Thursday, 31 May 2018

विवो’ इंडियन प्रीमियर लीग-2018

*‘विवो’ इंडियन प्रीमियर लीग-2018*

*प्रश्न-आईपीएल टी-20, 2018 के संबंध में क्या सही नहीं है?*
(a) सर्वाधिक रन बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन को पर्पल कैप प्रदान की गई।
(b) प्रतियोगिता में सर्वाधिक छक्के दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत ने लगाए।
(c) सबसे मूल्यवान खिलाड़ी के रूप में सुनील नारायण (कोलकाता नाइट राइडर्स) को चुना गया।
(d) चेन्नई सुपर किंग्स का यह तीसरा खिताब था।
उत्तर-(a)

*संबंधित तथ्य*

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रशासित ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (आईपीएल) टी-20 क्रिकेट लीग का 11वां संस्करण भारत में संपन्न। (7 अप्रैल-27 मई, 2018)
प्रायोजक-विवो (Vivo)
फाइनल मैच-वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई (27 मई, 2018)

फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट (9 बाल शेष) से हराकर खिताबी जीत हासिल की।

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए शेन वाटसन ने फाइनल मैच में शतकीय पारी खेली तथा ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी तथा सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन रहे, जिन्हें बॉल टेंपरिंग विवाद में दोषी पाए जाने के बाद स्टीव स्मिथ के स्थान पर कप्तान बनाया गया था।

ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी)-केन विलियम्सन (17 मैचों में 735 रन), सनराइजर्स हैदराबाद

पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी)-एंड्रयू टाई (14 मैचों में 24 विकेट), किंग्स इलेवन पंजाब

सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (Most Valuable Player)-सुनील नारायण (16 मैचों में 357 रन और 17 विकेट), कोलकाता नाइट राइडर्स

फेयरप्ले पुरस्कार- मुंबई इंडियंस (कप्तान-रोहित शर्मा)

सबसे उभरता खिलाड़ी-ऋषभ पंत (14 मैचों में 684 रन), दिल्ली डेयरडेविल्स

परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन-ट्रेंट बोल्ट, दिल्ली डेयरडेविल्स (रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर के कप्तान विराट कोहली का कैच लपकने हेतु)

स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन-ऋषभ पंत (दिल्ली डेयरडेविल्स) को प्रतियोगिता में सर्वाधिक चौके (68), सर्वाधिक छक्के (37) तथा नाबाद 128 रन (आईपीएल 2018 का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर) सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध बनाने हेतु।

यह पहला अवसर है जब आईपीएल के किसी भी सीजन में यह तीनों कारनामा एक ही खिलाड़ी द्वारा किया गया हो।

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन-सुनील नारायण

पिच एंड ग्राउंड पुरस्कार- (1) क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल
(2) पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन
(7 या उससे अधिक मैचों की मेजबानी हेतु)

*आईपीएल-2018 से जुड़े अन्य तथ्यः*

सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान ने सर्वाधिक डॉट बॉल (167) डाली।

सबसे तेज अर्द्धशतक-किंग्स इलेवन पंजाब के के.एल. राहुल (14 बॉलों में 51 रन), विरुद्ध-दिल्ली डेयरडेविल्स।

प्रतियोगिता में शेन वाटसन ने सर्वाधिक 2 शतक लगाए। ये दोनों शतक 51 बालों में पूरे किए गए जो कि आईपीएल-2018 का सबसे तेज शतक रहा।

यह चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा विजित तीसरा खिताब है।

मुंबई इंडियंस ने तीन आईपीएल खिताब जीते हैं।
इससे पूर्व चेन्नई ने वर्ष 2010 तथा वर्ष 2011 का खिताब अपने नाम किया था।

आईपीएल-2018 का सबसे लंबा छक्का ए.बी. डिवीलियर्स ने 111 मीटर का लगाया।

सीजन का उच्च स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स (20 ओवर में 245/6) ने किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध बनाया।

No comments: