डॉलर अंडरवियर नहीं अमरीकी डॉलर महंगा हुआ है, 72.55रु का हो गया है
अभी तक जितने अर्थशास्त्री ने भविष्यवाणी की थी उनमे से केवल एक बाबा की भविष्यवाणी ही गलत हुई है जिन्होंने 2013-14 में कहा था कि मोदी सरकार के आने से 1$= 40₹ हो जाएगा।
आजकल तो वो बाबा लोग भी कहीं दिखाई नही दे रहे हैं जो कभी आपदा,चुनाव या क्रिकेट में भारत के जीत के लिए लाइव हवन करते दिखाई दे जाते थे।
आज 12 बज कर 03 मिनट पर डॉलर ने भारतीय रुपये को फिर धक्का दिया है। इस समय पर रुपये का भाव ऐतिहासिक रूप से नीचे चला गया। एक डॉलर 72 रुपये 55 पैसे का हो गया। वाकई अब श्री श्री रविशंकर से कहना होगा कि वे आएं और कुछ भभूत-वभूत छिड़कें ताकि डॉलर का नशा उतर जाएं। ध्यान रहे कि यहां एक डॉलर अमरीकी मुद्रा है और एक डॉलर गंजी अंडरवियर का भारतीय ब्रांड। इस डॉलर को कुछ नहीं होना चाहिए।
रामदेव के अनुसार मोदी जी के आने पर पेट्रोल 35 रुपया लीटर होने वाला था। महाराष्ट्र के एक शहर में पेट्रोल 89.97 रुपया लीटर हो गया है। डीज़ल 77.92 रुपया लीटर हो गया है। जनवरी से लेकर अब तक पेट्रोल 10 रुपया महंगा हो चुका है। बढ़ती कीमतों के बीच अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी 50 साल तक सत्ता में रहेगी। यह बात कहते हुए स्पष्ट किया है कि अहंकार में नहीं कह रहे बल्कि काम के दम पर 50 साल सत्ता में रहेंगे।
कमबख़्त अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों ने किस जनम का बदला निकाला है, पता नहीं। प्रधानमंत्री ने ठीक कहा है कि विपक्ष फेल हो गया है। इसका मतलब तो यही हुआ कि सरकार पास ही पास है।
आप चिन्ता न करें। कई हज़ार घोटाला का आज तक पता नहीं चला। बीच बीच में छापे की ही खबर आती है काम की नहीं। कौन कौन बच गया इस सवाल को छोड़ कर सभी हिन्दू एक रहें। मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू एक नहीं होते हैं। शेर अकेला होता है तो कुत्ते भेड़िये हमला कर देते हैं। नौकरी नहीं मिली तो कोई नहीं। लेकिन 89 रुपये लीटर तेल भराकर उफ्फ तक न करने वाले हिन्दुओं का ऐसा अनादर होगा उम्मीद नहीं थी। वे चुप ही तो हैं। उनके चुप रहने के बाद भी भागवत कह रहे हैं कि कुत्ते भेड़िए शेर पर हमला करने वाले हैं। जबकि सारे लोग चुपचाप शेर के पीछे खड़े हैं ताकि उन्हें कोई कुत्ता भेड़िया न कहें। वैसे मैं समझ नहीं सका कि वे एक होने के लिए किसे कह रहे हैं। शेर को एक होने के लिए कह रहे हैं या कुत्ते भेड़ियों को एक होने के लिए कह रहे हैं।
इस पर सवाल सम्भल कर करिये क्योंकि आजकल सच पर सवाल उठाने वाले लोग देशद्रोही माने जाते हैं कुछ लोग मुझे भी कमेंट्स करके पाकिस्तान चले जाने को कहेंगे। ज़्यादा टेंशन न लें। जो कहा गया है उसे समझें। विचार करें। उम्मीद है आप समझ गए हैं ।
No comments:
Post a Comment