Sunday 2 February 2020

गीता सभरवाल

गीता सभरवाल
* संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने 29 जनवरी 2020 को भारतीय मूल की गीता सभरवाल को थाईलोंड में अपना ‘रेजीडेंट कॉर्डिनेटर’ नियुक्त किया है
* संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एनटोनियो गुटेरस ने भारत की गीता सभरवाल को थाईलैंड में संयुक्त राष्ट्र का 'रेजिडेंट कॉर्डिनेटर' नियुक्त किया है
* उनकी नियुक्ति मेजबान देश की मंजूरी के साथ की गई है
* संयुक्त राष्ट्र का ‘रेजिडेंट कॉर्डिनेटर’ किसी भी देश में उसके मिशन का प्रमुख दूत होता है वे 2030 का एजेंडा लागू करने में देशों को दिए जाने वाले संयुक्त राष्ट्र के समर्थन का समन्वय करने के साथ-साथ ‘यूएन कंट्री टीम’ का नेतृत्व करता है
* रेजीडेंट कॉर्डिनेटर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के नामित प्रतिनिधि होता है यह  प्रतिनिधि सीधे यूएन प्रमुख को रिपोर्ट करता है
* गीता सभरवाल ने ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी ऑफ वेल्स से डेवलपमेंट मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की हैं
* उन्होंने दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया पर कई पॉलिसी पेपर भी लिख चुकी हैं
* वे थाईलैंड में नियुक्त होने से पहले सात साल तक श्रीलंका में यूएन की ओर से शांति-स्थापना और विकास सलाहकार रहीं थी
* वे संयुक्त राष्ट्र में शामिल होने से पहले, मालदीव और श्रीलंका के लिए एशिया फाउंडेशन को रिप्रेजेंट करने वाले देशों की प्रतिनिधि थी
* एशिया फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी अंतर्राष्ट्रीय विकास संगठन है जो पूरे एशिया में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने हेतु प्रतिबद्ध है
* इसके अतिरिक्त वे भारत और वियतनाम में अंतराष्ट्रीय विकास हेतु यूके विभाग में गरीबी और नीति सलाहकार के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं
* उन्होंने मालदीव समेत पांच एशियाई देशों में विकास, शांति, प्रशासन और सामाजिक नीति में 25 साल तक अपनी सेवा दी है

No comments: