Wednesday 20 June 2018

करेंट_अफेयर्स_एक_पंक्ति_में_१८_जून_२०१८

#करेंट_अफेयर्स_एक_पंक्ति_में_१८_जून_२०१८

•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मेसर्स एचडीएफसी बैंक लिमिटेड को अधिकतम जिस सीमा तक अतिरिक्त शेयर पूंजी बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है-24,000 करोड़

•    वह देश जिसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने पहले विदेशी प्रतिनिधि कार्यालय का उद्घाटन किया है- वियतनाम

•    सोलर चरखा मिशन का पहला चरण जितने क्लस्टर में लॉन्च किया जाएगा-50 क्लस्टर

•    डब्ल्यूएचओ के मानकों के मुताबिक भारत के लिए प्रति लीटर पानी में यूरेनियम की मात्रा जितने माइक्रोग्राम तय की गई है-30 माइक्रोग्राम

•    इंग्लैंड में ‘किया सुपर लीग’ में उपस्थित होने वाला पहली भारतीय क्रिकेटर होंगी - स्मृति मंधाना

•    सोयाज़-2.1 बी वाहक रॉकेट का उपयोग करके इस देश ने सफलतापूर्वक ग्लोनस-एम पोजिशनिंग उपग्रह लॉन्च किया है – रूस

•    एक अध्ययन के अनुसार समुद्र में कचरे के लिए 10 नदियां जिम्मेदार हैं, इनमें भारत की यह नदी दूसरे स्थान पर है – गंगा

•    जिस नासा अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष में अधिकतम समय बिताया है- पेगी व्हिटसन

•    भारतीय मूल की जिस अमेरिकी महिला को अमेरिका की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया है- दिव्या सूर्यदेवरा

•    इन्होने हाल ही में कोलंबिया के सबसे युवा राष्ट्रपति के रूप मे चुनाव जीता – इवान ड्यूक

•    मेसेडोनिया ने हाल ही में अपना नाम बदलकर रखा है - उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य

•    वह देश जिसने भारत के साथ अपने एक द्वीप पर नौसेनिक परियोजना रद्द करने की घोषणा की – सेशेल्स

No comments: