Tuesday 29 May 2018

करंट_अफेयर्स_29_मई_मंगलवर Current Affairs 29th May 2018 Tuesday

#करंट_अफेयर्स_29_मई_मंगलवर

•    आईपीएल-11 में सर्वाधिक 37 छक्के लगाने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के जिस विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ने 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीज़न' का खिताब जीत लिया है- ऋषभ पंत

•    लैटिन अमेरिकी देश नाटो में शामिल होने वाला पहला देश जो बन गया है- कोलंबिया

•    जिस राज्य सरकार ने राज्य में प्रत्येक किसान के लिए 5 लाख रुपये तक का जीवन बीमा प्रदान करने की एक अनूठी योजना पर काम कर रही है- तेलंगाना

•    जिस देश में जनमत संग्रह से ‘गर्भपात’ पर लगे प्रतिबंध को खत्म कर दिया गया- आयरलैंड

•    कर्नाटक के जिस नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक की सड़क हादसे में मौत हो गई है- सिद्दू बी. न्यामगौड़ा

•    केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने स्कूाली शिक्षा के समग्र विकास हेतु जिस योजना को आरंभ की है- समग्र शिक्षा

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में जिस राज्य में पतरातू सुपर थर्मल पावर परियोजना का शुभारंभ किया गया- झारखंड

•    वैश्विक पवन उर्जा सम्मेलन 2018 का आयोजन जिस स्थान पर किया जायेगा- हैम्बर्ग

•    हाल ही में पाकिस्तान का अंतरिम प्रधानमंत्री जिसे नियुक्त किया गया है- नासिर-उल-मुल्क

•    हाल ही में विश्व बैंक द्वारा समर्थित स्वच्छ भारत विज्ञापन अभियान को जिस फि‍ल्म अभिनेता द्वारा लॉन्च किया गया- अक्षय कुमार

•    भारत ने हाल ही में जिस देश में अपना दूसरा आईटी कॉरिडोर बनाया- चीन

•    भारत ने अपनी सैन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु रूस से जिस मिसाइल रोधी प्रणाली की खरीद पर बातचीत प्रक्रिया पूरी की है- एस-400

No comments: