? – निपाह
5. भारतीय मूल के किस नेता को मलेशिया में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर वे अल्पसंख्यक सिख समुदाय के पहले शख्स बन गए हैं? – गोबिंद सिंह देव
6. किस आईआईटी ने यूनाइटेड किंगडम की सरकार की मदद से ऊर्जा विनियमन के लिए भारत का पहला केंद्र स्थापित किया है? – आईआईटी कानपुर
7. किसे हाल ही में मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार से सम्मानित किया गया? – ओल्गा टोकर्कज़ुक
8. हाल ही में किस राज्य के मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को अब एनसीआरटी पाठ्यक्रम के तहत तालीम दी जाएगी? – उत्तर प्रदेश
9. आसियान फिल्म महोत्सव-2018 किस शहर में आयोजित किया जा रहा है? – नई दिल्ली
10. किस महिला अधिकारी को 226 वर्षों में पहली बार न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज का अध्यक्ष नियुक्त किया गया? – स्टेसी कनिंगहैम
11. केंद्रीय कैबिनेट ने किस राज्य में देश की पहली नैशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करने के लिए अध्यादेश पारित किया है? – मणिपुर
12. किस राज्य सरकार ने हाल ही में 60 साल और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान करना शुरू किया है? – असम
13. दिल्ली मेट्रो की फेस-3 की मजेंटा लाइन में किस स्थान पर देश का सबसे लंबा एस्केलेटर लगाया गया है? – जनकपुरी वेस्ट
14. किसे कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है? – के एस रमेश कुमार
15. केंद्र सरकार ने हाल ही में कितनी मंडियों को ई-नैम से जोड़ने की घोषणा की? – 200
16. साउथ एशिया प्रेस फ्रीडम रिपोर्ट, 2017-18 के अनुसार किस देश में सबसे अधिक इन्टरनेट पर प्रतिबन्ध लगाया गया? – भारत
17. अमेरिका ने तेल अवीव से हटाकर किस स्थान पर दूतावास आरंभ किया? – येरुशलम
18. भारतीय रेलवे द्वारा इंटरैक्टिव वॉयस रेस्पॉन्स सिस्टम के माध्यम से कराए गए सर्वे से कौन सा रेलवे स्टेशन सबसे गंदा पाया गया? – कानपुर
19. किस राज्य में महिलाओं द्वारा संचालित देश के पहले डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरूआत की? – पंजाब
20. बिम्सटेक 2018 की मेजबानी कौन सा देश करेगा? – नेपाल
21. हाल ही में किस देश ने भारत को समर्पित पहला निवेश फंड लॉन्च किया? – चीन
22. किस अंतरराष्ट्रीय शोध संस्था द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रतिवर्ष 2,39,000 नवजात लड़कियों को मारा जाता है? – द लांसेट
23. हाल ही में किस जीव पर किये गये परीक्षण में याद्दाश्त का सफल प्रत्यारोपण किया गया? – घोंघा
24. स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अनुसार कौन से शहर को पहला स्थान प्राप्त हुआ है? – इंदौर
25. विश्व में सबसे बड़ा एंफीबियस एयरक्राफ्ट किस देश में विकसित किया गया है? – रूस
26. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा जारी एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, कौन सा शहर 2028 तक दुनिया का सर्वाधिक आबादी वाला शहर बन जाएगा? – दिल्ली
27. द वेल्थ-एक्स बिलियनेयर सेंसस 2018 के मुताबिक, किस देश में अरबपतियों की संख्या चीन, जर्मनी और भारत के कुल अरबपतियों की संख्या से अधिक है? – अमेरिका
28. दूरसंचार विभाग ने हाल ही में किस प्रकार के सिम को मंजूरी प्रदान की? – ई-सिम
29. अमेरिकी सीनेट से नियुक्ति को मंज़ूरी मिलने के बाद खुफिया एजेंसी सीआईए की पहली महिला निदेशक किसे नियुक्त किया गया हैं? – जीना हास्पेल
30. किस नेपाली पर्वतारोही ने सर्वाधिक 22 बार विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है? – कामी रीता
1.राज्यपालों के सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने किया आह्वान : सबको मिले योजनाओं का लाभ
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि संघीय ढांचे में राज्यपाल के पद की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि केन्द्रीय योजनाओं का लाभ देश के हर नागरिक को मिले।
• मोदी ने यहां राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उप राज्यपालों के 49वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, देश के संघीय ढांचे और संवैधानिक तंत्र में राज्यपाल का पद केन्द्र तथा राज्यों के बीच धुरी का काम करता है। राज्यपालों को इसे ध्यान में रखते हुए जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपने व्यापक अनुभव का लाभ उठाते यह सुनिश्चित करना चाहिए कि केंद्र की योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुंचे।
• इस संदर्भ में उन्होंने राष्ट्रीय पोषण मिशन और गांवों के विद्युतीकरण जैसी योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा, राज्यपाल कुछ ऐसे गांवों का दौरा कर सकते हैं जिनमें पहली बार बिजली पहुंची है। उन्होंने कहा, आदिवासी बहुल राज्यों के राज्यपालों की भूमिका विशेष रूप से महत्वपूर्ण है और वह शिक्षा, खेलों तथा वित्तीय समावेशन जैसे क्षेत्रों में सरकार की पहलों का लाभ आदिवासी समुदाय तक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं।
• आदिवासी समुदाय ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसे डिजिटल संग्रहालय की मदद से समुचित पहचान मिलनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा, राज्यपाल विविद्यालयों के कुलाधिपति होते हैं और वह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के माध्यम से युवाओं में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम कर सकते हैं। इसके साथ ही विविद्यालय महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के समारोह का केन्द्रीय बिन्दू भी बन सकते हैं।
• मोदी ने कहा, गत 14 अप्रैल से शुरू हुए ग्राम स्वराज अभियान के तहत 16 हजार गांवों में केन्द्र की सात प्रमुख योजनाओं को पूरी तरह से लागू किया गया। इन गांवों की सात समस्याओं का जनभागीदारी के जरिये समाधान किया गया है। आगामी 15 अगस्त तक इस अभियान के दायरे में 65 हजार और गांवों को लाया जाएगा।
• उन्होंने कहा, अगले साल होने वाले राज्यपालों के 50 वें सम्मेलन की तैयारी अभी से शुरू कर दी जानी चाहिए जिससे कि यह वार्षिक आयोजन और अधिक सार्थक बन सके।
2. आतंकियों को वित्तीय मदद के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई का आह्वान
• विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को आह्वान किया कि ब्रिक्स देशों को धनशोधन, आतंकियों को वित्तीय मदद तथा कट्टरपंथ के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने रेखांकित किया कि बहुपक्षवाद, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और नियम आधारित विश्व व्यवस्था के सामने आज ‘‘बड़ी चुनौती’ उत्पन्न हो रही है।
• दक्षिण अफ्रीका की पांच दिन की यात्रा पर पहुंचीं सुषमा ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत् , चीन और दक्षिण अफ्रीका) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुईं। यह बैठक जोहान्सबर्ग में अगले महीने होने वाले समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन की नींव रखने के लिए आयोजित की गई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की उम्मीद है।
• सुषमा ने कहा, यहां हमारी र्चचा अंतर ब्रिक्स सहयोग को आगे और मजबूत करने की दिशा में योगदान देगी। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में उनके हवाले से कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय मामलों में अंतर ब्रिक्स सहयोग को मजबूत करने में ब्रिक्स की भूमिका को भारत बहुत महत्व देता है। सुषमा ने दीर्घकालिक वृद्धि के लिए ब्रिक्स राष्ट्रों का आह्वान किया कि वह सामने खड़ी चुनौतियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा, आज हमारी बैठक ऐसे समय हो रही है जब बहुपक्षवाद , अंतरराष्ट्रीय व्यापार और नियम आधारित विश्व व्यवस्था को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
• विदेशमंत्री ने कहा, यद्यपि नियंतण्र वृद्धि ने सही हालात के संकेत दर्शाए हैं, लेकिन दीर्घकालिक वृद्धि के समक्ष चुनौतियां लगातार बनी हुई हैं। वैश्वीकरण का लाभ सभी तक पहुंचाना अभी भी एक चुनौती बना हुआ है। सुषमा ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी प्राथमिकताओं के रूप में धनशोधन, आतंकियों को वित्तीय मदद, साइबर स्पेस और कट्टरपंथ के खात्मे पर ध्यान केंद्रित करते हुए संयुक्त कार्रवाई के लिए ब्रिक्स की आतंकवाद रोधी रणनीति का आह्वान किया था।
• उन्होंने कहा, हमारे नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद रोधी ढांचे को सक्षम और प्रभावी बनाने का भी आह्वान किया है। दक्षिण अफ्रीकी ब्रिक्स अध्यक्षता के तहत हम आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए हमारे नेताओं के संकल्प के क्रियान्वयन के वास्ते अपनी प्रतिबद्धता को फिर दोहराते हैं।
3. खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए बनेगा नया वित्तीय संस्थान
• कृषि क्षेत्र को घाटे से उबारने और रोजगार के अवसर मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाने वाले खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को सरकार विशेष प्रोत्साहन देगी। शानदार प्रदर्शन करने वाले इस सेक्टर को पर्याप्त पूंजी मुहैया कराने के लिए एक नया वित्तीय संस्थान का गठन किया जा रहा है। इसकी घोषणा जुलाई में हो सकती है।
• केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि इस वित्तीय संस्थान में घरेलू कंपनियों के साथ अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी भागीदार बनने को आतुर हैं। इस वित्तीय संस्थान को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार 20 फीसद की पूंजी मुहैया कराएगी। लेकिन इसके पहले भागीदार कंपनियों को संयुक्त रूप से न्यूनतम 2000 करोड़ रुपये जुटाने होंगे। इसका 20 फीसद यानी 400 करोड़ रुपये सरकार देगी।
• प्रस्तावित वित्तीय कंपनी का नाम एग्रो प्रोसेसिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (एपीएफआई) होगा। यह उपाय खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में उद्यमों के लिए पूंजी की उपलब्धता सुगम करने के लिए किया जा रहा है ताकि यह सेक्टर विकसित हो सके। यह संस्थान इसी सेक्टर में उद्योग इकाइयों को पूंजी उपलब्ध कराएगा। इसकी भागीदार कंपनियां वित्त बाजार से धन उगाह सकती हैं।
• क्षति रहित होगी कृषि उपज : बादल ने कहा कि इस सेक्टर में पिछले चार
No comments:
Post a Comment