*🌞🗞हरियाणा की विशेष प्रभात खबरें-एक नजर🌞*
*11 सितंबर, 2018 मंगलवार*
★पंचकूला-चंडीगढ़ सीमा पर प्रदर्शन कर रहे हरियाणा के कर्मचारियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
★पंचकूला-सीएम मनोहर लाल ने दिवंगत इनेलो हरिचंद मिड्ढा विधायक की सभी मांगें मानी, जींद उपचुनाव की भूमिका तैयार
★चंडीगढ़-गर्मागर्म बहस के साथ 20 मिनट लेट शुरू सदन, खेल मंत्री ने मेडल जीतने वालों पर की सौगात की बरसात
★चंडीगढ़-जीन्द के पिल्लू खेड़ा में राजकीय महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव विचाराधीन:मंत्री ओम प्रकाश धनखड़
★चरखी दादरी-बंजर होने की कगार पर चरखी दादरी के 13 गांवों की जमीन, हजारों एकड़ जमीन पर जलभराव होने से खरीफ की फसल पर संकट के बादल छाए
★अंबाला-कॉन्ट्रैक्ट MPHW कर्मचारियों पर सरकार सख्त, 135 में से 66 कर्मचारी टर्मिनेट
★पलवल-ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अभिषेक वर्मा का पलवल पहुंचने पर किया सम्मान, कहा- मेडल जीतने के होना चाहिए जज्बा
★पंचकूला-सोमवार को भी हनीप्रीत पर तय नहीं हो पाए आरोप, 21 सितंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई
★चंडीगढ़-रोडवेज कर्मचारियों ने मनाया 'काला दिवस', कहा-हम पाकिस्तानी नहीं कि एस्मा लगाया जाए
★चंडीगढ़-दूर-दूर रहने वाले दो कांग्रेसी दिग्गज किरण चौधरी और पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक साथ दिखे, महंगाई के विरोध में खच्चर गाड़ी से पहुंचे विधानसभा
★महेंद्रगढ़-अब नहीं पीना पड़ेगा सिंथेटिक दूध का जहर, हरियाणा सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन जिसके तहत पशु चिकित्सकों को दूध के सैंपल भरने का अधिकार दिया गया
★गुरुग्राम-ATM की सुरक्षा की बैंक मैनेजर को दी गई जिम्मेदारीI इसके तहत बैंक मैनेजर्स को एटीएम सुरक्षा का निरीक्षण करने के लिए कहा गया है. साथ ही उन्हें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि एटीएम में सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षाकर्मी हैं या नहीं
★चंडीगढ़-हरियाणवी स्टाइल में मनेगा PM मोदी का जन्मदिन(17 सितंबर), स्टेट लेवल पर होगा रागणी कॉम्पिटिशन
★चंडीगढ़ःदिव्यांग कर्मचारियों ने चंडीगढ़ प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- दो जून की रोटी हुई मुश्किल
★सिरसा:हरियाणा में कांग्रेस के 'भारत बंद' का मिला-जुला असर, कार्यकर्ताओं के जाते ही खुली दुकानें
★पंचकूला-महंगाई के मुद्दे पर किरण चौधरी का सरकार पर कटाक्ष, बोलीं- बीजेपी ने आम लोगों के जेब पर डाला डाका
★रोहतक:आरक्षण पर बीजेपी के जाट नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह को ही है संदेह, कहा- रिजर्वेशन के लिए नई संवैधानिक लड़ाई लड़े जाट समाज
★चंडीगढ़-हरियाणा में बीईओ से प्रमोट हुए 58 डिप्टी डीईओ को मिली पोस्टिंग
★कुरुक्षेत्र-पिहोवा में जनक्रांति रैली के मंच पर हुड्डा के समर्थन में रैली के आयोजक पूर्व वित्तमंत्री हरमोहिंद्र सिंह चट्ठा व प्रदेश सचिव मंदीप सिंह चट्ठा जैसे दिग्गज हुए एकजुट
★रोहतक में जीएसटी कार्यालय में सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर एंटी-इवेशन के सुपरिटेंडेंट को 7 लाख की रिश्वत लेेेतेे हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया
★झज्जर-केरल के लोगों को राहत एवं पुनर्वास के लिए आपसी सहयोग से 20 लाख रुपये की नई किश्त के साथ झज्जर की मदद राशि पहुंची 81 लाख पार
★हिसार-फ्यूचर मेकर केस : न्यूज चैनल खोलने की थी प्लानिंग, नेपाल में भी फैलाना था नेटवर्क
★पंचकूला-सदन में कर्मचारियों के मुद्दे पर चर्चा की इनेलो ने उठाई मांग, परिवहन मंत्री बोले- नहीं कर रहे रोडवेज का निजीकरण
★चंडीगढ़-आगामी खरीद सीजन में सरकारी एजेंसियां खरीदेंगी पूरा बाजरा : कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़
★पंचकूला-अक्टूबर में होंगी एएनएम और जीएनएम की परीक्षाएं, विधानसभा में बोले स्वास्थ्य मंत्री विज
★चण्डीगढ़-फिर पेट्रोल डीजल हुआ महंगा, पेट्रोल के 23 पैसे डीजल 22 पैसे बढ़े दाम
*सौजन्य:-हर खबर ग्रुप*
No comments:
Post a Comment