Sunday, 27 May 2018

Weekly Current Affairs may 2018

Weekly Current Affairs

By :- allsarkariexam

• वह राज्य जहां विश्व भारती विश्वविद्यालय के 49 वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की – पश्चिम बंगाल
• दिल्ली मेट्रो की फेस-3 की मजेंटा लाइन का वह स्थान जहां देश का सबसे लंबा एस्केलेटर लगाया गया है – जनकपुरी वेस्ट
• इन्हें हाल ही में कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है – के एस रमेश कुमार
• वह देश जहां एक भारतीय रेस्तरां में दो अज्ञात लोगों ने बम विस्फोट किया जिसमें कम से कम 15 लोग घायल हो गये – कनाडा
• वह भारतीय कंपनी जिसने 100 अरब डॉलर के क्लब में पहुंचने का इतिहास रचा – टीसीएस
• एक सर्वेक्षण के माध्यम से इसे देश का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन घोषित किया गया – कानपुर
• वह स्थान जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किम जोंग उन के साथ आयोजित की जाने वाली शिखर वार्ता स्थगित करने की घोषणा की – सिंगापुर
• मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा शिक्षा क्षेत्र में आरंभ की गई सरकार की महत्वाकांक्षी योजना – समग्र शिक्षा योजना
• इस देश के प्रधानमंत्री मार्क रूट की भारत यात्रा के दौरान 50 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये – नीदरलैंड
• विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार के पाठ्यक्रमों के लिए डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज़ को मंजूरी प्रदान की – ऑनलाइन पाठ्यक्रम
• आज ही के दिन मंगल ग्रह पर उतरे नासा के अंतरिक्षयान का नाम था - फीनिक्स
• बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी जितने बार यूरोपियन गोल्डन शू जीतने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं- 5
• भारतीय मूल के जिस नेता को मलेशिया में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने वाले अल्पसंख्यक सिख समुदाय के पहले शख्स बन गए हैं- गोबिंद सिंह देव
• भारत ने जिस देश की तरफ से स्टील और एल्यूमीनियम उत्पादों पर अतिरिक्त ड्यूटी लगाने के प्रस्ताव के खिलाफ कड़े कदम उठाने की घोषणा की है- अमेरिका
• जिस देश ने ईरान पर 'अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध' लगाने का संकल्प लिया हैं- अमेरिका
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 मई 2018 को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से रूस के जिस शहर में अनौपचारिक मुलाकात की- सोची
• समुद्र के रास्ते दुनिया का चक्कर लगाने गई भारतीय नौसेना की 6 महिला अधिकारियों वाली पहली नौकायान 'तारिणी' जितने देशों की परिक्रमा कर स्वदेश लौट आई-5
• जिस आईआईटी ने यूनाइटेड किंगडम की सरकार की मदद से ऊर्जा विनियमन के लिए भारत का पहला केंद्र स्थापित किया है- आईआईटी कानपुर
• वह पड़ोसी देश जिसके साथ मिलकर सोशल मीडिया द्वारा जानवरों की तस्करी पर रोक लगाने हेतु वॉट्सऐप ग्रुप बनाया है- नेपाल
• पेशावर की रहने वाली पाकिस्तान की पहली सिख महिला पत्रकार का नाम है – मनमीत कौर
• वह राज्य जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किशनगंगा पनबिजली परियोजना का उद्घाटन किया – कश्मीर
• वह योजना जिसे बढ़ावा देने तथा छोटे उद्यमियों को ऋण आवंटन बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय ने हाल ही में 40 कम्पनियों के साथ समझौता किया है – मुद्रा योजना
• केरल में चमगादड़ों द्वारा फ़ैल रहे इस वायरस के कारण अब तक छह लोगों की मृत्यु हो गई है – निपाह
• केंद्र सरकार ने अपनी सफल ‘ई-वीजा’ योजना से जितने करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है-1,400 करोड़ रुपये
• जिस खिलाड़ी ने टी-20 क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक (144) कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए- महेंद्र सिंह धोनी
• जिस राज्य सरकार ने निपा वायरस से 10 लोगों की मौत के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है- केरल सरकार
• त्रिपुरा सरकार ने पुलिस विभाग में सभी स्तरों पर महिलाओं के लिए जितने प्रतिशत पदों को आरक्षित करने का फैसला किया है-10%
• जिस राज्य के छिंदवाड़ा ज़िले में वर्ष 2007 में शुरू की गई 'अरुणोदय गुल्लक योजना' के तहत 26 बैंक शाखाओं में 6 हज़ार बच्चे 1 करोड़ रुपये जमा करा चुके हैं- मध्य प्रदेश
• इस देश ने अमेरिका द्वारा स्टील और ऐल्युमीनियम पर आयात शुल्क लगाने को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में चुनौती दी है- भारत
• छत्तीसगढ़ में स्थानीय आदिवासियों को लेकर बनाई गई सीआरपीएफ की बटालियन का नाम – बस्तरिया
• वह देश जिसने चंद्रमा के अँधेरे हिस्से की खोज के लिए उपग्रह प्रक्षेपित किया – चीन
• इन्हें हाल ही में न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट में पहली महिला पगड़ी धारी सिख अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया – गुरसोच कौर
• अफ्रएशिया बैंक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिव्यू द्वारा जारी विश्व के सबसे अमीर देशों की सूची में भारत का स्थान है – छठा
• वह देश जिसने विश्व का पहला पानी पर तैरता परमाणु संयत्र लॉन्च किया – रूस
.हाल ही में ग्वाटेमाला ने इस देश में अपना दूतावास खोला है – यरुशलम

No comments: