Wednesday, 27 June 2018

परीक्षा उपयोगी करेण्ट अफेयर्स # जून-2018 #

अब google पर केवल allsarkariexam ही सर्च करें |

1) किसने 20 जून 2018 को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के कार्यवाहक अध्यक्ष का पद संभाला - अरविन्द सक्सेना


# अरविन्द सक्सेना ने 20 जून 2018 को यह पद ग्रहण किया। इससे पूर्व आयोग के अध्यक्ष विनय मित्तल ने 19 जून 2018 को अपना कार्यकाल पूरा किया।

# संघ लोक सेवा आयोग अन्य तमाम परीक्षाओं के अलावा सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन प्रति वर्ष करता है जिसके द्वारा चयन के तीन चरणों (प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार) के द्वारा तीन अखिल भारतीय सेवाओं - भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) समेत कई अन्य सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है।
-----
2) 7 ट्रिलियन रुपए (7 लाख करोड़ रुपए) के बाजार पूँजीकरण को पार करने वाली वह पहली भारतीय कम्पनी कौन सी है जिसने जून 2018 के दौरान यह मुकाम हासिल किया - टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज़ (TCS)

# भारत की प्रमुख सूचना प्रौद्यौगिकी कम्पनी टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज़ (TCS) 15 जून 2018 को 7 ट्रिलियन रुपए (7 लाख करोड़ रुपए) के बाजार पूँजीकरण को पार करने वाली वह पहली भारतीय कम्पनी बन गई। यह मूल्य अमेरिकी डॉलर में 103 अरब डॉलर ($103 Billion) से अधिक है।

# टीसीएस के निदेशक मण्डल द्वारा लगभग 16,000 करोड़ रुपए के शेयरों की पुनर्खरीदी (buy-back) के निर्णय के बाद कम्पनी ने यह मुकाम हासिल किया।
-----
3) किस टीम ने 19 जून 2018 को पुरुषों के एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट मैचों के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 481 रन हासिल किया – इंग्लैण्ड

# ट्रेंट ब्रिज मैदान पर इंग्लैण्ड के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 जून 2018 को हुए श्रृंखला के तीसरे एक-दिवसीय मैच में इंग्लैण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाए।

# यह पुरुषों के एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है तथा इसके साथ इंग्लैण्ड ने दो वर्ष पूर्व पाकिस्तान के खिलाफ 444 रन के अपने ही अधिकतम स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

# इस भारी-भरकम स्कोर के चलते इंग्लैण्ड ने ऑस्ट्रेलिया को 242 रन से हरा दिया क्योंकि उसकी टीम 37 ओवर में 239 रनों पर ढेर हो गई। यह ऑस्ट्रेलिया की सर्वाधिक रन की हार रही।
-----
8) किस देश की टीम किसी दक्षिण अमेरिकी टीम को फीफा फुटबॉल विश्व कप में पराजित करने वाली पहली एशियाई टीम 19 जून 2018 को बनी – जापान

# रूस में चल रहे 2018 के फीफा फुटबॉल विश्व के ग्रुप-एच (Group-H) मैच में 19 जून 2018 को जापान ने कोलम्बिया को 2-1 से पराजित किया।

# इसके साथ जापान किसी दक्षिण अमेरिकी टीम को फीफा फुटबॉल विश्व कप में पराजित करने वाली पहली एशियाई टीम भी बन गया। उल्लेखनीय है इससे पूर्व फीफा विश्व कप में एशियाई टीमों ने दक्षिण अमेरिकी टीमों के खिलाफ 17 मैचों में कोई जीत हासिल नहीं की थी जबकि 3 मैच बराबरी पर छूटे थे।
-----
--

No comments: