भारतीय इतिहास100 अति महत्व पूर्ण Questions
1- भावी उत्तर भारतीय पंथों का आध्यात्मिक गुरु निम्न में से किसे माना जाता हैं ?
(A) रामानन्द
(B) तुलसीदास
(C) सूरदास
(D) कबीर दास
A
2
शेख बुरहानुद्दीन गरीब ने 1340 ई. में दक्षिण भारत के क्षेत्रों में चिश्ती सम्प्रदाय की शुरुआत की,
इसका मुख्य केन्द्र कहा पर था ?
(A) हैदराबाद
(B) मैसूर
(C) विजयनगर
(D) दौलताबाद
DDD
3
फारस के प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो एंव अमीर हसन निम्न में से किसके दरबारी कवि थे ?
(A) बलबन
(B) इल्तुतमिश
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) शम्मुद्दीन कैमुर्स
AAA
4
शिवाजी के दरबार में किस भाषा का प्रयोग किया जाता था ?
(A) मराठी
(B) गुजराती
(C) राजस्थानी
(D) हिन्दी
AAA
5
भारतीय संविधान के विकास की प्रक्रिया का प्रारम्भिक चरण है -
(A) रेग्युलैटिग ऐक्ट 1773
(B) चार्टर ऐक्ट 1813
(C) मार्ले मिण्टो सुधार अधिनियम 1909
(D) भारत सरकार अधिनियम 1858
AAA
6
बाबर का पूरा नाम जहीरुद्दीन मुहम्मद बाबर था | उसके बारे में कहा जाता हैं कि वह तैमूरलंक
कीः
(A) छठी पीढी में था
(B) पांचवी पीढी में था
(C) दूसरी पीढी में था
(D) तीसरी पीढी में था
BBB
7
कई इतिहासकार भारत में मुगल साम्राज्य का संस्थापक "बाबर" को मानते है , किन्तु डॉ. ईश्वरी प्रसाद इस मत से सहमत नहीं थेः क्योंकि बाबरः
(A) पठान था
(B) सैयद था
(C) तुर्क था
(D) मंगोल था
CCC
8
मुगलकाल में प्रान्तीय प्रशासन की क्या विशेषता थी ?
(A) प्रान्तीय प्रशासन में स्वायत्तता
(B) प्रान्तीय प्रशासन में केन्द्रीकरण
(C) प्रान्तों में दोहरा नियंत्रण
(D) कोई प्रान्तीय प्रशासन नहीं
CCC
9
शाहजहां के शासनकाल में बुंदेला विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) चम्पतराय ने
(B) छत्रसाल ने
(C) वीरसिंह ने
(D) जुझारसिंह ने
AAA
10
मुगलकाल में कारोमंडल तट किस उद्योग के लिए विख्यात था ?
(A) चमड़ा
(B) कपड़ा
(C) शोरा
(D) हाथी दांत की वस्तुएं
BBB
11
मुगलकालीन चित्रकला में निकट और दूर की वसुओं के साथ दूरी - सापेक्ष ढ़ंग से अंकित करने की परिपाटी शुरु हुई | यह किसके प्रभाव में पैदा हुई थी ?
(A) सूफियों
(B) राजपूतों
(C) पुर्तगालियों
(D) यूनानियों
CCC
12
अकबर की अहदी सेनाः
(A) सबसे विश्वसनीय सेना थी
(B) मनसबदारों की सेना थी
(C) तोपखाना संभालती थी
(D) पैदल सैनिकों की सेना थी
AAA
13
मनसबदारी प्रथा के बारे में कौन-सा कथन सही नही हैं ?
(A) मनसब अरबी का शब्द है, जिसका अर्थ पद
(B) मनसब किसी को भी दिया जा सकता है - चाहे वह व्यक्ति सैनिक पद पर हो या असैनिक पद पर
(C) सबसे बड़े मनसब राजकुमार राजकुमारों को ही दिये जाते थे
(D) मनसबदारी तथा जागीरदारी प्रथा से मिलती - जुलती थी
DDD
14
कृर्षि हेतु ऋण - व्यवस्था सर्व प्रथम किस सुल्तान ने की ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) फीरोज तुगलक
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) सिकन्दर लोदी
CCC
15
1922में गांधीजी ने अचानक असहयोग आन्दोलन बंद कर दिया , किन्तु उन्होंने कार्यकर्त्ताओं को कौन-सा कार्यक्रम चालू रखने को कहां ?
(A) चर्खा कार्यक्रम
(B) खादी कार्यक्रम
(C) राष्ट्रीय स्कूल कार्यक्रम
(D) उपर्युक्त सभी
DDD
16
फसल उत्पादन एंव भूमि की नाप के आधार पर सर्वप्रथम किस शासक ने लगान वसूली प्रारम्भ की ?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) फीरोज तुगलक
(C) शेरशाह
(D) अलाउद्दीन खिलजी
DDD
17
सन् 1579 में अकबर ने मजहर नामक लेखपत्र जारी किया निम्नलिखित में से इसके क्या प्रभाव थे ?
(A) अकबर पैगम्बर के रूप में माना जाने लगा
(B) अकबर मुस्लिम कानून का मुख्य व्याख्याता घोषित हुआ
(C) अकबर को विवादग्रस्त विषयों में अन्तिम निर्णय देने का अधिकार प्राप्त हो गया
(D) इससे हिन्दू- मुस्लिम एकता स्थापित हो गई
CCC
18
अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में "सराय-ए-आदिल" का सम्बन्ध था ः
(A) सुल्तान द्वारा स्थापित सराय से
(B) वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु एक विशेष न्यायालय से
(C) साम्राज्य के प्रधान काजी के कार्यालय से
(D) कपड़ा , चीनी आदि वस्तुओं के विक्रय हेतु एकान्तिक बाजार से
DDD
19
बैरम खां के पतन के पश्चात् अकबर किसके प्रभाव में आ गया ?
(A) मुनीम खां
(B) माह्म अनगा
(C) शमसुद्दीन
(D) तानसेन
BBB
20
अलाउद्दीन की राजस्व नीति के बारे में निम्न में से क्या सही नहीं हैं ?
(A) लगान कृषि -उपज के आधे भाग तक कर दिया गया
(B) गृह-कर व चरागाह -कर नामक दो नवीन कर लागाए गए
(C) लगान , भूमि की पैमाइश के आधार पर लिया गया
(D) कृषि सुधार हेतु कृषकों को राज्य द्वारा ऋण दिया गया
DDD
21
शिवाजी की प्रथम सफलता क्या थी ?
(A) जिंजी पर अधिकार
(B) तोरण के पहाड़ी दुर्ग पर अधिकार
(C) बीजापुर पर अधिकार
(D) आगरा पर अधिकार
BBB
22
शिवाजी का जलबेड़ा कहां स्थित था ?
(A) मंगलौर
(B) थाणे
(C) बम्बई
(D) कोलाबा
DDD
23
शेरशाह के अधीन दीवान-ए-रिसालत का सम्बन्ध निम्न में से किससे था ?
(A) धार्मिक मामले से
(B) खुफिया मामले से
(C) रक्षा से
(D) वित्त से
CCC
24
इल्तुमिश ने बगदाद के खलीफा से "खिलअत" किस वर्ष प्राप्त की थी ?
(A) 1226AD में
(B) 1235AD में
(C) 1236AD में
(D) 1229AD में
DDD
25
शिवाजी के मंत्रिपरिषद् में पंडितराव का पद क्या था ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) सेनापति
(C) विदेशमंत्री
(D) धर्म व दान विभाग का अध्यक्ष
DDD
26
मुगलकाल में गांवों की कानून-व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी कौन था ?
(A) कानूनगो
(B) पटवारी
(C) मुकद्दम
(D) कारकून
CCC
27
सुकेरचकिया मिसल के प्रधान रणजीत सिंह ने किस वर्ष लाहौर पर कब्जा किया
(A) 1802 में
(B) 1799 में
(C) 1817 में
(D) 1790 में
BBB
28
भरतपुर के जाट राज्य की स्थापना की थी ः
(A) चूड़ामन और बदनसिंह ने
(B) मानसिंह ने
(C) सूरजमल ने
(D) इनमें से कोई नहीं
AAA
29
शिवाजी के प्रशासन में "पाटिल" कहा का प्रशासन देखता था ?
(A) महाल
(B) मौजी
(C) ग्राम
(D) प्रान्त
AAA
30
"माल" शब्द मुगल काल में किस अर्थ में प्रयुक्त होता था ?
(A) भेंट
(B) कर संग्राहक को मिलने वाला अनुलाभ
(C) चराई कर
(D) उपज कर
DDD
31
पानीपत की तृतीय लड़ाई में मराठों की हार का सबसे प्रमुख कारण क्या था ?
(A) मराठा सेना घिर गयी थी
(B) अहमदशाह अब्दाली अधिक कुशल सैन्य नेता था |
(C) अफगान तोफखाना अधिक श्रेष्ठ था
(D) भाऊ ने लड़ाई ढ़ाई मास के लिए टाल दी
DDD
32
किस मुगल शासक के काल में सैयद भाई प्रभावशाली और श्क्तिशाली बने ?
(A) बहादुरशाह
(B) जहांदारशाह
(C) फर्रुखसियर
(D) मुहम्मदशाह
CCC
33
निम्नलिखित में से शिवाजी पर सबसे अधिक प्रभाव किसका था ?
(A) दादोजी कोण्डदेव
(B) समर्थ रामदास
(C) जीजाबाई
(D) शाहजी भोंसले
CCC
34
मुगल युग का सबसे योग्य फारसी लेखक कौन माना जाता है ?
(A) फैजी
(B) अबुल फजल
(C) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(D) खाफी खां
BBB
35
शाहजहां ने अपनी किस इमारत में उत्कीर्ण कराया था कि " अगर" इस जमीन पर कहीं स्वर्गीय आनन्द की जगह हैं तो बस यहीं है " ?
(A) मोती मस्जिद (आगरा)
(B) ताजमहल (आगरा)
(C) दीवने खास (दिल्ली)
(D) शीश महल (आगरा )
CCC
36
अकबर की सेना की मनसबदारी प्रथा का सर्वप्रथम प्रयोग किसकी सेना में था ?
(A) चगेज खां
(B) तैमूर
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) शेरशाह
AAA
37
मुगल शासकों में सबसे पहले साम्राज्य को प्रान्तों में किसने बांटा ?
(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) अकबर
(D) जहांगीर
CCC
38
वह कौनसा प्रथम सुल्तान था जिसने इक्ता के बदले सिपाहियों को वेतन देना प्रारंभ किया ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) फिरोज तुगलक
(C) मोहम्मद तुगलक
(D) ग्यासुद्दीन तुगलक
AAA
39
सबसे अधिक सिक्के किस काल के मिले हैं ?
(A) गुप्त काल के
(B) मौर्यकाल के
(C) मुगल काल के
(D) वैदिक काल के
BBB
40
किसके शासनकाल में भू- राजस्व सर्वाधिक वसूल किया जाता था ?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) शेरशाह
(D) बाबर
BBB
41
धातु के सिक्के सबसे पहले किस युग में मिलते हैं ?
(A) मौर्य युग में
(B) बुद्ध युग में
(C) सातवाहन युग में
(D) कृषाण युग में
BBB
42
वेंकटमाधव ( ऋग्वेद का टीकाकार ) किसके शासनकाल में था ?
(A) परान्तक प्रथम
(B) राजराज प्रथम
(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(D) च्न्द्रगुप्त मौर्य
AAA
43
भू-राजस्व की दर किसके शासनकाल में सर्वाधिक थी ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद तुगलक
(C) इब्राहिम लोदी
(D) फिरोज तुगलक
AAA
44
कुषाणों के उन्मूलन के लिए किस वंश के राजाओं ने दस अश्वमेघ यज्ञ करवाये थें ?
(A) नाग वंश
(B) सातवाहन वंश
(C) शुंग वंश
(D) वाकाटक वंश
AAA
45
किस वंश ने अपने शासनकाल में रोम से व्यापारिक संबंध रखा हैं ?
(A) सातवाहन वंश
(B) वाकाटक वंश
(C) शुंग वंश
(D) कलचुरि वंश
AAA
46
मध्यप्रदेश में हड़प्पा के समकालीन सभ्यता किस नदी के किनारे विकसित हुई ?
(A) बेतवा
(B) क्षिप्रा
(C) चम्बल
(D) नर्मदा
DDD
47
विश्व प्रसिद्ध खजुराहो के भव्य मंदिरों का निर्माण चंदेल राजाओं ने कब करवाया था ?
(A) 1077से 1089 ई. के मध्य
(B) 1001 से 1026 ई. के मध्य
(C) 950 से 1050 ई. के मध्य
(D) 1486 से 1516 ई. के मध्य
CCC
48
उत्तर वैदिक काल की प्रसिद्ध जनजाति कौनसी हैं ?
(A) पंचाल
(B) कुरु
(C) विदेह
(D) उपरोक्त सभी
DDD
49
सिंधु लिपि को पढ़ने का प्रयास सर्वप्रथम किसने किया था ?
(A) वेडले
(B) जेम्स प्रिंसेप
(C) लिब्वी
(D) अमलानन्द घोष
AAA
50
हड़प्पा सभ्यता का एक मात्र स्थान जहां से चांदी के दो मुकुट मिले हैं ?
(A) कुणाल ( हरियाणा )
(B) रोपड़ लुधियाना (पंजाब )
(C) हनुमानगढ़ (राजस्थान)
(D) इलाहाबाद (उत्तरप्रदेश)
AAA
51
कौन सा राजवंश हूणों के आक्रमण से अत्यन्त विचलित हुआ?
(A) मौर्य
(B) कुषाण
(C) गुप्त
(D) शुंग
BBB
Saturday, 2 June 2018
भारतीय इतिहास 50 अति महत्व पूर्ण Questions
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment