Wednesday, 5 February 2020

सीबीआईसी के चेयरमैन के रूप में एम। अजीत कुमार को सरकार नियुक्त करती है


30,2020 जनवरी को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अध्यक्ष के रूप में एम.अजीत कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। अजीत 1984 के आईआरएस (भारतीय राजस्व सेवा) अधिकारी हैं।
प्रमुख बिंदु:
i.अजीत ने CBIC के सदस्य के रूप में कार्य किया और वह प्रणब कुमार दास सीबीआईसी के अध्यक्ष के रूप में स्थान लेंगे।  
ii.इस आदेश पर राजीव लोचन अधिवक्ता ने हस्ताक्षर किए हैं, और उस नियुक्ति की विधिवत समीक्षा राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे को दी गई है।
iii.नियुक्ति सबका विश्वास योजना (जनवरी 15,2020 की अंतिम तारीख) को बंद करने के एक भाग के रूप में आती है।
सीबीआईसी (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के बारे में:
मुख्यालय– नई दिल्ली
स्थापित– 1 जनवरी 1964
मूल एजेंसी वित्त मंत्रालय

No comments: