योजना आयोग से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य:-
* योजना आयोग पूर्णतया एक सलाहकारी / परामर्शदात्री संस्था है !
*यह गैर संवैधानिक संस्था है अर्थात भारतीय संविधान में इसका कोई उल्लेख नहीं है!
* योजना आयोग का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है लेकिन नई सरकार के घटित होने पर इसका नियत अवधि से पूर्व भी विघटन संभव है !
*देश का प्रधानमंत्री इसका पदेन अध्यक्ष होता है तथा आयोग में एक उपाध्यक्ष भी होता है जिसकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के परामर्श पर राष्ट्रपति करता है!
* योजना आयोग के पहले अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष क्रमश: पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं गुलजारीलाल नंदा थे!
* योजना आयोग सामान्यतः राष्ट्रीय विकास परिषद, के मार्गदर्शन में कार्य करता है !
*वर्तमान में इसका मुख्यालय 'योजना भवन' पार्लियामेंट स्ट्रीट नई दिल्ली में है!
* योजना आयोग को सुपर कैबिनेट की संज्ञा दी जाती है!
* देश की भावी योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए 'योजना नामक पत्रिका 'का प्रकाशन 26 जनवरी 1957 से प्रख्यात लेखक खुशवंत सिंह ने अंग्रेजी माध्यम में पहला अंक प्रकाशित किया
*' सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय 'भारत सरकार नई दिल्ली के 'प्रकाशन विभाग 'द्वारा योजना पत्रिका प्रति माह प्रकाशित की जाती है!
धन्यवाद!
No comments:
Post a Comment