Monday 29 November 2021

26 November 2021 Current Affairs

26 November 2021 Current Affairs

1. किसके आर्थिक अनुसंधान विभाग ने एसबीआई इकोरैप रिपोर्ट जारी की है ?
Ans. भारतीय स्टेट बैंक

2. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जिन्होंने 
बच्चों के लिए भारत की पहली वर्चुअल साइंस लैब लांच की है ?
Ans. डॉ. जितेंद्र सिंह

3. किस राज्य के कच्छ प्रायद्वीप के क्रीक सेक्टर में चार दिवसीय सागर शक्ति अभ्यास का आयोजन किया गया ?
Ans. गुजरात

4. किस आयोग ने "सतत विकास लक्ष्य SDG शहरी सूचकांक और डैशबोर्ड 2021-22" लांच किया है ?
Ans. निति आयोग

5. किस टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब तीसरी बार अपने नाम किया है ?
Ans. तमिलनाडु

6. IQAir डाटा के मुताबिक, वर्ष 2020 में विश्व के 100 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के कितने शहर है ?
Ans. 46 शहर

7. विश्व मांसाहार निषेध  दिवस कब  मनाया जाता है ?
Ans. 25 नवम्बर 

৪. अमेरिका और ब्रिटेन के साथ किस देश ने नए रक्षा गठबंधनों के साथ एक पनडुब्बी समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया

9. किस देश के मौसम ब्यूरो ने एक "ला नीना" मौसम शुरू होने की घोषणा की है ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया

10. मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य व्यायाधीश के रूप में किसे शपथ दिलाई गई ?
Ans. मुनीश्वर नाथ भंडारी

■ Share जरूर करें ‼️....

No comments: