Monday 18 June 2018

करेंट_अफेयर्स_क्विज़_१४_जून_२०१८

#करेंट_अफेयर्स_क्विज़_१४_जून_२०१८

1. निम्नलिखित में से किस राज्य पुलिस के लिए दो महिला बटालियनों के गठन को मंजूरी दी गई?
a.    उत्तर प्रदेश
b.    बिहार
c.    जम्मू एवं कश्मीर
d.    मध्य प्रदेश

2. सीआरआईएस ने कैशलेस टिकट के लिए किस नाम से मोबाइल एप्प विकसित किया है?
a.    अटसनमोबाइल
b.    अनस्टॉपेबल
c.    गेटमीटिकट
d.    माय टिकट

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन्द्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के अंतर्गत रायपुर से किस स्थान तक यात्री विमान सेवा का शिलान्यास किया?
a.    उज्जैन
b.    जगदलपुर
c.    चंडीगढ़
d.    मैसूर

4. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा कितने क्लस्टरों में सोलर चरखा मिशन आरंभ किया जायेगा?
a.    20
b.    30
c.    40
d.    50

5. मालदीव की एक अदालत ने किस पूर्व राष्ट्रपति को पुलिस की जांच में सहयोग नहीं करने पर 19 महीने जेल की सज़ा सुनाई है?
a. मामून अब्दुल गयूम
b. मोहम्मद नशीद
c. अहमद निहान
d. इनमें से कोई नहीं

6. केंद्र सरकार ने किस बैंक को कारोबार वृद्धि की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के जरिये 24,000 करोड़ रुपये की शेयरपूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी हैं?
a. पंजाब नेशनल बैंक
b. एचडीएफसी बैंक
c. देना बैंक
d. ऐक्सिस बैंक

7. किस देश के एक संघीय न्यायाधीश ने दूरसंचार और केबल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एटीऐंडटी और मीडिया कंपनी टाइम वॉर्नर के 5.7 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावित सौदे को बिना किसी शर्त के मंज़ूरी दे दी है?
a. अमेरिका
b. नेपाल
c. भारत
d. चीन

8. गावित मुरली कुमार ने गौडेन स्पाइक प्रतियोगिता में पुरुषों की 10,000 मीटर की दौड़ में कौन सा पदक जीता है?
a. रजत पदक
b. कांस्य पदक
c. स्वर्ण पदक
d. इनमें से कोई नहीं

9. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) देश भर में अगले दो-तीन वर्षों में कितने डोप्लर रडार जोड़ेगा?
a. 27
b. 25
c. 30
d. 40

10. निम्न में से किस देश में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2018 का आयोजन होगा?
a. भारत
b. चीन
c. रूस
d. नेपाल

उत्तर:
1. c. जम्मू एवं कश्मीर
विवरण: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 13 जून 2018 को जम्मू एवं कश्मीर पुलिस में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने के लिए दो महिला बटालियनों के गठन को मंजूरी प्रदान की है.
                                      
2. a. अटसनमोबाइल
विवरण:  रेल सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS)  ने कैशलेस टिकट के लिए मोबाइल एप्लीकेशन अटसनमोबाइल विकसित किया है.

3. b. जगदलपुर
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन्द्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा का शिलान्यास किया.

4. d. 50
विवरण: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के सोलर (सौर) चरखा मिशन के अंतर्गत 50 क्लस्टर शामिल होंगे एवं प्रत्येक कलस्टर में 400 से 2000 शिल्पकारों (कारीगरों) को काम करने का अवसर मिलेगा.

5. a. मामून अब्दुल गयूम
विवरण: मालदीव की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति मामून अब्दुल गयूम को पुलिस की जांच में सहयोग नहीं करने पर 19 महीने जेल की सज़ा सुनाई है.

6. b. एचडीएफसी बैंक
विवरण: केंद्र सरकार ने एचडीएफसी बैंक को कारोबार वृद्धि की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के जरिये 24,000 करोड़ रुपये की शेयरपूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी हैं.

7. a. अमेरिका
विवरण: अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने दूरसंचार और केबल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एटीऐंडटी और मीडिया कंपनी टाइम वॉर्नर के 5.7 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावित सौदे को बिना किसी शर्त के मंज़ूरी दे दी है.

8. c. स्वर्ण पदक
विवरण: लंबी दूरी के युवा धावक गावित मुरली कुमार ने लीडन, नीदरलैंड में आयोजित गौडेन स्पाइक प्रतियोगिता में पुरुषों की 10,000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है.

9. a. 27
विवरण: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) देश भर में अगले दो-तीन वर्षों में 27 डोप्लर रडार जोड़ देगा.

10. d. नेपाल
विवरण: सूचना और संचार प्रौद्योगिकी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2018, 17 जून से नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुरू होगा.

No comments: