सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्नोत्तरी
Q. हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात् कन्नौज पर किसका शासन हुआ
Ans. यशोवर्मन
Q. ह्नेनसांग की रचना की क्या नाम है
Ans. सी-यू-की
Q. ‘प्रकृति का सुरक्षा वॉल्व’ किसे कहा जाता है
Ans. ज्वालामुखी
Q. किस ज्वालामुखी में उद्दगार होते रहते हैं
Ans. जाग्रम ज्वालामुखी में
Q. ‘पेलेअश्रु’ की उत्पत्ति कब होती है
Ans. ज्वालामुखी के उद्गर के समय
Q. ज्वालामुखी में कौन-कौन-सी गैसें होती हैं
Ans. जलवाष्प, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन व कार्बन डाइऑक्साइड
Q. काल्डेरा किससे संबंधित है
Ans. ज्वालामुखी से
Q. जिस ज्वालामुखी में उद्गर कभी नहीं हुआ, वह क्या कहलाता है
Ans. शांत ज्वालामुखी
Q. विश्व का सबसे ऊँचा संक्रिय ज्वालामुखी कौन-सा है
Ans. ओजस डेल सालाडो (अर्जेंटीना-चिली)
Q. विश्व का शांत ज्वालामुखी कौन-सा है
Ans. एकांकागुआ
Q. फ्यूजीयामा किस देश का ज्वालामुखी है
Ans. जापान
Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— सातवाँ
Q. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— दूसरा
Q. भारत के उत्तर में कौन-कौन-से देश हैं— चीन, नेपाल, भूटान
Q. भारत के पूर्व में कौन-सा देश है— बांग्लादेश
Q. भारत के पश्चिम में कौन-सा देश है— पाकिस्तान
Q. भारत के दक्षिण पश्चिम में कौन-सा सागर है— अरब सागर
Q. भारत के दक्षिण-पूर्व में कौन-सी खाड़ी है— बंगाल की खाड़ी
Q. भारत के दक्षिण में कौन-सा महासागर है— हिन्द महासागर
Q. पूर्वांचल की पहाड़ियाँ भारत को किस देश से अलग करती हैं— म्यांमार से
Q. मन्नार की खाड़ी और पाक जलडमरूमध्य भारत को किस देश से अलग करते हैं— श्रीलंका से
Q. संपूर्ण भारत की अंक्षाशीय विस्तार कितना है— 8° 4’ से 37°6’ उत्तरी अक्षांश
Q. भारत के मध्य से कौन-सी रेखा गुजरती है— कर्क रेखा
Q. भारत के उत्तर से दक्षिण तक विस्तार कितना है— 3214 किमी
Q. भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है— 2933 किमी
Q. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह कहाँ स्थित है— बंगाल की खाड़ी में
No comments:
Post a Comment