नया वर्ष (HAPPY NEW YEAR)
* दुनिया में अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी को नए साल का जश्न मनाया जाता है
* 1 जनवरी सभी धर्मों में एकता कायम करने का महत्वपूर्ण योगदान देता है
* न्यू ईयर का सबसे पहला जश्न 4000 साल पहले Babylonians द्वारा मनाया गया
* दुनिया में सबसे पहले न्यू ईयर का स्वागत Samoa और Kiribati में मनाया जाता है
* न्यू ईयर का सबसे अंतिम स्वागत USA के Baker Island पर किया जाता है
* भारतीय समयानुसार नए साल की शुरुआत दोपहर 3:30 पर होती है
* न्यू ईयर की रात को करीब एक अरब लोग TV देखते हैं
* न्यू ईयर की रात को 22% लोग 12:00 बजने से पहले ही सो जाते हैं
* इटली के लोग न्यू ईयर के दिन सिर्फ लाल रंग का अंडरवियर पहनते हैं उनका मानना है कि यह उनका गुड लक है
* Mexican के लोग न्यू ईयर की रात अंगूर खाकर जश्न मनाते हैं
* अमेरिका के 61% लोग न्यू ईयर का स्वागत किस करके करते हैं
* किसी दूसरे अवकाश के मुकाबले न्यू ईयर के दिन सबसे ज्यादा वाहन चोरी होती है
* प्राचीन रोम के लोग पहले नए साल का जश्न 1 मार्च को मनाते थे
* न्यू ईयर का स्वागत करने के लिए दुनिया भर में लगभग 40 करोड़ शराब के गिलास पिए जाते हैं
* 1 जनवरी को न्यू ईयर बनाने की शुरुआत 153 BC में हुई थी
* सिडनी हार्बर ब्रिज पर न्यू ईयर का स्वागत रात को करीब 80000 आतिशबाजियां करके किया जाता है यह दुनिया के सबसे बड़े न्यू ईयर जश्न में शुमार है
* साल के आखिरी दिन को कई देशों में Saint Sylvester's Day भी कहा जाता है
* 1 जनवरी को राष्ट्रीय छुट्टी की शुरुआत सबसे पहले रोम में हुई
* नए साल की छुट्टी सबसे पुरानी छुट्टी मानी गई है
* इटली में नए साल पर चर्च की घंटियां स्विट्जरलैंड में ड्रम और उत्तर अमेरिका में सायरन बजाया जाता है
* बेल्जियम में नए साल पर बच्चे अपने पेरेंट्स के लिए खास लेटर लिखते हैं
* ग्रीस में नए साल पर लोग दरवाजे पर प्याज लटकाते जाते हैं
* जापान में नए साल का स्वागत 108 घंटियां बजा कर की जाती है
* एस्टोनिया में लोग नए वर्ष की पूर्व संध्या पर 12 बार खाना खाते हैं
* डेनमार्क में लोग नए साल पर बड़ा सा केक काटते हैं
No comments:
Post a Comment