Tuesday 19 June 2018

Current affairs of the day

• बांग्लादेश में प्राथमिक शिक्षा में सुधार हेतु विश्व बैंक ने $ 700 मिलियन स्वीकृत किये
• राष्ट्रपति 3-राष्ट्र यात्रा: ग्रीस के लिए रवाना
• ग्रीस राजधानी- एथेंस, मुद्रा- यूरो, राष्ट्रपति- प्रोकोपिस पावलोपोलोस.
• सूरीनाम राजधानी- पैरामारिबो, मुद्रा- सुरीनामी डॉलर, राष्ट्रपति- डिज़ायर डेलानो बोउटर्स.
• क्यूबा राजधानी- हवाना, मुद्रा- क्यूबा पीसो, राष्ट्रपति-मिगुएल डाएज़-कैनेल बरमुडेज़.
• विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इटली, फ्रांस, लक्ज़मबर्ग और बेल्जियम के 4-राष्ट्र दौरे के लिए निकली।
• इटली राजधानी-रोम, मुद्रा-यूरो.
• फ्रांस राजधानी-पेरिस, मुद्रा-यूरो और सीपीऍफ़ फ्रैंक
• लक्ज़मबर्ग राजधानी-लक्ज़मबर्ग शहर, मुद्रा-यूरो.
• बेल्जियम राजधानी-ब्रुसेल्स का शहर, मुद्रा-यूरो.
• मुथूट फिनकॉर्प, NSDC PMKVY के तहत 10,000 युवाओं को प्रशिक्षित करेगा
• मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड ने अगले तीन वर्षों तक 10,000 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करने और उन्हें नौकरी के लिए तैयार करने हेतु राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की.
• मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड मुथूट पप्पचन समूह की प्रमुख कंपनी है और भारतीय रिजर्व बैंक के साथ पंजीकृत भारत में सबसे बड़े एनबीएफसी में से एक है.
• थॉमस जॉन मुथूट मुथूट फिनकॉर्प के समूह अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं.
• इसका मुख्यालय कोच्चि, केरल में है.
• बांग्लादेश में प्राथमिक शिक्षा में सुधार हेतु विश्व बैंक ने $ 700 मिलियन स्वीकृत किये
• विश्व बैंक के अध्यक्ष- जिम योंग किम
• विश्व बैंक के मुख्यालय- वाशिंगटन, डीसी.

No comments: