#मास्टर_ब्लास्टर #सचिन_तेंदुलकर सन्यास के बाद पहली बार 👍😊
#ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग के प्रभावितों की मदद के लिए आयोजित प्रदर्शन क्रिकेट मैच में सचिन तेंदुलकर ने 'रिटायरमेंट से लौटते' हुए बल्लेबाजी में हाथ आजमाए। मेलबर्न के जंक्शन ओवल पर खेले गए इस चैरिटी मैच में बैटिंग के लिए उतरे सचिन ने ऑस्ट्रेलिया की महिला तेज गेंदबाज एलिसे पैरी का सामना किया। करीब साढ़े पांच साल बाद पहली बार क्रिकेट के दौरान पर बैटिंग करने आए सचिन ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा।
No comments:
Post a Comment