Wednesday 7 November 2018

Current Affairs September 2018

Current Affairs September 2018
1. किस देश में हाल ही में एलआईडीएआर टेक्नोलॉजी, कैमरा सेंसर्स और कई रडार से लैस, दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रैम का सफल परीक्षण किया गया है?
-- जर्मनी
2. सिक्किम का पहला हवाई अड्डा, जो सितंबर 2018 में परिचालित हो गया,किस शहर में स्थित है?
-- पाकयोंग
3. भारत की स्वदेशी विकसित एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल का नाम क्या है?
-- पृथ्वी रक्षा प्रणाली
4. 2016-17 के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा किस भारतीय हवाई अड्डे को  'मुख्य शहरों में सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डा' पुरस्कार दिया गया?
-- सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, अहमदाबाद
5. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
-- रजनी कांत मिश्रा

6. किस क्षेत्र में योगदान के लिए ''शांति स्वरुप भटनागर'' पुरस्कार दिया गया है?
-- विज्ञान
7. कौन-सी भारतीय सरकारी एजेंसी / मंत्रालय संयुक्त राष्ट्र सतत विकास ढांचे को कार्यान्वित कर रही है?
-- नीति आयोग
8. खिलाड़ियों में से किसे ''ट्राइब्स इंडिया'' के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है?
-- मैरी कॉम
9. हाल ही में हुए एशिया कप 2018 का ख़िताब किस क्रिकेट टीम ने जीता है?
-- भारत
10. किस देश ने एकबार फिर से कहा है वह एनएसजी की सदस्यता के लिए बिना शर्त के भारत का समर्थन करेगा?
-- ब्रिटेन
11. हाल ही में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली किस कंपनी की एसयूवी “विटारा ब्रेजा” को 4 स्टार मिले हैं?
-- मारुति सुजुकी
12. आतंकियों के खिलाफ भारतीय सैनिकों द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक को दो वर्ष पुरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में ‘पराक्रम पर्व’ की शुरुआत की है?
-- राजस्थान
13. विधानसभाएं या लोकसभा के भंग होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी, हाल ही में यह निर्देश किसने दिया है?
-- चुनाव आयोग
14. 18वें एशियाई खेलो में 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रोंज मेडल जीतकर भारत ने एसियन गेम्स में कौन सा स्थान प्राप्त किया है?
-- आठवां
15. एचआरडी मंत्रालय ने नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिये किस रैंकिंग को आरंभ किये जाने की घोषणा की?
-- अटल रैंकिंग
16. किस राज्य ने तीन नये जिलों के निर्माण हेतु विधेयक को मंजूरी प्रदान की?
-- अरुणाचल प्रदेश
17. ताहिरा सफदर ने हाल ही में किस देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है?
-- बलूचिस्तान
18. किस स्थान पर अलकनंदा क्रूज़ सेवा आरंभ की गई?
-- वाराणसी
19. विधि आयोग द्वारा हाल ही में जारी सिफारिश के अनुसार पुरुषों की शादी की आयु कितना करने के लिए कहा गया है?
-- 18 वर्ष
20. 18वें एशियाई खेलों की समाप्ति पर पदक तालिका में भारत का कौन सा स्थान रहा?
-- आठवां
21. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार कौन सा शहर वर्ष 2030 तक 40 प्रतिशत समुद्र में जलमग्न हो सकता है
-- बैंकॉक
22. विधि आयोग ने सुझाव दिया कि महिलाओं और पुरुषों के लिए शादी की न्यूनतम कानूनी उम्र होनी चाहिए
-- 18 वर्ष
23. वह स्थान जहां अलकनंदा क्रूज़ सेवा का उद्घाटन किया गया
-- वाराणसी
24. वह कौन सा देश जहाँ अधिकारियों को सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की निगरानी करने का अधिकार दिया है
-- मिस्र
25. किसने विश्व युवा मुक्केबाजी में महिला 57 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता
--साक्षी चौधरी
26. वोडाफोन इंडिया को जिस भारतीय दूरसंचार कंपनी के साथ विलय कर दिया गया वह है?
-- आइडिया
27. बैंकिंग सुविधाओं को आसान बनाने के लिए वित्त मंत्रालय ने किस एप्प को लॉन्च किया है? 
-- जन धन दर्शक
28. वह कौन सा राज्य जहाँ 2 अक्टूबर से पेंशन योजना की शुरुआत होगी? 
-- असम
29. हवा से हवा में मार करने वाली वह स्वदेश निर्मित मिसाइल जिसका सुखोई विमान से सफल परीक्षण किया गया
-- अस्त्र
30. किस देश ने वर्ष 2017-18 में भारत में सबसे ज्यादा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) किया?
-- मॉरिशस
31. भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने किस देश की टेक्नोलॉजी स्टार्टअप अपस्ट्रीम कॉमर्स का अधिग्रहण किया है
-- इज़रायल
32. पोलैंड में आयोजित हुई 13वीं अंतर्राष्ट्रीय साइलेज़िअन मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में भारत की संदीप कौर ने कितने किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है
-- 52 किलोग्राम
33. जापान में हाल ही में आये 25 सालों के सबसे शक्तिशाली तूफ़ान का क्या नाम है?
-- जेबी
34. किस भारतीय अभिनेता को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान ताइक्वांडो में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है?
-- सोनू सूद
35. कितने राज्यों ने तेल के दामों में हो रही बढ़ोतरी पर नियंत्रण हेतु समान तेल के दाम रखने का प्रस्ताव रखा है
-- 5
36. वह भाला फेंक खिलाड़ी जिसे हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया
-- नीरज चोपड़ा
37. हाल ही में वैज्ञानिक चार्ल्स काओ का 84 वर्ष की आयु में हांगकांग में निधन हुआ. उन्हें जिस क्षेत्र में नोबल पुरस्कार प्राप्त हुआ था
-- भौतिक शास्त्र
38. वह कार्यक्रम जिसके तहत नौवीं से स्नातकोत्तर तक की 15 लाख कक्षाओं को डिजिटल कक्षा में बदलने की घोषणा की गई
-- ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड
39. हाल ही में केंद्रीय, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) ने कारीगरों की प्रतिदिन मजदूरी में कितना प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान की?
-- 36 प्रतिशत
40. किस देश के राष्ट्रपति ट्रान दैई क्वांग का 21 सितम्बर 2018 को लंबी बीमारी के बाद 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया
-- वियतनाम
41. किस देश की सरकार ने रूस से सुखोई एसयू-35 लड़ाकू विमान और ज़मीन से हवा में मार करने वाली एस-400 मिसाइलें खरीदने के लिए चीनी सेना की एक इकाई पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं
-- अमेरिकी सरकार
42. किस देश में ओलंपिक-2020 आयोजित किया जाएगा?
-- जापान
43. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा देश में महिला सुरक्षा सुदृढ़ करने हेतु लॉन्च किये गये पोर्टल की संख्या
-- दो
44. हाल ही में जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में पिछले वर्ष एक करोड़ लोग टीबी से पीड़ित हुए, जिनमें भारत के लोगों की संख्या है
-- 27%
45. चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में वह देश जो तीसरे रणनीतिक साझेदार के रूप में शामिल होने जा रहा है
-- सऊदी अरब
46. पीएम फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा कंपनियों को अब किसानों को देरी से भुगतान हेतु कितने प्रतिशत ब्याज दर का भुगतान करना होगा ----12 प्रतिशत
47. भारत और किस देश ने कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हवाई सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
-- मोरक्को
48. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और देना बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंकों में मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ की नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है
-- 10
49. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्किल्स के क्षेत्र में जारी रैंकिंग में भारत को स्थान प्राप्त हुआ
-- तीसरा
50. वह राज्य जिसकी विधानसभा द्वारा गाय को 'राष्ट्र माता' का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित किया गया
-- उत्तराखंड
51. हाल ही में परमाणु ऊर्जा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है
-- के. एन. व्यास
52. वह संगठन जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले केवल एक चौथाई बच्चे ही सामान्य वाक्यों वाली छोटी कहानी पढ़ने और समझने में सक्षम हैं
-- मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन
53. भारत से पूर्व नेशनल रजिस्ट्री ऑफ सेक्सुअल ऑफेंडर्स जारी कर चुके देशों की संख्या
-- आठ
54. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने कितने करोड़ रुपये के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की खरीद के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी हैं
-- 9,100 करोड़
56. वह देश जिसकी सरकार ने कहा है कि वर्ष 2019 में सिर्फ 30,000 शरणार्थियों को देश में प्रवेश की अनुमति मिलेगी, जबकि वर्ष 2018 में यह संख्या 45,000 है
-- अमेरिका
57. केंद्र सरकार ने जिस बीमा योजना के अंतर्गत बीमा दावों के निपटान में विलंब करने वाले राज्यों और बीमा कंपनियों पर जुर्माना लगाने के प्रस्ताव को शामिल किया है
-- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
58. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किस देश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने 18 सितम्बर 2018 को संयुक्त रूप से दो विकास परियोजनाओं की शुरुआत की?
-- बांग्लादेश
59. अमेरिका ने हाल ही में चीनी उत्पादों पर कितने फीसदी शुल्क लगाया हैं
--10 फीसदी
60. हाल ही में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मरीजों के अधिकार संबंधी ड्राफ्ट चार्टर में मरीजों को कितने अधिकार दिए गये हैं?
-- 17
61. वह रिपोर्ट जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2025 तक मनुष्यों से अधिक रोबोट काम करने लगेंगे
-- फ्यूचर ऑफ़ जॉब्स
62. वह देश जिसने आर्थिक तंगी से उबरने के लिए हाल ही में मिनी बजट पेश किया
-- पाकिस्तान
63. वह देश जहां विश्व की पहली हाइड्रोजन इंजन चालित ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया
-- जर्मनी
64. वह विधानसभा जिसमें मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और विधायकों की सैलरी बढ़ाने के लिए एक विधेयक पारित कर दिया गया
-- गुजरात
65. अमेरिका ने हाल ही में किस देश से आयात होने वाले 200 अरब डॉलर के माल पर 10% शुल्क लगाने का निर्णय लिया है
-- चीन
66. किस देश के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वहां की कुल जनसंख्या में 28.1% बुज़ुर्ग शामिल हैं जो दुनिया में सबसे अधिक है
-- जापान
69. भारत और किस देश ने हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र  और वित्तीय कार्यबल जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है?
-- अमरीका
67. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ जारी 'ट्रेड वॉर' के बीच 200 अरब मूल्य के चीनी उत्पादों पर कितना आयात शुल्क लगा दिया है
-- 10 प्रतिशत
68. किस देश ने पहली बार विवादित दक्षिण चीन सागर में पनडुब्बी अभ्यास किया है
-- जापान
70. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण के तहत वर्ष 2017-18 में कौन सा राज्य सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहा
-- उत्तराखंड
71. भारत और किस देश के बीच 06 सितम्बर 2018 को पहली टू प्लस टू वार्ता हुई?
-- अमेरिका
72. वह अंतरराष्ट्रीय एजेंसी जिसने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह दावा किया है कि वर्ष 2017 में शिशु मृत्यु दर पिछले पांच वर्षों में सबसे कम दर्ज की गई हैं
-- संयुक्त राष्ट्र
73. मैन बुकर पुरस्कार के लिए अंतिम दौड़ तक पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की लेखिका का नाम क्या है?
-- डेज़ी जॉनसन
74. भारत और किस देश की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास 16 सितंबर 2018 से उत्तराखंड के अल्मोडा जिले में बसे चौबटिया में शुरू हो गया
-- अमेरिका
75. किस राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से राज्य के सभी सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स में बंगाली फिल्में दिखाना अनिवार्य कर दिया है
-- पश्चिम बंगाल सरकार
76. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि देशभर के कितने गांवों में आज भी स्कूल नहीं हैं
-- 13,511
77. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 17 सितम्बर 2018 को जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा पर 5.5 किलोमीटर लंबे किस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की
-- स्मार्ट फेंसिंग
78. भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और सर्बिया के प्रेजिडेंट अलेक्जेंडर वुसिस ने 15 सितंबर 2018 को द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कितने समझौते पर हस्ताक्षर किए
-- दो
79. भारत के किस स्थान पर पहली बार डॉग पार्क खोला गया है
-- हैदराबाद
80. वह दवाएं जिन पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध को हटा दिया है
-- सेरिडॉन
81. वह प्रसिद्ध खिलाड़ी जिसने हाल ही में डीडीसीए की क्रिकेट कमेटी से इस्तीफा दे दिया है
-- वीरेंद्र सहवाग
82. वह देश जिसके दो उपग्रहों को इसरो ने हाल ही में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया
-- ब्रिटेन
83. केंद्र सरकार द्वारा रुपये की स्थिरता हेतु हाल ही में कितने सूत्रीय उपाय लॉन्च किये गये
-- पांच
84. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2018 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरने के साथ किस पूर्व क्रिकेटर को पछाड़कर दूसरे सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारतीय बन गए
-- राहुल द्रविड़
85. नासा के मार्स एटमॉस्फेयर ऐंड वोलाटाइल एवेलयूशन मिशन (एमएवीईएन) अंतरिक्षयान ने मंगल ग्रह की कक्षा में परिक्रमा करते हुए अपने कितने वर्ष पूरे कर लिए हैं
-- चार
86. फिच रेटिंग्स ने भारत के वर्तमान वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत की सकल घरेलु उत्पादन दर के अनुमान को 7.4 से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है
-- 7.8 प्रतिशत
87. किस राज्य सरकार ने हाल ही में नीलकुरिंजी नामक पौधे के संरक्षण के लिए योजना की घोषणा की
-- तमिलनाडु
88. अंतर्राष्ट्रीय सोलर गठबंधन की पहली महासभा का आयोजन नई दिल्ली में किस तारीख को किया जायेगा
-- 2 अक्टूबर
89. हाल ही में मालदीव का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया
-- इब्राहिम सोलिह
90. वह स्थान जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की
-- रांची
91. इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) का नया अध्यक्ष कौन है?
-- सुनील मेहता
92. किस राज्य सरकार ने 09 सितम्बर 2018 को पेट्रोल और डीज़ल पर वैट की दर 4% घटाने की घोषणा की हैं
-- राजस्थान सरकार
93. स्विट्ज़रलैंड सरकार ने किस दिवंगत भारतीय अभिनेत्री की एक प्रतिमा लगाने की योजना बना रही है
-- श्रीदेवी
94. नेपाली सेना ने किस देश में होने जा रहे बिम्सटेक के पहले सैन्य अभ्यास में शामिल नहीं होने का फैसला किया है
-- भारत
95. रक्षा मंत्रालय के अनुसार एशिया का सबसे बड़ा विमान मेला 'एयरो इंडिया' किस शहर में 20-24 फरवरी, 2019 को आयोजित किया जाएगा
-- बेंगलुरु
96. गृह मंत्रालय ने कितने शहरों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए किये जाने वाले उपायों हेतु लगभग 3,000 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं
-- आठ
97. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को किस स्टैच्यू का उद्घाटन करेंगे
-- स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी
98. वह स्थान जहां विश्व का सबसे बड़ा समुद्री सफाई अभियान आरंभ किया गया
-- कैलिफ़ोर्निया
99. वह प्रसिद्ध अमेरिकी शेफ जिनको मरणोपरांत प्रतिष्ठित एमी पुरस्कार से नवाजा जाएगा
-- एंथेनी बोर्डेन
100. वह एयरपोर्ट जहां भारत में पहली बार बायोमेट्रिक बोर्डिंग से पहचान सुनिश्चित करने की सुविधा आरंभ करने की घोषणा की गई है
-- बेंगलुरु
101. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वह अधिनियम जिसके तहत पीड़ित व्यक्ति के साथ भेदभाव दंडनीय अपराध बताया गया है
-- एचआईवी/एड्स अधिनियम, 2017
102. नीति आयोग द्वारा हाल ही में इसके द्वारा तैयार पूरक पोषाहार नीति को मंजूरी दी गई
-- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
103. वह दो राज्य जिनमें ओएनजीसी को तेल एवं गैस के भंडार प्राप्त हुए हैं
-- मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल
104. हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस ने 11 सितम्बर 2018 को कितने  फीट की ऊंचाई पर हवा में ईंधन भरने का सफल परीक्षण कर लिया है
-- 20,000 फीट
106. किस राज्य सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'युद्धक्षेत्र पर्यटन' शुरू करने की योजना बना रहा हैं
-- राजस्थान
107. वह राज्य जिसने सीआरपीसी में अग्रिम जमानत को फिर से शुरू करने के लिए सितंबर 2018 में एक बिल पारित किया है
-- उत्तर प्रदेश
108. भारत और किस देश ने मिशन गगनयान में सहयोग के लिए सहयोग पर हस्ताक्षर किये
-- फ्रांस
109. वह देश जिसने 10 सितंबर 2018 को अपनी राजधानी में फिलिस्तीन मिशन को बंद करने की घोषणा की
-- संयुक्त राज्य अमरीका
110 . किस राज्य सरकार ने 11 सितम्बर 2018 को बिजली की दरों में बड़ी कटौती करने की घोषणा की है
-- हरियाणा सरकार
111. देश का सबसे पुराना न्यूक्लियर रिएक्टर जिसे हाल ही में पहले से अधिक क्षमता के साथ 9 वर्ष बाद फिर से शुरू किया गया है
-- अप्सरा
112. चुनाव आयोग द्वारा राज्यसभा और विधान परिषद चुनावों के मतपत्रों से किस विकल्प को हटाने की घोषणा की गई
-- नोटा
113. वह देश जिसके साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने तीन आधारभूत परियोजनाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया
-- बांग्लादेश
114. वह राज्य जिसने केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए दिए जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कारों में 12 पुरस्कार प्राप्त किये
-- उत्तर प्रदेश
115. इसरो के इस ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान से भारत के पहले व्यावसायिक उपग्रह को छोड़ा जायेगा
-- PSLV C-42
116. वह बैंक जिसने अपने ग्राहकों को प्रतिदिन दो लाख रुपये तक अपने करंट अकाउंट में जमा करने की सुविधा प्रदान की है
-- एसबीआई
117. वह स्थान जहां भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण द्वारा तांबे के 254 सिक्कों की खोज की गई
-- खिड़की मस्जिद
118. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में कितनी फिक्स्ड डोज कांबिनेशन (एफडीसी) दवाओं पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की गई है
-- 328
119. संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार लगातार कितने वर्ष बाद भी भुखमरी की समस्या में लगातार वृद्धि होने की बात कही गई है
-- तीन वर्ष
120. किसानों को उनकी उपज के लिए उचित मूल्य दिलाने हेतु हाल ही में आरंभ की गई योजना का नाम है
-- प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान
121. केंद्र सरकार ने हाल ही में किस ऑनलाइन गेम को लेकर सुरक्षा परामर्श जारी किया है
-- मोमो चैलेंज
122. वह राज्य जहां से नेपाल के लिए अपनी पहली बस सेवा शुरू की गई
-- बिहार
123. वह देश जिसने हाल ही में विधेयक पारित करके कुत्तों और बिल्लियों के वध पर रोक लगाई गई है
-- अमेरिका
124. वह देश जिसकी कैबिनेट ने हिन्दू मंदिरों में बलि दिए जाने पर रोक लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है
-- श्रीलंका
125. रूस, चीन और मंगोलिया के सैनिकों ने साथ मिलकर किस नाम से विश्व का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया है
-- वोस्तोक
126. हाल ही में भारत का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है
-- जस्टिस रंजन गोगोई
127. दिल्ली में कब से पेट्रोल और सीएनजी से संचालित कारों पर हल्के नीले रंग और डीज़ल से संचालित कारों पर नारंगी रंग के स्टिकर लगे होंगे
-- 2 अक्टूबर
128. किस देश ने  भारत को नशीले पदार्थ के उत्पादन और उनके पारगमन (ट्रांजिट) वाले 21 बड़े देशों की सूची में डाला है
-- अमेरिका
129. किस पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी से संन्यास लेने की घोषणा की है
-- सरदार सिंह
130. किस देश ने अधिकारियों को सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की निगरानी करने का अधिकार दिया है?
-- मिस्र
131. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस मुस्लिम समुदाय के एक कार्यक्रम में शिरकत की
-- दाऊदी बोहरा समुदाय
132. वह राज्य जहां सरकारी उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक कारों के उपयोग का आरंभ किया गया
-- झारखंड
133. केंद्र सरकार द्वारा डेयरी प्रसंस्करण एवं अवसंरचना विकास कोष योजना का क्रियान्वयन 14 राज्यों से बढ़ाकर कितने राज्य में कर दिया गया है
-- 18
134. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में 'विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन' का उद्घाटन किया
-- दिल्ली
135. भारत ने 5 सितंबर 2018 को किस देश के साथ असैनिक परमाणु सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
-- बुल्गारिया
136. भारत और किस देश ने हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र  और वित्तीय कार्यबल जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है
-- अमरीका
137. वह कम्पनी जिसे नौसेना के लिए एलआरएसएएम मिसाइल बनाने का अनुबंध प्राप्त हुआ है
-- बीईएल
138. वह कम्पनी जिसने आईएमटी सुविधा के तहत एटीएम से बिना कार्ड पैसे निकालने की सुविधा की घोषणा की है
-- एयरटेल पेमेंट्स बैंक
139. वह ऐतिहासिक गुरूद्वारा जहां तक कॉरिडोर आरंभ किये जाने का दावा किया गया है
-- करतारपुर साहिब
140. हाल ही में मुख्य आर्थिक सलाहकार चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है
-- बिमल जालान
141. वह देश जिसके साथ भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने हाल ही में गगनयान के लिए समझौता किया
-- फ्रांस
142. भारत और किस देश के बीच 06 सितम्बर 2018 को पहली टू प्लस टू वार्ता हुई
-- अमेरिका
143. किस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के ओडिशा के दो खिलाडिय़ों बीरेंद्र लाकड़ा और अमित रोहिदास को 50-50 लाख रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है
-- ओडिशा
144. हाल ही केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा नये आईआईएम संस्थानों की स्थापना हेतु मंजूरी की गई संख्या है? 
-- सात
145. केंद्र सरकार द्वारा जन-धन योजना में ओवरड्राफ्ट की सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है? 
-- 9,000
146. वह राज्य जिसके राज्यपाल ने हाल ही में विधानसभा भंग कर के चुनाव कराने की सिफारिश मंजूर कर ली है
-- तेलंगाना
147. रामनाथ कोविंद द्वारा आठ दिवसीय यात्रा के दौरान किस देश के साथ असैन्य परमाणु सहयोग सहित 4 और समझौते किये
-- बुल्गारिया
148. भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन ओतार क्षेत्र में किया जायेगा
-- कज़ाखस्तान
149. केंद्र सरकार ने सितंबर 2018 में खादी शिल्पकारों की मजदूरी में कितने प्रतिशत वृद्धि की
-- 36%
150. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु के अनुसार अगले 10-15 वर्षों में भारत द्वारा कितने हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा
-- 100
151. खादी उद्योग के कार्यरत कारीगरों की प्रतिदिन मजदूरी में कितना प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान की
-- 36 प्रतिशत
152. वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा कॉफ़ी उत्पादकों के लिए आरंभ किया गया मोबाइल एप्प है?
-- कॉफ़ी कनेक्ट
153. जापान में हाल ही में आये 25 सालों के सबसे शक्तिशाली तूफ़ान का नाम है
-- जेबी
154. अमेरिकी सरकार ने किन्हें हाल ही में अफगानिस्तान में अपना सलाहकार नियुक्त किया है
-- जल्मे खलीलजाद
155. किस देश ने अफ्रीका में गरीबी उन्मूलन, भूखमरी समाप्त करने, सुरक्षा व उद्योग को सशक्त करने हेतु 60 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है
-- चीन
156. भारत और किस देश ने सिन्धु जल संधि के तहत सिन्धु नदी के बेसिन के दोनों ओर का निरीक्षण करने पर सहमति प्रकट की है
-- पाकिस्तान
157. भारतीय टीम के किस तेज गेंदबाज ने 04 सितम्बर 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की हैं
-- आरपी सिंह
158. अर्जेंटीना में जारी आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति माउरीसियो मैक्री ने कड़े कदम उठाने की घोषणा की है जिसके तहत सरकारी मंत्रालयों की संख्या 19 से घटाकर कितने कर दी गई है
-- 10
159. हाल ही में पाकिस्तान का 13वां राष्ट्रपति चुना गया
-- डॉ. आरिफ अल्वी
160. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मरीजों के अधिकार संबंधी ड्राफ्ट चार्टर में मरीजों को दिए गये अधिकारों की संख्या है
-- 17
 
161. हाल ही में किसे स्टील मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है
-- बिनॉय कुमार
162. वह कौनसी संस्थान है जिसके द्वारा किये गये अध्ययन में देश के कई ब्रांड के नमक में माइक्रोप्लास्टिक पाया गया है
-- आईआईटी बॉम्बे
163. केरल में बाढ़ के बाद किस बीमारी ने सैंकड़ों लोगों को चपेट में लिया है
-- रैट फीवर
164. वह राज्य जहां आयुष्मान भारत का पहला क्लेम किया गया है
-- हरियाणा
165. भारतीय रिजर्व बैंक ने कितनी संख्या से अधिक ब्रांच वाले सभी कमर्शियल बैंकों को आंतरिक ओम्बुड्समैन नियुक्ति करने का निर्देश दिया है
-- 10
166. राष्ट्रुपति रामनाथ कोविंद आठ दिवसीय विदेश यात्रा के लिए रवाना हुए, उन्होंने सबसे पहले किस देश की यात्रा की
-- साइप्रस
167. 18वें एशियाई खेलों की समाप्ति पर पदक तालिका में भारत का स्थान रहा
-- आठवां
168. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार वह शहर जो वर्ष 2030 तक 40 प्रतिशत समुद्र में जलमग्न हो सकता है
-- बैंकॉक
169. विधि आयोग ने सुझाव दिया कि महिलाओं और पुरुषों के लिए शादी की न्यूनतम कानूनी उम्र होनी चाहिए
-- 18 वर्ष
170. वह स्थान जहां अलकनंदा क्रूज़ सेवा का उद्घाटन किया गया
-- वाराणसी
171. पहली बार देश में कुल ओबीसी जाति के लोगो की संख्या की गिनती का प्रस्ताव किस वर्ष की जनगणना में रखा गया है?
-- " 2021 "
172. एशियाई खेल-2022 कहाँ आयोजित किए जाएंगे?
-- चीन
173. देश के छात्र-छात्राओं को ऐतिहासिक विरासत से जोड़ने के लिए किसने एक पोर्टल लांच किया है?
-- सीबीएसई
174. किस देश की संसद ने प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बच्चो के लिए स्कूलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है?
-- फ्रांस
175. 8वें कोलंबो रक्षा संगोष्ठी का आयोजन किस देश में किया गया?
-- श्री लंका
176. 31 अगस्त को एशियन गेम्स 2018 में भारत के विकास कृष्ण ने किस खेल में भारत के लिए ब्रोंज़ मेडल जीता है?
-- मुक्केबाजी
177. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिमस्टेक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए किस देश की दो दिन की यात्रा पर गए है?
-- नेपाल
178. अमेरिका की किस आईटी कंपनी ने भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए नवलेख प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया है?
-- गूगल
179. गूगल के यूट्यूब को टक्कर देने के लिए हाल ही में किस सोशल मीडिया साईट ने नया टूल लांच किया है?
-- फेसबुक
180. भारत और नेपाल सरकार पांच वर्षों की अवधि में बिहार के सीमावर्ती शहर में काठमांडू से किस भारतीय सीमावर्ती शहर तक रेलवे कनेक्शन का विस्तार करने पर सहमत हुई थी?
-- रक्सौल
181. हाल ही में, केंद्र सरकार ने इको-टूरिज्म पॉलिसी का अनावरण किया ?
-- वन और वन्यजीव क्षेत्र
182. केंद्र सरकार के बाद किसने हाल ही में आईडिया और वोडाफोन के विलय को मंजूरी दे दी है?
-- नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल
183. स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के तीसरे संस्करण की शुरुआत किसने की है?
-- प्रकाश जावडेकर
184. उच्च शिक्षा संस्थानों में नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किसने अटल रैंकिंग (एआरआईआईए) को लॉन्च किया है.
-- प्रकाश जावड़ेकर
185. अरुणाचल प्रदेश विधानसभा ने हाल ही में कितने नये जिलों के निर्माण के लिए विधेयक पारित किया है?
-- तीन जिलों
               By-Ias Aspirant KushalCurrent Affairs September 2018
1. किस देश में हाल ही में एलआईडीएआर टेक्नोलॉजी, कैमरा सेंसर्स और कई रडार से लैस, दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रैम का सफल परीक्षण किया गया है?
-- जर्मनी
2. सिक्किम का पहला हवाई अड्डा, जो सितंबर 2018 में परिचालित हो गया,किस शहर में स्थित है?
-- पाकयोंग
3. भारत की स्वदेशी विकसित एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल का नाम क्या है?
-- पृथ्वी रक्षा प्रणाली
4. 2016-17 के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा किस भारतीय हवाई अड्डे को  'मुख्य शहरों में सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डा' पुरस्कार दिया गया?
-- सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, अहमदाबाद
5. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
-- रजनी कांत मिश्रा
6. किस क्षेत्र में योगदान के लिए ''शांति स्वरुप भटनागर'' पुरस्कार दिया गया है?
-- विज्ञान
7. कौन-सी भारतीय सरकारी एजेंसी / मंत्रालय संयुक्त राष्ट्र सतत विकास ढांचे को कार्यान्वित कर रही है?
-- नीति आयोग
8. खिलाड़ियों में से किसे ''ट्राइब्स इंडिया'' के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है?
-- मैरी कॉम
9. हाल ही में हुए एशिया कप 2018 का ख़िताब किस क्रिकेट टीम ने जीता है?
-- भारत
10. किस देश ने एकबार फिर से कहा है वह एनएसजी की सदस्यता के लिए बिना शर्त के भारत का समर्थन करेगा?
-- ब्रिटेन
11. हाल ही में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली किस कंपनी की एसयूवी “विटारा ब्रेजा” को 4 स्टार मिले हैं?
-- मारुति सुजुकी
12. आतंकियों के खिलाफ भारतीय सैनिकों द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक को दो वर्ष पुरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में ‘पराक्रम पर्व’ की शुरुआत की है?
-- राजस्थान
13. विधानसभाएं या लोकसभा के भंग होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी, हाल ही में यह निर्देश किसने दिया है?
-- चुनाव आयोग
14. 18वें एशियाई खेलो में 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रोंज मेडल जीतकर भारत ने एसियन गेम्स में कौन सा स्थान प्राप्त किया है?
-- आठवां
15. एचआरडी मंत्रालय ने नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिये किस रैंकिंग को आरंभ किये जाने की घोषणा की?
-- अटल रैंकिंग
16. किस राज्य ने तीन नये जिलों के निर्माण हेतु विधेयक को मंजूरी प्रदान की?
-- अरुणाचल प्रदेश
17. ताहिरा सफदर ने हाल ही में किस देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है?
-- बलूचिस्तान
18. किस स्थान पर अलकनंदा क्रूज़ सेवा आरंभ की गई?
-- वाराणसी
19. विधि आयोग द्वारा हाल ही में जारी सिफारिश के अनुसार पुरुषों की शादी की आयु कितना करने के लिए कहा गया है?
-- 18 वर्ष
20. 18वें एशियाई खेलों की समाप्ति पर पदक तालिका में भारत का कौन सा स्थान रहा?
-- आठवां
21. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार कौन सा शहर वर्ष 2030 तक 40 प्रतिशत समुद्र में जलमग्न हो सकता है
-- बैंकॉक
22. विधि आयोग ने सुझाव दिया कि महिलाओं और पुरुषों के लिए शादी की न्यूनतम कानूनी उम्र होनी चाहिए
-- 18 वर्ष
23. वह स्थान जहां अलकनंदा क्रूज़ सेवा का उद्घाटन किया गया
-- वाराणसी
24. वह कौन सा देश जहाँ अधिकारियों को सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की निगरानी करने का अधिकार दिया है
-- मिस्र
25. किसने विश्व युवा मुक्केबाजी में महिला 57 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता
--साक्षी चौधरी
26. वोडाफोन इंडिया को जिस भारतीय दूरसंचार कंपनी के साथ विलय कर दिया गया वह है?
-- आइडिया
27. बैंकिंग सुविधाओं को आसान बनाने के लिए वित्त मंत्रालय ने किस एप्प को लॉन्च किया है? 
-- जन धन दर्शक
28. वह कौन सा राज्य जहाँ 2 अक्टूबर से पेंशन योजना की शुरुआत होगी? 
-- असम
29. हवा से हवा में मार करने वाली वह स्वदेश निर्मित मिसाइल जिसका सुखोई विमान से सफल परीक्षण किया गया
-- अस्त्र
30. किस देश ने वर्ष 2017-18 में भारत में सबसे ज्यादा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) किया?
-- मॉरिशस
31. भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने किस देश की टेक्नोलॉजी स्टार्टअप अपस्ट्रीम कॉमर्स का अधिग्रहण किया है
-- इज़रायल
32. पोलैंड में आयोजित हुई 13वीं अंतर्राष्ट्रीय साइलेज़िअन मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में भारत की संदीप कौर ने कितने किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है
-- 52 किलोग्राम
33. जापान में हाल ही में आये 25 सालों के सबसे शक्तिशाली तूफ़ान का क्या नाम है?
-- जेबी
34. किस भारतीय अभिनेता को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान ताइक्वांडो में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है?
-- सोनू सूद
35. कितने राज्यों ने तेल के दामों में हो रही बढ़ोतरी पर नियंत्रण हेतु समान तेल के दाम रखने का प्रस्ताव रखा है
-- 5
36. वह भाला फेंक खिलाड़ी जिसे हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया
-- नीरज चोपड़ा
37. हाल ही में वैज्ञानिक चार्ल्स काओ का 84 वर्ष की आयु में हांगकांग में निधन हुआ. उन्हें जिस क्षेत्र में नोबल पुरस्कार प्राप्त हुआ था
-- भौतिक शास्त्र
38. वह कार्यक्रम जिसके तहत नौवीं से स्नातकोत्तर तक की 15 लाख कक्षाओं को डिजिटल कक्षा में बदलने की घोषणा की गई
-- ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड
39. हाल ही में केंद्रीय, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) ने कारीगरों की प्रतिदिन मजदूरी में कितना प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान की?
-- 36 प्रतिशत
40. किस देश के राष्ट्रपति ट्रान दैई क्वांग का 21 सितम्बर 2018 को लंबी बीमारी के बाद 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया
-- वियतनाम
41. किस देश की सरकार ने रूस से सुखोई एसयू-35 लड़ाकू विमान और ज़मीन से हवा में मार करने वाली एस-400 मिसाइलें खरीदने के लिए चीनी सेना की एक इकाई पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं
-- अमेरिकी सरकार
42. किस देश में ओलंपिक-2020 आयोजित किया जाएगा?
-- जापान
43. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा देश में महिला सुरक्षा सुदृढ़ करने हेतु लॉन्च किये गये पोर्टल की संख्या
-- दो
44. हाल ही में जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में पिछले वर्ष एक करोड़ लोग टीबी से पीड़ित हुए, जिनमें भारत के लोगों की संख्या है
-- 27%
45. चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में वह देश जो तीसरे रणनीतिक साझेदार के रूप में शामिल होने जा रहा है
-- सऊदी अरब
46. पीएम फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा कंपनियों को अब किसानों को देरी से भुगतान हेतु कितने प्रतिशत ब्याज दर का भुगतान करना होगा ----12 प्रतिशत
47. भारत और किस देश ने कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हवाई सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
-- मोरक्को
48. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और देना बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंकों में मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ की नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है
-- 10
49. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्किल्स के क्षेत्र में जारी रैंकिंग में भारत को स्थान प्राप्त हुआ
-- तीसरा
50. वह राज्य जिसकी विधानसभा द्वारा गाय को 'राष्ट्र माता' का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित किया गया
-- उत्तराखंड
51. हाल ही में परमाणु ऊर्जा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है
-- के. एन. व्यास
52. वह संगठन जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले केवल एक चौथाई बच्चे ही सामान्य वाक्यों वाली छोटी कहानी पढ़ने और समझने में सक्षम हैं
-- मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन
53. भारत से पूर्व नेशनल रजिस्ट्री ऑफ सेक्सुअल ऑफेंडर्स जारी कर चुके देशों की संख्या
-- आठ
54. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने कितने करोड़ रुपये के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की खरीद के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी हैं
-- 9,100 करोड़
56. वह देश जिसकी सरकार ने कहा है कि वर्ष 2019 में सिर्फ 30,000 शरणार्थियों को देश में प्रवेश की अनुमति मिलेगी, जबकि वर्ष 2018 में यह संख्या 45,000 है
-- अमेरिका
57. केंद्र सरकार ने जिस बीमा योजना के अंतर्गत बीमा दावों के निपटान में विलंब करने वाले राज्यों और बीमा कंपनियों पर जुर्माना लगाने के प्रस्ताव को शामिल किया है
-- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
58. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किस देश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने 18 सितम्बर 2018 को संयुक्त रूप से दो विकास परियोजनाओं की शुरुआत की?
-- बांग्लादेश
59. अमेरिका ने हाल ही में चीनी उत्पादों पर कितने फीसदी शुल्क लगाया हैं
--10 फीसदी
60. हाल ही में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मरीजों के अधिकार संबंधी ड्राफ्ट चार्टर में मरीजों को कितने अधिकार दिए गये हैं?
-- 17
61. वह रिपोर्ट जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2025 तक मनुष्यों से अधिक रोबोट काम करने लगेंगे
-- फ्यूचर ऑफ़ जॉब्स
62. वह देश जिसने आर्थिक तंगी से उबरने के लिए हाल ही में मिनी बजट पेश किया
-- पाकिस्तान
63. वह देश जहां विश्व की पहली हाइड्रोजन इंजन चालित ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया
-- जर्मनी
64. वह विधानसभा जिसमें मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और विधायकों की सैलरी बढ़ाने के लिए एक विधेयक पारित कर दिया गया
-- गुजरात
65. अमेरिका ने हाल ही में किस देश से आयात होने वाले 200 अरब डॉलर के माल पर 10% शुल्क लगाने का निर्णय लिया है
-- चीन
66. किस देश के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वहां की कुल जनसंख्या में 28.1% बुज़ुर्ग शामिल हैं जो दुनिया में सबसे अधिक है
-- जापान
69. भारत और किस देश ने हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र  और वित्तीय कार्यबल जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है?
-- अमरीका
67. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ जारी 'ट्रेड वॉर' के बीच 200 अरब मूल्य के चीनी उत्पादों पर कितना आयात शुल्क लगा दिया है
-- 10 प्रतिशत
68. किस देश ने पहली बार विवादित दक्षिण चीन सागर में पनडुब्बी अभ्यास किया है
-- जापान
70. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण के तहत वर्ष 2017-18 में कौन सा राज्य सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहा
-- उत्तराखंड
71. भारत और किस देश के बीच 06 सितम्बर 2018 को पहली टू प्लस टू वार्ता हुई?
-- अमेरिका
72. वह अंतरराष्ट्रीय एजेंसी जिसने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह दावा किया है कि वर्ष 2017 में शिशु मृत्यु दर पिछले पांच वर्षों में सबसे कम दर्ज की गई हैं
-- संयुक्त राष्ट्र
73. मैन बुकर पुरस्कार के लिए अंतिम दौड़ तक पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की लेखिका का नाम क्या है?
-- डेज़ी जॉनसन
74. भारत और किस देश की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास 16 सितंबर 2018 से उत्तराखंड के अल्मोडा जिले में बसे चौबटिया में शुरू हो गया
-- अमेरिका
75. किस राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से राज्य के सभी सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स में बंगाली फिल्में दिखाना अनिवार्य कर दिया है
-- पश्चिम बंगाल सरकार
76. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि देशभर के कितने गांवों में आज भी स्कूल नहीं हैं
-- 13,511
77. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 17 सितम्बर 2018 को जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा पर 5.5 किलोमीटर लंबे किस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की
-- स्मार्ट फेंसिंग
78. भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और सर्बिया के प्रेजिडेंट अलेक्जेंडर वुसिस ने 15 सितंबर 2018 को द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कितने समझौते पर हस्ताक्षर किए
-- दो
79. भारत के किस स्थान पर पहली बार डॉग पार्क खोला गया है
-- हैदराबाद
80. वह दवाएं जिन पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध को हटा दिया है
-- सेरिडॉन
81. वह प्रसिद्ध खिलाड़ी जिसने हाल ही में डीडीसीए की क्रिकेट कमेटी से इस्तीफा दे दिया है
-- वीरेंद्र सहवाग
82. वह देश जिसके दो उपग्रहों को इसरो ने हाल ही में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया
-- ब्रिटेन
83. केंद्र सरकार द्वारा रुपये की स्थिरता हेतु हाल ही में कितने सूत्रीय उपाय लॉन्च किये गये
-- पांच
84. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2018 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरने के साथ किस पूर्व क्रिकेटर को पछाड़कर दूसरे सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारतीय बन गए
-- राहुल द्रविड़
85. नासा के मार्स एटमॉस्फेयर ऐंड वोलाटाइल एवेलयूशन मिशन (एमएवीईएन) अंतरिक्षयान ने मंगल ग्रह की कक्षा में परिक्रमा करते हुए अपने कितने वर्ष पूरे कर लिए हैं
-- चार
86. फिच रेटिंग्स ने भारत के वर्तमान वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत की सकल घरेलु उत्पादन दर के अनुमान को 7.4 से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है
-- 7.8 प्रतिशत
87. किस राज्य सरकार ने हाल ही में नीलकुरिंजी नामक पौधे के संरक्षण के लिए योजना की घोषणा की
-- तमिलनाडु
88. अंतर्राष्ट्रीय सोलर गठबंधन की पहली महासभा का आयोजन नई दिल्ली में किस तारीख को किया जायेगा
-- 2 अक्टूबर
89. हाल ही में मालदीव का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया
-- इब्राहिम सोलिह
90. वह स्थान जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की
-- रांची
91. इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) का नया अध्यक्ष कौन है?
-- सुनील मेहता
92. किस राज्य सरकार ने 09 सितम्बर 2018 को पेट्रोल और डीज़ल पर वैट की दर 4% घटाने की घोषणा की हैं
-- राजस्थान सरकार
93. स्विट्ज़रलैंड सरकार ने किस दिवंगत भारतीय अभिनेत्री की एक प्रतिमा लगाने की योजना बना रही है
-- श्रीदेवी
94. नेपाली सेना ने किस देश में होने जा रहे बिम्सटेक के पहले सैन्य अभ्यास में शामिल नहीं होने का फैसला किया है
-- भारत
95. रक्षा मंत्रालय के अनुसार एशिया का सबसे बड़ा विमान मेला 'एयरो इंडिया' किस शहर में 20-24 फरवरी, 2019 को आयोजित किया जाएगा
-- बेंगलुरु
96. गृह मंत्रालय ने कितने शहरों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए किये जाने वाले उपायों हेतु लगभग 3,000 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं
-- आठ
97. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को किस स्टैच्यू का उद्घाटन करेंगे
-- स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी
98. वह स्थान जहां विश्व का सबसे बड़ा समुद्री सफाई अभियान आरंभ किया गया
-- कैलिफ़ोर्निया
99. वह प्रसिद्ध अमेरिकी शेफ जिनको मरणोपरांत प्रतिष्ठित एमी पुरस्कार से नवाजा जाएगा
-- एंथेनी बोर्डेन
100. वह एयरपोर्ट जहां भारत में पहली बार बायोमेट्रिक बोर्डिंग से पहचान सुनिश्चित करने की सुविधा आरंभ करने की घोषणा की गई है
-- बेंगलुरु
101. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वह अधिनियम जिसके तहत पीड़ित व्यक्ति के साथ भेदभाव दंडनीय अपराध बताया गया है
-- एचआईवी/एड्स अधिनियम, 2017
102. नीति आयोग द्वारा हाल ही में इसके द्वारा तैयार पूरक पोषाहार नीति को मंजूरी दी गई
-- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
103. वह दो राज्य जिनमें ओएनजीसी को तेल एवं गैस के भंडार प्राप्त हुए हैं
-- मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल
104. हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस ने 11 सितम्बर 2018 को कितने  फीट की ऊंचाई पर हवा में ईंधन भरने का सफल परीक्षण कर लिया है
-- 20,000 फीट
106. किस राज्य सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'युद्धक्षेत्र पर्यटन' शुरू करने की योजना बना रहा हैं
-- राजस्थान
107. वह राज्य जिसने सीआरपीसी में अग्रिम जमानत को फिर से शुरू करने के लिए सितंबर 2018 में एक बिल पारित किया है
-- उत्तर प्रदेश
108. भारत और किस देश ने मिशन गगनयान में सहयोग के लिए सहयोग पर हस्ताक्षर किये
-- फ्रांस
109. वह देश जिसने 10 सितंबर 2018 को अपनी राजधानी में फिलिस्तीन मिशन को बंद करने की घोषणा की
-- संयुक्त राज्य अमरीका
110 . किस राज्य सरकार ने 11 सितम्बर 2018 को बिजली की दरों में बड़ी कटौती करने की घोषणा की है
-- हरियाणा सरकार
111. देश का सबसे पुराना न्यूक्लियर रिएक्टर जिसे हाल ही में पहले से अधिक क्षमता के साथ 9 वर्ष बाद फिर से शुरू किया गया है
-- अप्सरा
112. चुनाव आयोग द्वारा राज्यसभा और विधान परिषद चुनावों के मतपत्रों से किस विकल्प को हटाने की घोषणा की गई
-- नोटा
113. वह देश जिसके साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने तीन आधारभूत परियोजनाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया
-- बांग्लादेश
114. वह राज्य जिसने केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए दिए जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कारों में 12 पुरस्कार प्राप्त किये
-- उत्तर प्रदेश
115. इसरो के इस ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान से भारत के पहले व्यावसायिक उपग्रह को छोड़ा जायेगा
-- PSLV C-42
116. वह बैंक जिसने अपने ग्राहकों को प्रतिदिन दो लाख रुपये तक अपने करंट अकाउंट में जमा करने की सुविधा प्रदान की है
-- एसबीआई
117. वह स्थान जहां भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण द्वारा तांबे के 254 सिक्कों की खोज की गई
-- खिड़की मस्जिद
118. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में कितनी फिक्स्ड डोज कांबिनेशन (एफडीसी) दवाओं पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की गई है
-- 328
119. संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार लगातार कितने वर्ष बाद भी भुखमरी की समस्या में लगातार वृद्धि होने की बात कही गई है
-- तीन वर्ष
120. किसानों को उनकी उपज के लिए उचित मूल्य दिलाने हेतु हाल ही में आरंभ की गई योजना का नाम है
-- प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान
121. केंद्र सरकार ने हाल ही में किस ऑनलाइन गेम को लेकर सुरक्षा परामर्श जारी किया है
-- मोमो चैलेंज
122. वह राज्य जहां से नेपाल के लिए अपनी पहली बस सेवा शुरू की गई
-- बिहार
123. वह देश जिसने हाल ही में विधेयक पारित करके कुत्तों और बिल्लियों के वध पर रोक लगाई गई है
-- अमेरिका
124. वह देश जिसकी कैबिनेट ने हिन्दू मंदिरों में बलि दिए जाने पर रोक लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है
-- श्रीलंका
125. रूस, चीन और मंगोलिया के सैनिकों ने साथ मिलकर किस नाम से विश्व का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया है
-- वोस्तोक
126. हाल ही में भारत का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है
-- जस्टिस रंजन गोगोई
127. दिल्ली में कब से पेट्रोल और सीएनजी से संचालित कारों पर हल्के नीले रंग और डीज़ल से संचालित कारों पर नारंगी रंग के स्टिकर लगे होंगे
-- 2 अक्टूबर
128. किस देश ने  भारत को नशीले पदार्थ के उत्पादन और उनके पारगमन (ट्रांजिट) वाले 21 बड़े देशों की सूची में डाला है
-- अमेरिका
129. किस पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी से संन्यास लेने की घोषणा की है
-- सरदार सिंह
130. किस देश ने अधिकारियों को सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की निगरानी करने का अधिकार दिया है?
-- मिस्र
131. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस मुस्लिम समुदाय के एक कार्यक्रम में शिरकत की
-- दाऊदी बोहरा समुदाय
132. वह राज्य जहां सरकारी उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक कारों के उपयोग का आरंभ किया गया
-- झारखंड
133. केंद्र सरकार द्वारा डेयरी प्रसंस्करण एवं अवसंरचना विकास कोष योजना का क्रियान्वयन 14 राज्यों से बढ़ाकर कितने राज्य में कर दिया गया है
-- 18
134. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में 'विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन' का उद्घाटन किया
-- दिल्ली
135. भारत ने 5 सितंबर 2018 को किस देश के साथ असैनिक परमाणु सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
-- बुल्गारिया
136. भारत और किस देश ने हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र  और वित्तीय कार्यबल जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है
-- अमरीका
137. वह कम्पनी जिसे नौसेना के लिए एलआरएसएएम मिसाइल बनाने का अनुबंध प्राप्त हुआ है
-- बीईएल
138. वह कम्पनी जिसने आईएमटी सुविधा के तहत एटीएम से बिना कार्ड पैसे निकालने की सुविधा की घोषणा की है
-- एयरटेल पेमेंट्स बैंक
139. वह ऐतिहासिक गुरूद्वारा जहां तक कॉरिडोर आरंभ किये जाने का दावा किया गया है
-- करतारपुर साहिब
140. हाल ही में मुख्य आर्थिक सलाहकार चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है
-- बिमल जालान
141. वह देश जिसके साथ भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने हाल ही में गगनयान के लिए समझौता किया
-- फ्रांस
142. भारत और किस देश के बीच 06 सितम्बर 2018 को पहली टू प्लस टू वार्ता हुई
-- अमेरिका
143. किस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के ओडिशा के दो खिलाडिय़ों बीरेंद्र लाकड़ा और अमित रोहिदास को 50-50 लाख रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है
-- ओडिशा
144. हाल ही केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा नये आईआईएम संस्थानों की स्थापना हेतु मंजूरी की गई संख्या है? 
-- सात
145. केंद्र सरकार द्वारा जन-धन योजना में ओवरड्राफ्ट की सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है? 
-- 9,000
146. वह राज्य जिसके राज्यपाल ने हाल ही में विधानसभा भंग कर के चुनाव कराने की सिफारिश मंजूर कर ली है
-- तेलंगाना
147. रामनाथ कोविंद द्वारा आठ दिवसीय यात्रा के दौरान किस देश के साथ असैन्य परमाणु सहयोग सहित 4 और समझौते किये
-- बुल्गारिया
148. भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन ओतार क्षेत्र में किया जायेगा
-- कज़ाखस्तान
149. केंद्र सरकार ने सितंबर 2018 में खादी शिल्पकारों की मजदूरी में कितने प्रतिशत वृद्धि की
-- 36%
150. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु के अनुसार अगले 10-15 वर्षों में भारत द्वारा कितने हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा
-- 100
151. खादी उद्योग के कार्यरत कारीगरों की प्रतिदिन मजदूरी में कितना प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान की
-- 36 प्रतिशत
152. वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा कॉफ़ी उत्पादकों के लिए आरंभ किया गया मोबाइल एप्प है?
-- कॉफ़ी कनेक्ट
153. जापान में हाल ही में आये 25 सालों के सबसे शक्तिशाली तूफ़ान का नाम है
-- जेबी
154. अमेरिकी सरकार ने किन्हें हाल ही में अफगानिस्तान में अपना सलाहकार नियुक्त किया है
-- जल्मे खलीलजाद
155. किस देश ने अफ्रीका में गरीबी उन्मूलन, भूखमरी समाप्त करने, सुरक्षा व उद्योग को सशक्त करने हेतु 60 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है
-- चीन
156. भारत और किस देश ने सिन्धु जल संधि के तहत सिन्धु नदी के बेसिन के दोनों ओर का निरीक्षण करने पर सहमति प्रकट की है
-- पाकिस्तान
157. भारतीय टीम के किस तेज गेंदबाज ने 04 सितम्बर 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की हैं
-- आरपी सिंह
158. अर्जेंटीना में जारी आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति माउरीसियो मैक्री ने कड़े कदम उठाने की घोषणा की है जिसके तहत सरकारी मंत्रालयों की संख्या 19 से घटाकर कितने कर दी गई है
-- 10
159. हाल ही में पाकिस्तान का 13वां राष्ट्रपति चुना गया
-- डॉ. आरिफ अल्वी
160. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मरीजों के अधिकार संबंधी ड्राफ्ट चार्टर में मरीजों को दिए गये अधिकारों की संख्या है
-- 17
 
161. हाल ही में किसे स्टील मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है
-- बिनॉय कुमार
162. वह कौनसी संस्थान है जिसके द्वारा किये गये अध्ययन में देश के कई ब्रांड के नमक में माइक्रोप्लास्टिक पाया गया है
-- आईआईटी बॉम्बे
163. केरल में बाढ़ के बाद किस बीमारी ने सैंकड़ों लोगों को चपेट में लिया है
-- रैट फीवर
164. वह राज्य जहां आयुष्मान भारत का पहला क्लेम किया गया है
-- हरियाणा
165. भारतीय रिजर्व बैंक ने कितनी संख्या से अधिक ब्रांच वाले सभी कमर्शियल बैंकों को आंतरिक ओम्बुड्समैन नियुक्ति करने का निर्देश दिया है
-- 10
166. राष्ट्रुपति रामनाथ कोविंद आठ दिवसीय विदेश यात्रा के लिए रवाना हुए, उन्होंने सबसे पहले किस देश की यात्रा की
-- साइप्रस
167. 18वें एशियाई खेलों की समाप्ति पर पदक तालिका में भारत का स्थान रहा
-- आठवां
168. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार वह शहर जो वर्ष 2030 तक 40 प्रतिशत समुद्र में जलमग्न हो सकता है
-- बैंकॉक
169. विधि आयोग ने सुझाव दिया कि महिलाओं और पुरुषों के लिए शादी की न्यूनतम कानूनी उम्र होनी चाहिए
-- 18 वर्ष
170. वह स्थान जहां अलकनंदा क्रूज़ सेवा का उद्घाटन किया गया
-- वाराणसी
171. पहली बार देश में कुल ओबीसी जाति के लोगो की संख्या की गिनती का प्रस्ताव किस वर्ष की जनगणना में रखा गया है?
-- " 2021 "
172. एशियाई खेल-2022 कहाँ आयोजित किए जाएंगे?
-- चीन
173. देश के छात्र-छात्राओं को ऐतिहासिक विरासत से जोड़ने के लिए किसने एक पोर्टल लांच किया है?
-- सीबीएसई
174. किस देश की संसद ने प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बच्चो के लिए स्कूलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है?
-- फ्रांस
175. 8वें कोलंबो रक्षा संगोष्ठी का आयोजन किस देश में किया गया?
-- श्री लंका
176. 31 अगस्त को एशियन गेम्स 2018 में भारत के विकास कृष्ण ने किस खेल में भारत के लिए ब्रोंज़ मेडल जीता है?
-- मुक्केबाजी
177. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिमस्टेक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए किस देश की दो दिन की यात्रा पर गए है?
-- नेपाल
178. अमेरिका की किस आईटी कंपनी ने भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए नवलेख प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया है?
-- गूगल
179. गूगल के यूट्यूब को टक्कर देने के लिए हाल ही में किस सोशल मीडिया साईट ने नया टूल लांच किया है?
-- फेसबुक
180. भारत और नेपाल सरकार पांच वर्षों की अवधि में बिहार के सीमावर्ती शहर में काठमांडू से किस भारतीय सीमावर्ती शहर तक रेलवे कनेक्शन का विस्तार करने पर सहमत हुई थी?
-- रक्सौल
181. हाल ही में, केंद्र सरकार ने इको-टूरिज्म पॉलिसी का अनावरण किया ?
-- वन और वन्यजीव क्षेत्र
182. केंद्र सरकार के बाद किसने हाल ही में आईडिया और वोडाफोन के विलय को मंजूरी दे दी है?
-- नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल
183. स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के तीसरे संस्करण की शुरुआत किसने की है?
-- प्रकाश जावडेकर
184. उच्च शिक्षा संस्थानों में नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किसने अटल रैंकिंग (एआरआईआईए) को लॉन्च किया है.
-- प्रकाश जावड़ेकर
185. अरुणाचल प्रदेश विधानसभा ने हाल ही में कितने नये जिलों के निर्माण के लिए विधेयक पारित किया है?
-- तीन जिलों

No comments: