Monday, 28 May 2018

करंट_अफेयर्स_28मई_सोमवार

#करंट_अफेयर्स_28मई_सोमवार

इस मंत्रालय ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर व्‍यापकता से निपटने के लिए नया प्रभाग बनाया है - गृह मंत्रालय

इन्होंने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे एवं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के प्रथम चरण का उद्घाटन किया है - प्रधानमंत्री मोदी

प्रसार भारती ने वर्ष 2017-18 में 1437 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। यह राशि पिछले वर्ष से इतने प्रतिशत अधिक है - 12%

यह देश नाटो में शामिल होने वाला पहला लैटिन अमेरिकी देश होगा - कोलंबिया

यह शहर ग्लोबल विंड शिखर सम्मेलन 2018 की मेजबानी करेगा - हैम्बर्ग, जर्मनी

इस देश ने वायुमंडल का अवलोकन करने के लिए अपने पहले ड्रोन-ले जाने वाले मौसम डेटा मॉनीटर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया - चीन

प्रसिद्ध फिल्म 'पाकीजा' की इस अभिनेत्री का मुंबई में निधन हो गया है - गीता कपूर

यह 8,000 मीटर से ऊंची छह चोटियों पर फतह करने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतरोही बने हैं - अर्जुन वाजपेयी

यूएफा चैम्पियंस लीग के फाइनल में इस क्लब ने लिवरपूल को 3-1 से पराजित किया - रियल मैड्रिड

इस देश की महिला टीम ने बैडमिंटन का उबेर कप जीता है - जापान

इस देश की पुरूष टीम ने बैंकॉक में जापान को 3-1 से हराकर थामस कप अपने नाम किया - चीन

नाटो की स्थापना इस वर्ष में की गयी थी - 1949

नाटो का मुख्यालय यहाँ पर स्थित है - ब्रुसेल्स, बेल्जियम

No comments: