Tuesday 18 February 2020

करेंट अफेयर्स (17-02-2020)

#करेंट_अफेयर्स (17-02-2020)
~~~~~~~~~~~~~~~~~

• आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों से निपटने हेतु जिस पुलिस स्टेशन की स्थापना की- दिशा पुलिस स्टेशन

• हाल ही में राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन ने घोषणा की है कि उसने नए संभावित मिशनों की अवधारणा संबंधी अध्ययन हेतु जितने अनुसंधान कार्यक्रमों का चयन किया है- चार

• हाल ही में ग्रीनपीस साउथ ईस्ट एशिया नामक संस्था की रिपोर्ट के अनुसार, जिस देश में जीवाश्म ईंधन के उपयोग के कारण होने वाला वायु प्रदूषण लगभग 490 मिलियन कार्य दिवसों के नुकसान का कारण है- भारत

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी 2020 को चंदौली में वीडियो कांफ्रेस के जरिए जिस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया- काशी-महाकाल एक्सप्रेस

• वह राज्य सरकार जिसने ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को छह-छह करोड़ रुपये देने की घोषणा की- हरियाणा

• ओडिशा सरकार ने हाल ही में राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है- पांच प्रतिशत

• भारत और पुर्तगाल ने हाल ही में समुद्री, बौद्धिक संपदा अधिकार, हवाई क्षेत्र और वैज्ञानिक अनुसंधान क्षेत्र में जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए- सात

• आयकर विभाग के अनुसार, यदि स्थायी खाता संख्या (PAN) को जितने तारीख तक आधार से नहीं जोड़ा जाता है तो वह निष्क्रिय (बेकार) हो जाएगा-31 मार्च

• हाल ही में जिस राज्य में भारत की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गयी है- महाराष्ट्र

• वह देश जो वन्यजीवों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण पर 13वें COP (Conference of Parties) की मेज़बानी करेगा- भारत

No comments: