Monday, 3 September 2018

Current affairs daily dose 3rd September

Current affairs daily dose
3rd September
1.दिल्ली मोवेलो साइक्लोथॉन का आयोजन इस आयोग ने किया ---नीति आयोग
2. भारत और नेपाल सरकार पांच वर्षों की अवधि में बिहार के सीमावर्ती शहर में काठमांडू से भारतीय सीमावर्ती शहर ___ तक रेलवे कनेक्शन का विस्तार करने पर सहमत हुई --रक्सौल
3.हाल ही में, केंद्र सरकार ने वन और वन्यजीव क्षेत्र में इस पालिसी का अनावरण किया ---इको-टूरिज्म पॉलिसी
4. 6वां पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन और 15वीं भारत-एशियान आर्थिक मंत्रियों की बैठक इस देश में आयोजित हुई ---सिंगापुर
5. KAKADU-2018 अभ्यास का आयोजन यहाँ किया जाएगा ---ऑस्ट्रेलिया
6. SBI ने बेंचमार्क उधार दर को इतने प्रतिशत तक बढ़ाया --- 0.2%
7. एसबीआई के अध्यक्ष हैं - रजनीश कुमार
8. एशियाई खेल-2018 के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक ये होंगे ---रानी रामपाल
9. भारत ने एशियाई खेल-2018 में कुल इतने पदक अपने नाम किए ---69
10. इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) का नए अध्यक्ष ये हैं ---सुनील मेहता
11.केंद्रीय मंत्री ने उच्च शिक्षा में नवाचार और अनुसंधान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अटल रैंकिंग ऑफ़ इंस्टीट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट (ARIIA) की शुरुआत की घोषणा की ----प्रकाश जावड़ेकर
12. KAKADU 2018 अभ्यास की शुरुआत इस वर्ष हुई ---1993
13. वर्तमान में आसियान अध्यक्ष देश का नाम है ---सिंगापुर

No comments: