41. निम्नलिखित में से कौन आजाद हिन्द फौज के एक प्रमुख अधिकारी थे ?
42. "मेरे पास खून, पसीना और आँसू के अतिरिक्त देने के लिए कुछ भी नहीं है " यह किसने कहा ?
- (A) लॉर्ड नेल्सन
- (B) नेपोलियन
- (C) चर्चिल
- (D) सुभाषचन्द्र बोस
43. 'फूट डालो और राज करो' की नीति अपनाई थी ?
- (A) लॉर्ड माउण्टबेटन
- (B) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
- (C) लॉर्ड कर्जन
- (D) लॉर्ड क्रिप्स
44. 'गदर पार्टी' का मुख्यालय कहाँ था ?
- (A) मॉस्को में
- (B) बर्लिन में
- (C) कराची में
- (D) सान फ्रांसिस्को में
45. सुभाषचन्द्र बोस ने कब कांग्रेस की अध्यक्षता से त्यागपत्र दिया था ?
- (A) 1947
- (B) 1950
- (C) 1939
- (D) 1937
46. किन राष्ट्रिय नेता को लोकहितवादी कहा गया है ?
- (A) गोपालहरी देशमुख
- (B) लाला लाजपत राय
- (C) मोतीलाल नेहरू
- (D) महात्मा गांधी
47. स्वतन्त्रता संग्राम में गांधीजी ने किसान आन्दोलन प्रारम्भ किया था ?
- (A) साबरमती से
- (B) बारदोली से
- (C) चम्पारण से
- (D) बिजौलिया से
48. भारत की आजादी के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ?
- (A) एटली
- (B) लॉर्ड क्रिप्स
- (C) लॉर्ड कर्जन
- (D) इनमें से कोई नहीं
49. 1935 के भारत सरकार का अधिनियम किस निर्णय से सम्बन्धित है ?
- (A) प्रान्तों में उद्योग
- (B) प्रौढ़ मतदान
- (C) प्रान्तीय स्वायत्तता
- (D) इनमें से कोई नहीं
50. भारत छोड़ो आन्दोलन कब हुआ था ?
- (A) 1955
- (B) 1942
- (C) 1947
- (D) इनमें से कोई नहीं
No comments:
Post a Comment