Thursday 17 May 2018

Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi

All Sarkari Examination

हम जानते है की हमारे देश में बेटियों के क्या हालात है| बेटियों के हालात में सुधार लाने के लिए Sukanya Samriddhi Yojana को प्रस्तुत किया था| Sukanya Samriddhi Scheme Details में जानकारी आपको इस आर्टिकल में प्राप्त होगी| Sukanya Samriddhi Account के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करे और Sukanya Samriddhi Yojana Calculator से बेटियों को कितनी अमाउंट प्राप्त होगी उस बारे में जाने|
आप अपनी बेटी का सेविंग खाता खुलवाना चाहते हो तो आप अपनी बेटी का खाता प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत भी खुलवा सकते है|
Sukanya Samriddhi Yojana को PM ने 21st जनवरी 2015 को launch किया था। इस योजना का मुख्य हेतुBeti Bachao Beti Padhao campaign के अंतर्गत बेटियो को ऊंची पढ़ाई के लिए और शादी के बड़े खर्चे के लिए गवर्नमेंट ने यह स्कीम लॉन्च की गई थी|
Sukanya Samriddhi Yojana स्कीम हमारी गवर्नमेंट की बेटियों के पढ़ाई और शादी के खर्चे को पूरा करने के लिए प्रक्षेपित की गई है। यह स्कीम गवर्नमेंट की एक पहेल थी जो बेटियो के लिए की गई थी।

Sukanya Samriddhi Yojana Feature 

इस योजना के तहत सिर्फ बेटियो के मातापिता ही अपनी बेटियों खता खुलवा सकते है |
एक परिवार से ज्यादा से ज्यादा दो बेटियों का खाता खुलवा सकते हो।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आप पोस्ट आफिस और बैंक में खाता खुलवा सकते हो।
आपकी बेटी 14 साल की हो जाये तब तक आपको खाते में पैसे भरने पड़ते है और 21 साल हो जाएंगे तब खाते की maturity हो जाती है।
आप इस खाते में डिपाजिट किये हुए पैसे बेटी के हायर Education के लिए निकाल सकते हो। पर इसके लिए आपकी बेटी की उम्र 18 साल होनी चाहिए।
अगर आप अपनी बेटी की शादी 18 साल में करवा देते हो तो उसके बाद आप खाता बंद भी करवा सकते हो।
आपको इस योजना में भरे गए रुपयो पर income tax की 80c कलम के अनुसार राहत मिल सकती है।
इस योजना के तहत आपको ज्यादा ब्याज दर मिलता है।
आपको इस योजना के लिए आपको न्यूनतम एक वर्ष के लिए 1000 Rs. जमा करवाने होते है। आप इससे ज्यादा आप जमा करवा सकते है यार इससे कम नही जमा करवा सकते है।
आप इस योजना के लिए पैसे किसी भी तरह से जमा करवा सकते है जैसे कि कैश, चेक, डिमांड ड्राफ्ट, ऑनलाइन भी आप पैसे जमा करवा सकते है।

Sukanya Samriddhi Yojana के लिए योग्यता 

इस स्कीम के लिए सिर्फ बेटियां आवेदन कर सकते है।
इस स्कीम के तहत सिर्फ वही बेटियां आवेदन कर सकती है जो हमारे देश की नागिरक हो और वह बेटी की उम्र 10 साल और उससे कम होनी चाहिए।
इस योजना के तहत जिस भी बच्ची का एकाउंट ओपन किया गया है उस बेटी के माता पिता एवं gardian इस खाते की देखरेख करती है। इस खाते में transaction भी वही करते है।
या फिर आपकी बेटी की उम्र 10 साल हो जाए तब वो अपना खाता खुद भी संभाल सकती है।

How to apply for sukanya samriddhi account

यहाँ जानिए कैसे आप इस योजना का लाभ ले सकते है।
इस योजना के लिए आप बैंक या पोस्ट आफिस में आवेदन कर सकते है। हमारे देश मे बैंक आज भी छोटे गाँवो तक अभी भी नही पहुची है। तो इस वजह स गवर्नमेंट में इस योजना के लिए बैंक और पोस्ट आफिस दोनो इस योजना के लिए चुने गए है। आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
Sukanya Samriddhi Yojana Form यहाँ  से  डाउनलोड  करे
इस योजना के लिए अपनी बेटी का खाता बैंक या पोस्ट आफिस में खुलवा सकते है।
पहले आप अपनी नजदीकी बैंक या पोस्ट ओफिस में जाइए।
वहाँ आपको इस योजना के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा जिसमे आपको अपनी details भरनी है। वह फॉर्म वहां जमा करवाना होगा। इसके साथ आपको डॉक्यूमेंट भी जमा करवाने होंगे।
अब वहां पे आपके डाक्यूमेंट्स और फॉर्म की details वेरीफाई की जाएगी।
इसके बाद आपको वहां पैसे जमा करवाने होंगे। आपका खाता ओपन हो गया है।

Documents required फ़ॉर सुकन्या समृद्धि योजना

  1. आपकी बेटी का जन्म प्रमाणपत्र
  2. Depositor का पहचान पत्र
  3. पैन कार्ड,
  4. पासपोर्ट,
  5. राशन कार्ड,
  6. – ड्राइविंग लाइसेंस,
3) Depositor के पते का प्रमाण
– पैन कार्ड,
– राशन कार्ड,
– बिजली का बिल,
– टेलीफोन बिल

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate

जब इस योजना को लांच किया था तब इस योजना के अंतर्गत 9.1% 2015-16 में मिलता था। अब इस योजना के तहत 8.61% ब्याज दर दिया जाता है।

2 comments:

Kiran Devi said...

Thanku dear for ur valuable support.
Keep visiting allsarkariexam to get latest updates.

luckys said...

hostitbro