*SK Sisodiya ♂♀*
*Current affairs*
_• वह भारतीय महिला खिलाड़ी जो ट्वेंटी-20 मुकाबले में किसी भी पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी से अधिक रन बना चुकी हैं – मिताली राज_
_• वह स्थान जहां पर हाल ही में दूसरे मेगा फ़ूड पार्क का उद्घाटन किया गया – औरंगाबाद_
_• बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स ने इन्हें एशिया व प्रशांत क्षेत्र का मुख्य प्रतिनिधि नियुक्त किया – सिद्धार्थ तिवारी_
_• इन्हें भारत के गणतंत्र दिवस 2019 समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है - सायरिल राम्फोसा_
_• वह देश जिसके साथ भारत ने कैंसर पर शोध में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – इंग्लैंड_
_• वह बैंक जिसने हाल ही में भारत का पहला बटन वाला इंटरैक्टिव क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है – इंडसइंड बैंक_
_• ग्लोबल कैंसर ऑब्जर्वेटरी (ग्लोबोकन) द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले छह वर्षों में इतना प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है – 15.7%_
_• दिल्ली पुलिस द्वारा पुलिसकर्मियों को तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की गई – निपुण_
_• वह भारतीय खिलाड़ी जिसे हाल ही में यूनिसेफ द्वारा युवा एंबेसडर बनाया गया है – हिमा दास_
_• वह न्यूज़ चैनल जिसने अमेरिका के इतिहास में पहली बार व्हाइट हाउस पर मुकदमा दायर किया है – सीएनएन_
_• भारत और जापान के बीच हाल ही में इस नाम से आयोजित संयुक्त युद्ध अभ्यास का समापन हुआ है – धर्म गार्डियन_
_• हाल ही में चर्चा में आये चक्रवाती तूफ़ान का नाम जिसके चलते तमिलनाडु में हाई अलर्ट घोषित किया गया है – गज_
_• वह राज्य जहां 38वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन किया गया – दिल्ली_
_• वह बैंक जिसमें आईएनजी ग्रुप ने अपनी करीब 7,200 करोड़ रुपये मूल्य की हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है – कोटक महिंद्रा बैंक_
_• भारतीय रेलवे ने देश के इतने सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर 100 फुट ऊंचा तिरंगा लगाने का निर्णय लिया है – 75_
_• वह जी-7 देश जिसके केंद्रीय बैंक की संपत्ति देश की पूरी अर्थव्यवस्था से भी अधिक हो गई है – जापान_
_• उत्तर पूर्वी राज्यों की समीक्षा बैठक में सभी उत्तर पूर्वी राज्यों को खुले में शौच से मुक्त करने की समयसीमा तय की गई है - दिसंबर 2018_
_• भारत द्वारा हाल ही में लॉन्च किये गये जीसैट-29 उपग्रह को इस सबसे वजनी रॉकेट की सहायता से छोड़ा गया है - जीएसएलवी-एमके 2_
_• वह स्थान जहां से रामायण सर्किट पर चलने वाली श्री रामायण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया - सफदरजंग स्टेशन_
_• प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी पर आयोजित कार्यक्रम में इस बैंकिंग सोल्यूशन को लॉन्च किया – एपिक्स_
_• सलाहकार फर्म केपीएमजी की रिपोर्ट के मुताबिक वह देश जिसकी कम्पनियों ने भारत के स्टार्टअप्स में 14,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है – चीन_
_• वर्ल्ड इकोनॉमिक फंड की एक रिपोर्ट के अनुसार यह देश घूमने के लिए दुनिया का सबसे सुरक्षित देश है – आइसलैंड_
_• केंद्रीय संसदीय कार्य और रसायन व उर्वरक मंत्री अनंत कुमार के निधन के बाद इन्हें संसदीय कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है - नरेंद्र सिंह तोमर_
_• केंद्रीय संसदीय कार्य और रसायन व उर्वरक मंत्री अनंत कुमार के निधन के बाद इन्हें रसायन व उर्वरक मंत्रालय की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी गई – सदानंद गौड़ा_
_• सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिन्टा) ने यौन शोषण के आरोपों को लेकर कार्यकारी समिति के सामने पेश नहीं होने पर किस अभिनेता की सदस्यता अगले नोटिस तक के लिए खत्म कर दी है – आलोकनाथ_
_• अशोक लीलैंड के सीईओ का नाम जिन्होंने हाल ही में इस्तीफ़ा दे दिया है – विनोद दसारी_
_• भारतीय रेलवे ने देश के इतने सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर 100 फुट ऊंचा तिरंगा लगाने का निर्णय लिया है – 75_
_• वह जी-7 देश जिसके केंद्रीय बैंक की संपत्ति देश की पूरी अर्थव्यवस्था से भी अधिक हो गई है – जापान_
_• फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक और सीईओ का नाम जिन्होंने हाल ही में पद से इस्तीफ़ा दे दिया है – बिन्नी बंसल_
_• वह शख्सियत जिसे एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा दिया गया सर्वोच्च सम्मान वापस ले लिया गया है – आंग सान सू ची_
_• कनाडा के सबसे बड़े करौंदा उत्पादक सिख किसान का नाम जिसने कनाडाई एग्रीकल्चर 'हॉल ऑफ फेम' में नामित होकर इतिहास रच दिया है – पीटर ढिल्लों_
_• वह अंतरराष्ट्रीय मीडिया हाउस जिसने #BeyondFakeNews (बियोंड फ़ेक न्यूज़) नाम का एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रोजेक्ट लॉन्च किया है – बीबीसी_
_• अमेरिकी कॉमिक बुक के प्रसिद्ध लेखक व मार्वल कॉमिक्स के को-क्रिएटर का नाम जिनका हाल ही में 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया - स्टैन ली_
_• वह देश जहां अवैध रूप से घुसने के कारण 2,382 भारतीय नागरिक जेलों में बंद हैं – अमेरिका_
_• अमेरिका ने पाकिस्तान में इस देश के वृद्ध शरणार्थियों के लिए 7.3 करोड़ रुपये की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है – अफगानिस्तान_
_• वह भारतीय पर्वतारोही जो 7 में से 5 ज्वालामुखी पहाड़ों की चढ़ाई पूरी करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं - सत्यरूप सिद्धांत_
_• भारत के इस पहलवान को हाल ही में 65 किलोग्राम वर्ग में पहला स्थान हासिल हुआ है – बजरंग पूनिया_
_• वह स्थान जहां पर कच्चे तेल के भूमिगत भंडारण के लिए एडनॉक ने आईएसपीआरएल के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – पदूर_
_• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में इस स्थान पर भारत के पहले नदी जलमार्ग बंदरगाह का उद्घाटन किया – वाराणसी_
_• हाल ही में लॉन्च की गई ए. आर. रहमान की बायोग्राफी का नाम है – नोट्स ऑफ़ अ ड्रीम_
_• वह देश जहां उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा प्रथम विश्वयुद्ध में मारे में भारतीय सैनिकों की स्मृति में स्मारक का उद्घाटन किया गया – फ्रांस_
_• वह देश जिसमें यूनिसेफ द्वारा 70 लाख बच्चों के भुखमरी से प्रभावित होने की आशंका जताई गई है – यमन_
_• वाजपेयी सरकार में रहे उड्डयन मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता का नाम जिनका हाल ही में बेंगलुरु में निधन हो गया – अनंत कुमार_
_• राष्ट्रीय शिक्षा दिवस प्रत्येक वर्ष इस दिन मनाया जाता है – 11 नवंबर_
_• वह आईआईटी जिसने सौर उर्जा से चलने वाली पोर्टेबल कोल्ड स्टोरेज डिवाइस का अविष्कार किया है – आईआईटी मद्रास_
_• वह स्थान जहां “ग्लोबल कूलिंग इनोवेशन समिट” का आयोजन किया गया – नई दिल्ली_
_• वह परियोजना जिसे वर्ष 2018 का यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार दिया गया - लद्दाख पुनर्स्थापना परियोजना_
_• वह राज्य जिसने लड़कियों को स्नातक की पढ़ाई पूरी करने पर 25,000 रूपए देने की घोषणा की है – बिहार_
_• हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस वॉटर हाईवे के मल्टी मॉडल टर्मिनल का शुभारंभ किया गया - प्रयागराज-हल्दिया_
No comments:
Post a Comment