Monday 24 February 2020

कुछ महत्वपूर्ण गैसें, उनके उत्सर्जन एवं उनके द्वारा उत्पन्न बिमारियों का विवरण

🕳कुछ महत्वपूर्ण गैसें, उनके उत्सर्जन एवं उनके द्वारा उत्पन्न बिमारियों का विवरण 🕳

🕳सर्वाधिक प्रदुषणकारी गैस है👉 कार्बन मोनोऑक्साइड (CO)

🕳PUC( pollution under control) में किस गैस की मात्रा निर्धारित की जाती है👉कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) की।

🥏Note👉 कार्बन डाइऑक्साइड गैस को प्रदूषण कारी गैस नहीं माना जाता है।

🕳 प्रकाश संश्लेषण के लिए किस गैस का होना बहुत जरूरी होता है👉 कार्बन डाइऑक्साइड।

🕳(O3 ) ओजोन को प्रदुषणकारी गैस माना गया है यदि यह धरातलीय ओजोन (Surface Ozone) हो।

🕳 धरातलीय ओजोन कैसे बनती है👉 इलेक्ट्रिक स्पार्क से।
नोट 👉 यह सांस से सम्बन्धित रोगों के लिए उत्तरदाई है।
एवं यदि यह नाइट्रोजन के आक्साइड (Nox) के साथ मिल जाए तो फेफड़ों का कैंसर उत्पन्न कर देती है।

🕳पेट्रोल चालित वाहनों के धुंए से कौन सी गैस निकलती है👉ओजोन गैस।
नोट 👉 केवल पेट्रोल चालित वाहनों से इसके निकलने का कारण यह है कि पेट्रोल चालित वाहनों में इलेक्ट्रिक स्पार्क का उपयोग होता है जबकि अन्य ईंधन चालित वाहनों में इसका उपयोग नहीं होता है।

🕳 अब आपसे पूछा जा सकता है कि वह गैस कौन सी है जो डीजल चालित वाहनों से नहीं निकलती है लेकिन प्रदूषण कारी है👉ओजोन गैस होगी।

🕳 सल्फर डाइऑक्साइड(So2) गैस किन वाहनों से ज्यादा निकलती है👉 डीजल चालित वाहनों से।

🕳 सल्फर डाइऑक्साइड गैस के प्रभाव से कौन सा रोग होता है👉 सांस रोग/ दमा (इसे अस्थमा भी कहते हैं)।

🕳 इसके अलावा सल्फर डाइऑक्साइड के जो है वह आपकी अम्लीय वर्षा (Acid Rain) के लिए भी जिम्मेदार है।

🕳NoX है👉यह नाइट्रोजन के विभिन्न आक्साइड होते हैं।
जैसे👉
नाइट्रिक ऑक्साइड(NO3)
नाइट्रस ऑक्साइड(NO)
नाइट्रोजन पेंटाडाइआक्साइड(N2O5)

🕳NOx गैस जिम्मेदार है👉अम्लीय वर्षा (Acid Rain) के लिए।

🕳नाइट्रस ऑक्साइड गैस कहलाती है👉 हंसाने वाली गैस (Laughing Gas).

🕳 लाफिंग गैस (नाइट्रस ऑक्साइड) का सर्वाधिक उपयोग किसके द्वारा किया गया👉 हिटलर के द्वारा अपने सैनिकों को यातना देने के लिए।

🕳 नाइट्रस ऑक्साइड गैस का उपयोग सर्वाधिक किस युद्ध के समय किया गया👉 द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हिटलर के द्वारा अपने सैनिकों को यातना देने के लिए।

🕳CFC (chloro fluoro carbon) गैस उत्तरदायी है👉 ओजोन परत के क्षरण के लिए।

🕳 क्लोरोफ्लोरोकार्बन गैस का सर्वाधिक उत्सर्जन किसके द्वारा किया जाता है👉 जेट विमान द्वारा।

🕳SPM की फुल फार्म क्या क्या है👉 suspended particulate matter.

🕳 suspended particulate matter क्या हैं👉 यह धूल के वह पेड़ है जो यह धूल के वह कण हैं जो वायुमंडल में उपस्थित रहते हैं।

🕳 suspended particulate matter के कारण होने वाले लोग हैं👉 दमा(अस्थमा) एवं टी.बी।

🕳 suspended particulate matter कहां से निकलता है👉 तापीय विद्युत संयंत्रों से
औद्योगिक इकाइयों की चिमनियों से।
वाहनों के धुंए से।
क्रेसर से।
ग्रेनाइट एवं मार्बल कटिंग यूनिट से।
सीमेंट कारखानों से।
इंसिनरेटर से।

🕳इंसिनरेटर क्या है👉 यह  अस्पतालों में लगाई जाने वाली वह यूनिट है जो कि बायो मेडिकल वेस्ट(जैव चिकित्सकीय कचरा) का निस्तारण करती है।

🕳 अस्पतालों में जैव चिकित्सकीय कचरा (bio medical waste) को कैसे नष्ट किया जाता है👉 जलाकर नष्ट किया जाता है।

नोट👉जैव चिकित्सकीय कचरा में आपका घावों पर लगी पट्टियां,प्लास्तर सिरंज इत्यादि आते हैं। 
यह तथ्य महत्त्वपूर्ण है कि दांव पर लगी पट्टियों एवं प्लास्टर इत्यादि प्रकार के जैव चिकित्सकीय कचरा से बहुत से संक्रमण होने की आशंकाएं रहती हैं इसलिए उन्हें जलाना आवश्यक है।

No comments: