Thursday, 16 August 2018

Important

अब google पर केवल allsarkariexam ही सर्च करें |
# Important
प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत चार सदस्यों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया?
- अनुच्छेद 80 (1)
संबंधित तथ्य
14 जुलाई, 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 (1)(a) द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रधानमंत्री की सलाह से चार सदस्यों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया।
ये चार सदस्य निम्न हैं-
(i) सोनल मानसिंह-प्रसिद्ध भरतनाट्यम एवं ओडिशी नृत्यांगना।
(ii) रघुनाथ मोहपात्र-वह पत्थर पर नक्काशी से जुड़े अंतरराष्ट्रीय शख्सित हैं। उन्होंने पारंपरिक वास्तु शिल्पों एवं प्राचीन स्मारकों के परिरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
(iii) राकेश सिन्हा-प्रतिष्ठित एवं विख्यात लेखक एवं नई दिल्ली स्थित थिंक टैंक ‘इंडिया पॉलिसी फाउंडेशन’ के संस्थापक एवं मानक निदेशक हैं। इसके अलावा वह भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के सदस्य भी हैं।
(vi) राम शकल-वह एक किसान नेता हैं तथा तीन बार उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
ज्ञातव्य है कि राष्ट्रपति साहित्य, विज्ञान, कला और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए 12 व्यक्तियों को राज्यसभा में मनोनीत करता है।

No comments: