*_Daily one liner current affairs updates 26 November 2018_*
👇👇👇👇👇👇👇👇
_• ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जितने विकेट से हराकर चौथी बार महिला टी-20 विश्व कप खिताब जीत लिया है-8 विकेट_
_• भारत के स्टार शटलर समीर वर्मा ने 25 नवम्बर 2018 को जिस देश के लू ग्वांगझू को हराकर लगातार दूसरी बार सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है- चीन_
_• स्वीडन के एक स्कूल में जिस कक्षा के पाठ्यक्रम में #MeToo अभियान को शामिल किया गया है- नौवीं कक्षा_
_• जिस देश के ऑल-राउंडर एलिस पेरी ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज़ बन गई हैं- ऑस्ट्रेलिया_
_• वह राज्य सरकार जिसने अयोध्या में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (182 मीटर) से अधिक ऊंचाई वाली हिंदू देवता राम की प्रतिमा स्थापित करने की योजना जारी की है- उत्तर प्रदेश सरकार_
_• उत्तराखंड कैबिनेट ने जिस शहर में स्थित जॉली ग्रांट एयरपोर्ट का नाम दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने के प्रस्ताव पास किया है- देहरादून_
_• वह स्थान जहां भारत और चीन का विशेष प्रतिनिधियों की वार्ता का 21वां दौर संपन्न हुआ – चेंगडु (चीन)_
_• पाकिस्तान तक का वह स्थान जहां तक भारत के डेरा बाबा नानक से गलियारा बनाया जायेगा – करतारपुर_
_• अरण्य’, ‘महासागर’, ‘छाया मत छूना मन’ नामक उपन्यासों के लेखक जिनका हाल ही में निधन हो गया – हिमांशु जोशी_
_• वह भारतीय महिला मुक्केबाज जिसने छठा विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीतकर विश्व रिकॉर्ड बनाया – मैरी कॉम_
_• वह भारतीय शहर जिसका चुनाव संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक सतत शहर-2025 कार्यक्रम के लिए किया – नोएडा_
_• वह संस्था जिसके द्वारा कहा गया है कि पृथ्वी के वातावरण में ग्रीनहाउस गैसों की मात्रा रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है - अंतरराष्ट्रीय मौसम विज्ञान संगठन_
No comments:
Post a Comment