Thursday, 29 November 2018

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान

*कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान : 3*
❍ एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
➥ GUI
❍ वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों का जोड़ता हैं?
➥ गेटवे
❍ कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं?
➥ नंबर्स
❍ निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है?
➥ ROM
❍ एक बाइट का कलेक्शन है
➥ आठ बिट्स
❍ CD-ROM किसका उदाहरण है
➥ इनपुट डिवाइस का

❍ कम्पाइलर है
➥ स्त्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक
❍ सबसे पहले कम्प्यूटर की परिकल्पना किसने की
➥ चार्ल्स बैबेज
❍ आधुनिक डिजीटल कंप्यूटरो में किस नंबर सिस्टम का उपयोग होता है
➥ बायनरी नंबर सिस्टम
❍ सबसे पहली कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा कौन सी थी
➥ फोरट्रान
❍ भारत की siलिकन वैली कहा है
➥ बैंगलोर
❍ सिलिकोन चिप में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है
➥ सामान्य मिट्टी
❍ कम्प्यूटर में डाटा की गलती को क्या कहते है
➥ बग
❍ कम्प्यूटर में वर्ड साइज़ नापने की इकाई क्या है
➥ बिट
❍ इन्फोर्मेशन हाइवे किसे कहते है
➥ इन्टरनेट
❍ VSNL की ई-मेल सेवा को क्या कहते है
➥ HRMS-400
❍ राष्ट्र्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की स्थापना कब हुई
➥ 1977
❍ भारत के सुपरकम्प्यूटर 'परम-10000' कब बना
➥ 1980
❍ भारत में सर्वप्रथम वाइरस कहा प्रगट हुआ
➥ चेन्नई
❍ उस वायरस का क्या नाम था
➥ सी-ब्रेन
❍ भारत में साइबराबाद किस शहर को कहते है
➥ हैदराबाद
❍ दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी कौन सी है
➥ माइक्रोसोफ्ट
❍ माइक्रोसोफ्ट की स्थापना किसने की
➥ बिल गेट्स
❍ पहला भारतीय कम्प्यूटर सर्वप्रथम कब लगा
➥ 1955
❍ पहला भारतीय कम्प्यूटर सर्वप्रथम कहा लगा
➥ भारतीय सांखिकीय संस्थान, कोलकाता
❍ एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है
➥ .xls
❍ फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं?
➥ फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए
❍ एक्सेल वर्कबुक संग्रह है
➥ वर्कशीट का
❍ ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं?
➥ प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर
❍ कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं?
➥ डिजाइन से
❍ भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है?
➥ सिद्धार्थ
❍ कंप्यूटर प्रोग्रामों को हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में लिखा जाता है। मानव द्वारा पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के अनुवाद को कहा जाता है
➥ सोर्स कोड
❍ USB
➥ Universal Serial Bus
❍ वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है?
➥ रैम
❍ जावा उदाहरण है
➥ उच्चस्तरीय भाषा (लैंग्वेज)
❍ वह हार्डवेयर डिवाइस जिस आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, वह है
➥ सीपीयू
❍ वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
➥ डॉक्युमेंट्स
❍ ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है
➥ वायरलेस
❍ मेन्यू भाग होते हैं
➥ स्टेट्रस बार का
❍ वह चीज, जो निर्देशों को सरलता से समझ गई है, कहलाती है
➥ यूजर फ्रेंडली
❍ वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढ़ने में उपयोगकर्ता की मदद करते हैं, कहलाते हैं
➥ सर्च इंजन
❍ वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशिष्ट शब्द या मुहावरे को ढूंढ़ने के लिए सबसे सरल और त्वरित तरीका है
➥ फाइंड कमांड का उपयोग करना
❍ इंटरनेट पर सर्वर से कंप्यूटर द्वारा सूचना प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया को कहते हैं
➥ डाउनलोडिंग
❍ ब्रोशर, पोस्टर और न्यूजलैटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा उपयोगी है?
➥ डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर
❍ चैट क्या है?
➥ टाइप की हुई बातचीत जो कंप्यूटर पर घटित होती है
❍ अरिथमेटिक ऑपरेशन
➥ में जमा, घटाना, गुणा और भाग शामिल है।
❍ स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है?
➥ पावरप्वाइंट
❍ जंक ई-मेल का अन्य नाम है?
➥ स्पैम
❍ वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं, कहलाती हैं
➥ आइकॉन्स
❍ अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं
➥ सुपर कंप्यूटर्स

No comments: