Saturday, 27 August 2022

Current Affairs-2022 for allsarkariexam.

 Q. हाल ही में ग्रामीण सहकारी बैंकों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?


नई दिल्ली

Q. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार GST चोरी को रोकने के लिए मोबाइल एप लांच करेगी ?


 केरल

Q. हाल ही में किस नेता को फ्रांस का ‘सर्वोच्च नागरिक सम्मान’ मिलेगा?


 शशि थरूर

Q. हाल ही में किस कंपनी के चेयरमैन ‘अमित बर्मन’ ने इस्तीफा दिया है ?


 डाबर

Q. हाल ही में किसे श्री लंका के खेल परिषद के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है ?


 अर्जुन रणतुंगा

Q. हाल ही में दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कहाँ किया गया है ?


 नई दिल्ली

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया गया है ?


 12 अगस्त

Q. हाल ही में श्री नगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘उम्मीद मार्केट प्लेस’ का उद्घाटन किसने किया है ?


 मनोज सिन्हा

Q. हाल ही में UEFA Super Cup 2022′ का फाइनल मुकाबला किसने जीता है ?


 रियल मैड्रिड

Q. हाल ही में 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनियां के पहले क्रिकेटर कौन बने हैं ?


  कीरोन पोलार्ड

Q. हाल ही में उमा पम्माराजू का निधन हुआ है वे कौन थे ?


 पत्रकार

Q. हाल ही में एक नया जूनोटिक वायरस ‘लैंग्या’ किस देश में पाया गया


 चीन

Q. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार क्रिप्टो करेंसी रखने के मामले में कौन शीर्ष पर है ?


 यूक्रेन


No comments: