Saturday 26 May 2018

करंट_अफेयर्स_26_मई_शनिवार-allsarkariexam

#करंट_अफेयर्स_26_मई_शनिवार

•    वह राज्य जहां विश्व भारती विश्वविद्यालय के 49 वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की – पश्चिम बंगाल

•    दिल्ली मेट्रो की फेस-3 की मजेंटा लाइन का वह स्थान जहां देश का सबसे लंबा एस्केलेटर लगाया गया है – जनकपुरी वेस्ट

•    इन्हें हाल ही में कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है – के एस रमेश कुमार

•    वह देश जहां एक भारतीय रेस्तरां में दो अज्ञात लोगों ने बम विस्फोट किया जिसमें कम से कम 15 लोग घायल हो गये – कनाडा

•    वह भारतीय कंपनी जिसने 100 अरब डॉलर के क्लब में पहुंचने का इतिहास रचा – टीसीएस

•    एक सर्वेक्षण के माध्यम से इसे देश का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन घोषित किया गया – कानपुर

•    वह स्थान जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किम जोंग उन के साथ आयोजित की जाने वाली शिखर वार्ता स्थगित करने की घोषणा की – सिंगापुर

•    मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा शिक्षा क्षेत्र में आरंभ की गई सरकार की महत्वाकांक्षी योजना – समग्र शिक्षा योजना

•    इस देश के प्रधानमंत्री मार्क रूट की भारत यात्रा के दौरान 50 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये – नीदरलैंड

•    विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार के पाठ्यक्रमों के लिए डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज़ को मंजूरी प्रदान की – ऑनलाइन पाठ्यक्रम

•    आज ही के दिन मंगल ग्रह पर उतरे नासा के अंतरिक्षयान का नाम था - फीनिक्स

No comments: