Saturday 1 February 2020

बालिका योजनाएं

बालिका योजनाएं
* किसी भी समाज के विकास का सीधा सम्बन्ध उस समाज की महिलाओं के विकास से जुड़ा होता है
* महिलाओं के विकास के बिना व्यक्ति, परिवार और समाज के विकास की कल्पना भी नही की जा सकती है
* महिलाओं के विकास के लिए सरकार द्वारा कुछ योजनाएं चलाई जा रही हैं जैसे
* बालिकाओं के अस्तित्व, संरक्षण और शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 22 जनवरी, 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी इस कार्यक्रम का उद्देश्य लड़कियों के गिरते लिंगानुपात के मुद्दे के प्रति लोगों को जागरूक करना है
* किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए राजीव गांधी योजना (सबला) की शुरुआत 1 अप्रैल 2011 किया गया था इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों को दो समूहों में विभाजित किया गया है: (a).पोषण (11-15 वर्ष तक की लड़कियों को पका हुआ खाना दिया जाता है) (b). गैर पोषण (15-18 वर्ष तक की लड़कियों को आयरन की गोलियां सहित अन्य दवाइयां मिलती हैं)
* इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना की शुरुआत 28 अक्टूबर, 2010 को किया गया था इसका मुख्य उद्देश्य 19 साल या उससे अधिक उम्र की गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले दो बच्चों के जन्म तक वित्तीय सहायता प्रदान करना है साथ ही इसके तहत सरकार द्वारा नवजात शिशु और स्तनपान कराने वाली माताओं की बेहतर देखभाल के लिए दो किस्तों में 6000 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है
* कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना का शुभारम्भ 2004 में हुआ था इस योजना का मुख्य लक्ष्य 75% अनुसूचित जाति/जनजाति/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक समुदाय की बालिकाओं तथा 25% गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार की बच्चियों का दाखिला कराना है
* प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को की गई थी इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन मिलेंगे
* स्वाधार घर योजना को 2001-02 में शुरू किया गया था इस योजना का उद्देश्य वेश्यावृत्ति से मुक्त महिलाओं, रिहा कैदी, विधवाओं, तस्करी से पीड़ित महिलाओं, प्राकृतिक आपदाओं, मानसिक रूप से विकलांग और बेसहारा महिलाओं के पुनर्वास की व्यवस्था करना है
* महिलाओं के लिए प्रशिक्षण और रोजगार कार्यक्रम (STEP) की शुरुआत 1986-87 में की गयी थी इसका मुख्य उद्येश्य महिलाओं का कौशल विकास कराकर उनको इस लायक बनाना है कि वे स्व-रोजगार या उद्यमी बनने का हुनर प्राप्त कर सकें
* बालिका समृद्धि योजना के तहत गरीबी की रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार की ऐसी महिला, जिसकी दो पुत्रियाँ हैं, को बालिका के जन्म पर 500 रुपये की राशि दी जाती है
* केंद्र व राज्यों की कुछ बालिका योजनाएं
> लाडली लक्ष्‍मी योजना
> भाग्‍यश्री
> धनलक्ष्‍मी
> मुख्‍यमंत्री शुभलक्ष्‍मी

No comments: