Tuesday, 21 August 2018

Current Affairs 21 Aug 2018

Current Affairs 21 Aug 2018
राष्ट्रीय:-

◆ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस देश में 'पाणिनि भाषा प्रयोगशाला' का उद्घाटन किया -मॉरीशस

◆ स्वदेशी डिजाइन और विकसित बम 'स्मार्ट एंटी एयरफील्ड हथियार' (एसएएडब्ल्यू) का इस राज्य में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया -राजस्थान

◆ भारतीय सेना और इस देश की सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री-2018, 6 से 19 अगस्त 2018 को आयोजित किया गया -थाईलैंड

◆ 8 फरवरी 2019 से शहरों में इतने बजे के बाद से एटीएम में नकद नहीं भरे जाएंगे -9 बजे

अंतर्राष्ट्रीय:-

◆ अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति अशरफ ग़नी ने ईद-उल-अज़हा के मौके पर इस देश के साथ तीन महीने के अस्थाई संघर्ष विराम की घोषणा की तालिबान -तालिबान

◆ हाल ही में, इक्वाडोर ने इस देश से प्रवासियों को प्रतिबंधित करने के अपने नियमों को कड़ा कर दिया -वेनेजुएला

खेल:-

◆ भारतीय रेसलर ने 18वें एशियाई खेलों में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलवाया -बजरंग पूनिया

◆ नोवाक जोकोविच ने इस खिलाड़ी को हराकर पहली बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन चैंपियनशिप जीती -रोजर फेडरर

◆ सभी ‘’9 ATP मास्टर 1000’’ खिताब जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी का नाम है -नोवाक जोकोविच

◆ हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने संन्यास की घोषणा कर दी -मिशेल जॉनसन

व्यक्ति विशेष:-

◆ इंफोसिस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया -एमडी रंगनाथ

◆ सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार इस मेजर के सम्मान को बहाल किया गया है -कुंवर अंबरेश्वर सिंह

◆ प्रतिष्ठित डब्ल्यूएचओ वर्ल्ड नो तंबाकू दिवस 2018 पुरस्कार इन्होंने प्राप्त किया -एस. के. अरोड़ा

सामान्य ज्ञान:-

◆ ऑपरेशन ब्लू स्टार के समय भारत के प्रधानमंत्री थे -इंदिरा गांधी

◆ नाबार्ड स्थापना इस दिन की गयी थी -12 जुलाई, 1982

No comments: