Q1} गांधी का मानना था कि द्वितीय विश्व युद्ध में भागीदारी से आशय निम्नलिखित सिद्धांत का उल्लघंन है -
i) न्याय ii) समानता iii) समाजवाद iv) अहिंसा.
Q2} शक्करो में सबसे मीठी है :-
i) फ्रूक्टोज ii) ग्लूकोज iii) सूक्रोज iv) लैक्टोज़.
Q3} मेगास्थनीज ने भारतीय समाज को कितने श्रेणियों में विभाजित किया ?
i) चार ii) पांच iii) छः iv) सात.
Q4} भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का क्रम क्या है ?
i) 13 वाँ ii) 14 वाँ iii) 15 वाँ iv) 16 वाँ.
Q5} बिहार में फिल्म की दुनिया की शुरुआत करने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
i) महाराजा कामेश्वर सिंह को ii) प्रकाश झा को
iii) महाराणा भूपेंद्र ना. सिंह को iv) भिखारी ठाकुर को.
Q6} तुजू दर्रा कहां है ?
i) मणिपुर ii)अरुणाचल प्रदेश iii) सिक्किम iv) उत्तराखंड.
Q7} निकोबार की सर्वोच्च चोटी का नाम है -
i) सैडल पीक ii) नामचा बरवा iii) थुइल्लर iv) नार्कोंडम.
Q8} भारत के साथ किस राष्ट्र ने Nov. 2016 में सिविल न्यूक्लियर एग्रीमेंट किया ?
i) कनाडा ii) ऑस्ट्रेलिया iii) जापान iv) अमेरिका.
Q9} विगत वर्षो में किस उच्च न्यायालय द्वारा अपनी स्थापना का 50वी बर्ष गांठ मनाया गया ?
i) दिल्ली उच्च न्यायालय ii) कोलकाता उच्च न्यायालय
iii) बिहार उच्च न्यायालय iv) बॉम्बे उच्च न्यायालय.
Q10} एंटीबायोटिक्स अधिकांशतया प्राप्त होते हैं -
i) कवको से ii) नील हरित शैवालों से
iii) जीवाणुओं से iv) आवृतबीजियो से
Q11} एड्स वायरस क्या होता है ?
i) सिंगल स्ट्रैंड RNA ii) सिंगल स्ट्रैंड DNA
ii) डबल स्ट्रैंड DNA iv) डबल स्ट्रैंड RNA.
No comments:
Post a Comment