Thursday, 9 November 2017

दिल्ली में 13 से 17 नवंबर तक लागू हो सकता है ऑड-ईवन

All Sarkari Examination

द‌िल्ली में सोमवार 13 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक के ल‌िए ऑड-ईवन फॉर्मूला एक बार फिर लागू ‌क‌िया जा सकता है। सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक 5 ‌द‌िन के ल‌‌िए लागू होने वाली इस स्कीम की घोषणा आज शाम 4:15 बजे हो सकती है।
गौरतलब है ‌क‌ि आज द‌िल्ली हाईकोर्ट और एनजीटी ने केजरीवाल सरकार समेत दिल्ली-एनसीआर से लगे हुए राज्यों को भी प्रदूषण के बढ़ते स्तर के लिए कड़ी फटकार लगाई है। ज‌िसके बाद सरकार दिल्ली में सम-विषम स्कीम लागू करने की तैयारी में है।

इससे पहले दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को सम-विषम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियों को तैयारी पूरी करने के लिए कह दिया गया है।

बैठक में तय हुआ कि सम-विषम लागू होता है तो दुपहिया वाहनों व सीएनजी चालित वाहनों को छूट मिलेगी। बैठक में दिल्ली परिवहन निगम, दिल्ली परिवहन विभाग, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, डिम्ट्स (दिल्ली मल्टी मॉडल इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट सिस्टम) समेत अन्य विभाग शामिल हुए।

डीटीसी को सम विषम को लेकर 500 बसें, दिल्ली मेट्रो को 300 बसें, डिम्ट्स को 100 बसें, परिवहन विभाग को 400 एक्स सर्विसमैन के अलावा सिविल डिफेंस के 5000 वॉलंटियर्स को तैयार रखने के लिए कहा गया है। आईजीएल को सीएनजी चालित वाहनों को लिए 1.5 लाख स्टीकर तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

डीटीसी और मेट्रो से कहा गया है कि वह शार्ट टर्म के लिए बसों की व्यवस्था के लिए टेंडर जारी करें, ताकि जरूरत पड़ने पर सम-विषम को लागू किया जा सके। जानकारी के मुताबिक, सरकार इस बार छूट का दायरा घटाने की तैयारी में है।

बीते साल 2016 में दो बार हुए सम-विषम में छूट की श्रेणी अधिक थी, जो इस बार कम की जा सकती है। हालांकि फिलहाल बाइक व सीएनजी चालित वाहनों को छूट देने पर सहमति बनी है।

No comments: