Wednesday 22 January 2020

किसान दिवस (Farmer Day)

किसान दिवस (Farmer Day)
* किसान दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसंबर को मनाया जाता है
* चौधरी चरण सिंह किसानों के सर्वमान्य नेता थे उन्होंने भूमि सुधारों पर काफ़ी काम किया था
* उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में और केन्द्र में वित्तमंत्री के रूप में चौधरी जी ने गांवों और किसानों को प्राथमिकता में रखकर बजट बनाया था
* उनका मानना था कि खेती के केन्द्र में है किसान, इसलिए उसके साथ कृतज्ञता से पेश आना चाहिए और उसके श्रम का प्रतिफल अवश्य मिलना चाहिए
* किसान हर देश की प्रगति में विशेष सहायक होते हैं एक किसान ही है जिसके बल पर देश अपने खाद्यान्नों की खुशहाली को समृद्ध कर सकता है
* देश में राष्ट्रपिता गांधी जी ने भी किसानों को ही देश का सरताज माना था लेकिन देश की आज़ादी के बाद ऐसे नेता कम ही देखने में आए जिन्होंने किसानों के विकास के लिए निष्पक्ष रूप में काम किया ऐसे नेताओं में सबसे अग्रणी थे देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह
* पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह को किसानों के अभूतपूर्व विकास के लिए याद किया जाता है
* चौधरी चरण सिंह की नीति किसानों व ग़रीबों को ऊपर उठाने की थी उन्होंने हमेशा यह साबित करने की कोशिश की कि बगैर किसानों को खुशहाल किए देश व प्रदेश का विकास नहीं हो सकता
* चौधरी चरण सिंह ने किसानों की खुशहाली के लिए खेती पर बल दिया था किसानों को उपज का उचित दाम मिल सके इसके लिए भी वह गंभीर थे
* उनका कहना था कि भारत का संपूर्ण विकास तभी होगा जब किसान, मज़दूर, ग़रीब सभी खुशहाल होंगे

No comments: