Wednesday 12 February 2020

ऑस्कर पुरस्कार (अकादमी अवार्ड)

ऑस्कर पुरस्कार (अकादमी अवार्ड)
* अकादमी अवार्ड जो ऑस्कर के नाम से ज्यादा जाना जाता है
* अमेरिकी फिल्म उद्योग में कलात्मक और तकनीकी योग्यता के लिए 24 तरह के पुरस्कार हर वर्ष दिए जाते हैं
* यह पुरस्कार एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस द्वारा दिया जाता है
* ऑस्कर पुरस्कार का इंतजार हर वर्ष पूरे विश्व के लोग बेसब्री से करते हैं
* ऑस्कर सबसे पुरानी मनोरंजन अवार्ड समारोह है
* ऑस्कर पुरस्कार की शुरुआत 1929 में हुई थी
* ऑस्कर पुरस्कार विश्व फिल्म जगत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है
* यह पुरस्कार अमेरिका द्वारा दिया जाता है
* इस पुरस्कार का ऑफिशियल नाम एकेडमी अवार्ड ऑफ मेरिट है
* यह पुरस्कार प्रतिवर्ष फरवरी माह में हॉलीवुड के कोडेक थिएटर में आयोजित एक भव्य समारोह में दिया जाता है
* प्रथम ऑस्कर अवार्ड समारोह रूजवेल्ट होटल में 16 मई 1929 को हुआ था
* इस पुरस्कार में दी जाने वाली प्रतिभा काली मैटल बेस पर सोने की परत चढ़ा कर बनाई जाती है
* इस पुरस्कार को पाने वाले लोगों से पहले ही एग्रीमेंट करवाया जाता है कि वह इसे बेचेंगे नहीं और यदि बेचेंगे भी तो पहले $1 में एकेडमी को ही देंगे
* ऑस्कर पुरस्कार के साथ नोबेल पुरस्कार पाने वाले एकमात्र व्यक्ति जॉर्ज बनार्ड शा है इन्हें 1925 में साहित्य का नोबेल और 1938 में बेस्ट स्क्रीनप्ले ऑस्कर अवार्ड मिला
* बेस्ट एक्टर के लिए प्रथम ऑस्कर पुरस्कार एमिल जन्निंग को फिल्म "दी लास्ट कमांड" और "दी वे ऑफ कॉल फ्लैश" के लिए दिया गया
* बेस्ट एक्ट्रेस का प्रथम अवार्ड जेनेट गय्नोर को फिल्म "7 हेवन", "स्ट्रीट एंजेल" और "सनराइज" के लिए दिया गया
* 1958 में मदर इंडिया सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी में नामांकन पाने वाली पहली भारतीय फिल्म थी
* ऑस्कर पाने वाली पहली भारतीय महिला भानु अथैय्या है
* सत्यजीत रे पहले भारतीय हैं जिन्हें सिनेमा में उनके उपलब्धियों के लिए 1992 में ऑस्कर का लाइफ टाइम अवार्ड दिया गया
* 1953 में ऑस्कर समारोह पहली बार टेलीविजन पर प्रसारित हुआ जबकि 1961 में पहली बार टेलीविजन पर सीधा प्रसारण हुआ
* ऑस्कर इतिहास में 3 लोग ऐसे रहे जो इसे लेने से मना कर दिया
* ऑस्कर पुरस्कार की सूची
> बेस्ट पिक्चर
> बेस्ट डायरेक्टर
> बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल
> बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल
> बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल
> बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल
> बेस्ट एनिमेटेड फीचर
> बेस्ट एनिमेटेड शोर्ट फिल्म
> बेस्ट सिनेमाटोग्राफी
> बेस्ट ड्रेस डिजाईन
> बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फ़ीचर
> बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शोर्ट सब्जेक्ट
> बेस्ट फिल्म एडिटिंग
> बेस्ट फोरेन लैंग्वेज फिल्म
> बेस्ट लाइव एक्शन शोर्ट फिल्म
> बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग
> बेस्ट ओरिजिनल स्कोर
> बेस्ट ओरिजिनल सोंग
> बेस्ट प्रोडक्शन डिजाईन
> बेस्ट साउंड एडिटिंग
> बेस्ट साउंड मिक्सिंग
> बेस्ट विसुअल इफ़ेक्ट
> बेस्ट राइटिंग (अडोपटेड स्क्रीन प्ले)
> बेस्ट राइटिंग (ओरिजिनल स्क्रीन प्ले)

No comments: