Sunday, 27 May 2018

*(करेंट अफेयर्स)-2018*👇

*(करेंट अफेयर्स)-2018*👇

1. विदेश से धन प्राप्त करने में दुनिया का सबसे अग्रणी देश कौन है? – भारत

2. भारत ने किस पड़ोसी देश के साथ सैन्य हॉटलाइन स्थापित करने हेतु सहमति जताई है? – चीन

3. किस देश की महिलाएं 24 जून, 2018 से गाड़ी चला सकेंगी? – सऊदी अरब

4. हवाई यातायात में कौन सा देश सबसे तेजी से उभरने वाला दूसरा देश बन गया है? – भारत

5. हाल ही में विश्व की पहली माइक्रोफैक्ट्री किस देश में शुरू की गई है? – ऑस्ट्रेलिया

6. तुर्की का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस देश की मदद से विकसित किया गया है? – रूस

7. पीआईबी के नए डीजी के रूप में किसने पदभार संभाला है? – सितांशु रंजन कार

8. 15वां प्रवासी भारतीय दिवस 21-23 जनवरी, 2019 किस शहर में आयोजित किया जाएगा? – वाराणसी

9. भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट का किस रिटेल कम्पनी ने अधिग्रहण किया? – वॉलमार्ट

10. IPL के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया? – ऋषभ पंत

11. डिजिटल हस्ताक्षरित भूमि रिकॉर्ड रसीदें प्रदान करने वाला पहला भारतीय राज्य कौन सा है?-  महाराष्ट्र

12. विश्व प्रेस फ्रीडम दिवस कब मनाया जाता है? – 03 मई

13. नासा द्वारा मंगल ग्रह की सतह का अध्ययन करने के लिए किस मिशन को लॉन्च किया गया है? – इनसाइट

14. किस टेलिकॉम कम्पनी का भारती एयरटेल के साथ विलय हुआ? – टेलिनॉर

15. हाल ही में किस भारतीय-अमेरिकी महिला को अमेरिका में अंतरिम सिविल कोर्ट जज नियुक्त किया गया है? – दीपा आंबेकर

16. विख्यात जासूसी उपन्यासकार कोट्टायम का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे किस भाषा से जुड़े थे? – मलयालम

17. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा कौन से कार्यकाल के लिए हाल ही में पदभार संभाला गया? – चौथे

18. कोलंबो में दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है? – भारत

19. किस देश के शोधकर्ताओं ने पोर्टेबल 3डी स्किन प्रिंटर बनाया है जो स्किन टिश्यू (ऊतक) बनाकर गहरे घाव भर सकता है? – कनाडा

20. हाल ही में फ़ोर्ब्स द्वारा जारी की गई विश्व के सबसे ताकतवर लोगों की सूची में नरेंद्र मोदी को कौन सा स्थान मिला है? – 9वां

21. उबर ने किस कंपनी अथवा संगठन के साथ मिलकर फ्लाइंग टैक्सी विकसित करने हेतु समझौता किया है? – नासा

22. किस देश की कंपनी इहैंग इग्रेट ने 1374 ड्रोन उड़ाकर एकसाथ सर्वाधिक ड्रोन उड़ाने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया? – चीन

23. केंद्र सरकार ने हाल ही में कितनी मंडियों को ई-नैम से जोड़ने की घोषणा की? – 200

24. किस भारतीय अमेरिकी प्रोफेसर को मोटापे से गुर्दे की रक्षा के लिए शोध के लिए 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्राप्त हुए हैं? – ताहिर हुसैन

25. हाल ही में कोस्टा रिका के राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – कार्लोस अल्वाराडो

26. हाल ही में किस देश ने सीरिया में ईरान के खिलाफ हवाई हमले की शुरुआत की? – इज़राइल

27. फ़ोर्ब्स द्वारा जारी विश्व के ताकतवर लोगों की सूची में भारत के किस उद्योगपति का नाम शामिल है? – मुकेश अंबानी

28. अमेरिका ने हाल ही में किस देश पर नये आर्थिक प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है? – ईरान

29. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के जनकपुर से भारत के किस स्थान के लिए बस यात्रा आरंभ की? – अयोध्या

30. 11 मई को मनाये जाने वाले दिवस का क्या नाम है? – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

31. किस देश ने ग्रेट बैरियर रीफ का जीर्णोद्धार करने हेतु आधे बिलियन डॉलर (500 मिलियन डॉलर) की धनराशि दी है? – ऑस्ट्रेलिया

32. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा अपशिष्ट पदार्थों से बायो-गैस बनाए जाने हेतु आरंभ की गई राष्ट्रीय योजना का क्या नाम है? – गोबर-धन योजना

33. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश में तीन पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखी है? – नेपाल

34. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किस राज्य के पूर्व-मुख्यमंत्रियों को उनके सरकारी आवास खाली करने को कहा गया है? – उत्तर प्रदेश

35. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ताज़ा 'वैश्विक वायु प्रदूषण डेटाबेस रिपोर्ट' के मुताबिक, दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित 15 शहरों की सूची में शीर्ष कितने प्रदूषित शहर भारत के हैं? – 14

36. पाकिस्तानी खिलाड़ी मंसूर अहमद का हाल ही में कराची में निधन हो गया, वे किस खेल से संबंधित थे? – हॉकी

37. हाल ही में हुए कैबिनेट फेरबदल में स्मृति ईरानी से सूचना प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार लेकर किसे इसका स्वतंत्र प्रभार दे दिया गया है? – राज्यवर्धन सिंह राठौड़

38. किस देश ने 09 मई 2018 को वायु प्रदूषण की निगरानी हेतु दुनिया के सबसे पहले 'फुल-स्पेक्ट्रम हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग उपग्रह' का सफल प्रक्षेपण किया है? –चीन
सभी युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है एक बड़ा
संस्थान है जो सरकारी विभागों की सभी परीक्षाओं की
तैयारी करवाता है उनके बताए हुए  प्रश्न 90
प्रतिशत परीक्षा में बैठते हैं इस संस्था ने YouTube पर एक
चैनल बनाया है जहां पर वह उन प्रश्नों का अध्ययन कराएंगे
जो परीक्षा में बैठने योग्य है 10 लाख सब्सक्राइबर होने के
बाद उन वीडियो को देखने के पैसे लगेंगे, इसलिए पहले।
जाएं और इस चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो देखें
फ्री में उस चैनल का नाम है fogaat guru g तो अभी जाएं
और सारे वीडियो देखें और चैनल को सब्सक्राइब करें फ्री में
क्योंकि ऐसा अवसर फिर नहीं मिलेगा।

No comments: