Wednesday 30 May 2018

करेंट_अफेयर्स_एक_पंक्ति_में_२९_मई_२०१८

#करेंट_अफेयर्स_एक_पंक्ति_में_२९_मई_२०१८

•    जिस देश में ग्लोबल विंड समिट का पहला संस्करण आयोजित किया गया- जर्मनी

•    रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने रक्षा बलों के लिए जितने करोड़ से अधिक के उपकरण खरीद की स्वीकृति दी-6900 करोड़

•    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जिसे पहला मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है- सुधा बालकृष्णन

•    जिस देश की रग्बी बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए सिया कोलिसी को राष्ट्रीय टीम स्प्रिंगबॉक्स का कप्तान बनाया है- दक्षिण अफ्रीका

•    फिल्म 'पाकीजा' से मशहूर हुईं जिस दिग्गज अभिनेत्री का मुंबई में निधन हो गया- गीता कपूर

•    चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 क्रिकेट में जितने मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं-150 मैच

•    इटली के राष्ट्रपति सर्जीयो मैतरेला ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के जिस पूर्व अधिकारी को देश का अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया है- कार्लो कॉटारेली

•    जिस फ्रांसीसी अरबपति और दसॉल्ट समूह के चेयरमैन का 28 मई 2018 को उनके पेरिस स्थित कार्यालय में निधन हो गया- सर्ज दसॉल्ट

•    जिस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य स्वास्थ्य विभाग में अध्यापन कार्य में लगे हुए प्रोफेसरों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 58 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी है- तेलंगाना सरकार

•    वह टीम जिसने वर्ष 2018 का थॉमस कप बैडमिंटन खिताब जीता है- चीन

No comments: