करंट अफेयर 20-25 मई
By # allsarkariexam
प्रश्नः 9वें राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव (2018) कहां आयोजित किया गया?
(a) उज्जैन, मध्य प्रदेश
(b) लेह, जम्मू-कश्मीर
(c) टिहरी, उत्तराखंड
(d) कोलकाता, पश्चिम बंगाल
उत्तरः c
प्रश्नः नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने क्लाउड समर्थित नया राष्ट्रीय डेटा सेंटर कहां स्थापित किया है?
(a) नोएडा
(b) करनाल
(c) भुवनेश्वर
(d) रांची
उत्तरः c
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा 24 मई, 2018 को ‘100 सफल लोक शिकायत निवारण’ बुकलेट जारी किया?
(a) ओडिशा के मुख्यमंत्री
(b) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
(c) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री
(d) बिहार के मुख्यमंत्री
उत्तरः d
प्रश्नः भारत के राष्ट्रपति का रीट्रीट मशोबरा में स्थित है। यह किस राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तराखंड
उत्तरः a
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने 24 मई, 2018 को नई दिल्ली में ‘क्लीन एयर इंडिया’ पहल की शुरूआत की?
(a) सिंगापुर के प्रधानमंत्री
(b) नीदरलैंड के प्रधानमंत्री
(c) नॉर्वे के प्रधानमंत्री
(d) भारत के पर्यावरण मंत्री
उत्तरः b
प्रश्नः साद हरीरी किस देश के तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री नियुक्त हुए हैं?
(a) केन्या
(b) सूडान
(c) नाइजीरिया
(d) लेबनान
उत्तरः d
प्रश्नः छह दिवसीय भारत-आसियान फिल्म महोत्सव निम्नलिखित में से किस जगह पर 25 मई, 2018 को आरंभ हुआ?
(a) गोवा
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) भुवनेश्वर
उत्तरः b
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने विश्व का पहला वायरलेस कीट आकार का ड्रोन विकसित किया है?
(a) यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयार्क
(b) यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो
(c) यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
(d) यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन
उत्तरः d
प्रश्नः ‘फ्लाइट्स’ के लिए ओल्गा तोकार्कजुक को मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वे किस देश की रहने वाली हैं?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) पोलैंड
(c) ब्राजील
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तरः b
प्रश्नः चक्रवात मेकुनु से निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र प्रभावित हुआ?
(a) अरब सागर
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) अटलांटिक महासागर
(d) प्रशांत महासागर
उत्तरः a
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस पहाड़ी के जंगलों में आग लगने के कारण वैष्णो देवी मंदिर की यात्र को 23-24 मई, 2018 को रोकनी पड़ी?
(a) हेमकुट पहाड़ी
(b) त्रिकुटा पहाड़ी
(c) गिल्बर्ट पहाड़ी
(d) अनंतगिरी पहाड़ी
उत्तरः b
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान ने कटहल के फल का प्लेट एवं कर्टली बनाने में सफलता प्राप्त की है?
(a) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी, तंजावूर
(b) हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर
(c) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंत्रप्रेन्युरशिप एंड मैनेजमेंट, सोनीपत
(d) सेंट्रल फूड टेक्नोलॉजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, नागपुर
उत्तरः a
प्रश्नः राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्म समारोह 25 मई से 7 जून (2018) के बीच कहां आयोजित हो रहा है?
(a) मुंबई में
(b) चेन्नई में
(c) पुणे में
(d) गोवा में
उत्तरः d
प्रश्नः सिल्क फैब्रिक से एकमात्र कुरान निम्नलिखित में से किस देश में तैयार किया गया है?
(a) सउदी अरब
(b) अफगानिस्तान
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) कतर
उत्तरः b
प्रश्नः उपन्यासकार फिलिप रोथ, जिनका हाल में देहांत हो गया, निम्नलिखित में से किस उपन्यास के लेखक नहीं हैं?
(a) द घोस्ट राइटर
(b) नेमेसिस
(c) अमेरिकन पैस्टोरल
(d) द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स
उत्तरः d
प्रश्नः केंद्रीय कैबिनेट ने 23 मई, 2018 को किस देश के साथ खाद्य सुरक्षा सहयोग पर मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) को मंजूरी दी?
(a) यूएसए
(b) इजरायल
(c) फ्रांस
(d) डेनमार्क
उत्तरः d
प्रश्नः केंद्रीय कैबिनेट ने 23 मई, 2018 को किस देश से पोश्ता दाना के व्यापार पर एमओयू को मंजूरी दी?
(a) अफगानिस्तान
(b) तुर्की
(c) इराक
(d) ईरान
उत्तरः b
प्रश्नः नासा के ‘ग्रेस-एफओ’ मिशन, जिसके तहत दो उपग्रहों का प्रक्षेपण 22 मई, 2018 किया गया, का क्या उद्देश्य है?
(a) प्लूटो पर जल की खोज
(b) मंगल ग्रह की आंतरिक संरचना का अध्ययन
(c) पृथ्वी पर जल के वितरण का अध्ययन करना
(d) अंतरिक्ष में क्वांटम संचार प्रणाली की संभावना का अध्ययन
उत्तरः c
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत ‘#रुस्टार्टअपलिंक’ आरंभ कर रहा है?
(a) नीदरलैंड
(b) इंगलैंड
(c) आस्ट्रेलिया
(d) अमेरिका
उत्तरः a
प्रश्नः नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस के एक अध्ययन के अनुसार पृथ्वी पर पौधा एवं मानव आबादी की अनुपात कितना है?
(a) 50000:1
(b) 75000: 1
(c) 90000: 1
(d) 100000:1
उत्तरः b
प्रश्नः संसदीय समिति के समक्ष भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016-17 में कृषि क्षेत्र को दिए गए कुल ट्टण में से कितना प्रतिशत छोटे एवं सीमांत किसानों को प्राप्त हुआ?
(a) 60.2 प्रतिशत
(b) 32.2 प्रतिशत
(c) 42.2 प्रतिशत
(d) 52.2 प्रतिशत
उत्तरः c
प्रश्नः तीसरा ‘मिशन इनोवेशन’ मंत्रिस्तरीय बैठक 22-23 मई, 2018 को माल्मो में आयोजित हुआ जिसमें केंद्रीय मंत्री श्री हर्षवर्धन ने भाग लिया। मााल्मो किस देश में है?
(a) डेनमार्क
(b) स्वीडन
(c) नॉर्वे
(d) आइसलैंड
उत्तरः b
प्रश्नः कान फिल्म पुरस्कार 2018 में निम्नलिखित में से किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पाम डी ओर पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) आइका
(b) डॉगमैन
(c) शॉपलिफ्टर
(d) द इमेज बुक
उत्तरः c
प्रश्नः स्ट्रलाइट फैक्टरी के व विरूद्ध प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस के बीच झड़प से 22 मई, 2018 को थुथुकुडी में 9 लोगों की मौत हो गई। यह किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
उत्तरः a
प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2018 की थीम क्या थी?
(a) सस्टेनेब्ल डेवलपमेंट एंड बायोडायवर्सिटी
(b) बायोडायवर्सिटी, डेवलपमेंट एंड पॉवर्टी रिडक्शन
(c) सेलीब्रेटिंग 25 इयर्स ऑफ एक्शन फॉर बायोडायवर्सिटी
(d) मरीन बायोडायवर्सिटी
उत्तरः c
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस राज्य में मई 2018 में निपाह वायरस संक्रमण की चपेट में कई लोग आ गए थे?
(a) केरल
(b) नगालैंड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) गुजरात
उत्तरः a
प्रश्नः 21 मई, 2018 को भारत के वाणिज्यिक उड़ान सेवा मानचित्र में शामिल होने वाला भारत का अंतिम राज्य कौन सा है?
(a) नगालैंड
(b) मेघालय
(c) मणिपुर
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तरः d
प्रश्नः चीन ने निम्नलिखित में से किस ग्रह/उपग्रह के लिए 21 मई, 2018 को क्वेकिआओ (मैग्पी ब्रिज) नामक संचार उपग्रह का परीक्षण किया?
(a) यूरोपा
(b) चंद्रमा
(c) प्लूटो
(d) बृहस्पति
उत्तरः b
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस तिथि को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2018 मनाया गया?
(a) 19 मई
(b) 20 मई
(c) 21 मई
(d) 22 मई
उत्तर: d
प्रश्नः आस्ट्रेलिया ने ‘ब्रम्बीज’ (brumbies) को मारने की योजना त्याग दिया है। ब्रम्बीज क्या है?
(a) जंगली घोड़ा
(b) जंगली गदहा
(c) कुआला
(d) कंगारू
उत्तरः a
प्रश्नः केवल महिला क्रू मेंबर वाला कौन सा भारतीय पोत हाल में पूरे विश्व का भ्रमण कर गोवा तट पर 21 मई, 2018 को लौटा?
(a) आईएनएस मांडोवी
(b) आईएनएस कलावरी
(c) आईएनएसवी तरिणी
(d) आईएनएस शिवालिक
उत्तरः c
प्रश्नः 21 मई, 2018 को ब्रह्मोस का किस तरह का सफल परीक्षण किया?
(a) परमाणु युद्धास्त्र पेलोड
(b) पोत क्षमता परीक्षण
(c) सेवा अवधि विस्तार
(d) राडार निर्देशन परीक्षण
उत्तरः c
प्रश्नः उपपराष्ट्रपति ने 21 मई, 2018 को ‘अष्टपदियत्तम’ के पुनर्जीवन समारोह का उद्घाटन किया। अष्टपदियत्तम क्या है?
(a) नृत्य नाटिका
(b) शास्त्रीय संगीत प्रतिस्पर्धा
(c) शास्त्रर्थ परंपरा
(d) कठपुतली कला
उत्तरः a
प्रश्नः उप-राष्ट्रपति ने कोंडापवूलुरू में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के दक्षिणी कैंपस का उद्घाटन किया। यह किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तेलंगाना
उत्तरः c
प्र्रश्नः निम्नलिखित में से किसे कान फिल्म समारोह 2018 में रेजिनाल्ड एफ- लेविस फिल्म आइकन पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) विनोद खन्ना
(c) श्रीदेवी
(c) यश चोपड़ा
(d) ओमपुरी
उत्तरः c
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस स्टेशन ने 20 मई, 2018 को अपने निर्माण के 130 वर्ष पूरे कर लिए?
(a) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
(b) हावड़ा रेलवे स्टेशन
(c) पुणे रेलवे स्टेशन
(d) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई
उत्तरः d
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान द्वारा ‘संजारीः एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का आयोजन किया गया?
(a) संगीत नाटक अकादमी
(b) साहित्य अकादमी
(c) क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र, इलाहाबाद
(d) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र
उत्तरः d
प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 19 मई, 2018 को भारत का सबसे लंबा सड़क सुरंग ‘जोजिला सुरंग’ का कार्य आरंभ होने पर फलक जारी किया। इसकी लंबाई कितनी है?
(a) 10 किलोमीटर
(b) 12 किलोमीटरर
(c) 14 किलोमीटर
(d) 16 किलोमीटर
No comments:
Post a Comment