Thursday 10 May 2018

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी!

All Sarkari Examination
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) और बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षाओं में महिला अभ्यर्थियों से ली जाने वाली फीस में 75 फीसदी की कमी कर दी गई है। अब सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों से प्रारंभिक परीक्षा में 150 और मुख्य परीक्षा में 200 रुपए लिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में सामान्य, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों से क्रमश: 600 और 750 रुपए फीस ली जाती थी। एससी/एसटी महिला अभ्यर्थी को 50 फीसदी की राहत मिलती थी।
बिहार प्रशासनिक सेवा संवर्ग के 484 पद बढ़े
बिहार प्रशासनिक सेवा संवर्ग के पदों की संख्या 1150 से बढ़ाकर 1634 कर दी गई है। इस तरह 484 नये पद सृजित किए गए हैं। इसको लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा संवर्ग के पुनर्गठन को शुक्रवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति दी गई।
Source -Live Hindustan

No comments: